Bihar Sarkari Yojna Hindi

बिहार प्रवासी रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2020

Bihar Pravasi Registration Form 2020: नमस्कार दोस्तों, यदि आप भी कोरोना लॉकडाउन के चलते किसी दुसरे राज्य में फसे हुए हैं तो घर आने के लिए बिहार प्रवासी पंजीकरण रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं. यहाँ पर इससे जुडी हर जानकारी अपडेट कर दी गयी है. सभी प्रवासी मजदूरों को अभी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में वे वापस अपने घर बिहार आना चाहते हैं. तो इसके लिए जरुरी है कि बिहार प्रवासी पंजीकरण रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें ताकि राज्य सरकार को आपके बारे में पता चले और आपको ट्रेन की मदद से वापस अपने घर लाया जायेगा. तो इस आर्टिकल में आप सभी के साथ Bihar Pravasi Majdoor Registration Online Form 2020 की पूरी जानकारी शेयर की जा रही है. Bihar Pravasi Panjikran फॉर्म भरने की जानकारी निचे शेयर की गयी है और हेल्पलाइन नंबर भी शेयर किया गया है.

बिहार सरकार ने प्रवासी श्रमिकों के लिए प्रवासी यात्रा पंजिकरन योजना शुरू की है. CM नीतीश कुमार ने COVID-19 (कोरोनावायरस) महामारी के कारण अन्य राज्यों में फंसे लोगों की वापसी के लिए बिहार प्रवासी श्रमिक ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म योजना शुरू की है. तो आप भी Bihar Migrant Workers Registration करवा के वापस लौट सकते हैं.

Bihar Pravasi Majdoor Registration Online Form 2020

उच्च प्राधिकारीबिहार सरकार
योजनाPravasi Yatra Panjikaran
घोषित योजनाCM Nitish Kumar
उद्देश्यअन्य राज्यों में फंसे बिहार के लोगों की वापसी
लाभघर वापस आने में मदद करें
पंजीकरण मोडCall के द्वारा
अनुच्छेद श्रेणीबिहार प्रवासी श्रमिक पंजीकरण
सरकारी वेबसाइटlabour.bih.nic.in

हॉल ही में बिहार सरकार के द्वारा सभी राज्यों के लिए अलग अलग वेबसाइट शेयर किया गया है जहाँ पर Bihar Migrant Labourers Online Registration हो रहा है. तो निचे दिए गए साईट पर विजिट करने और आप अभी जिस भी राज्य में हैं उस राज्य के लिंक पर विजिट करके इसका रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर दें.

बिहार प्रवासी पंजीकरण रजिस्ट्रेशन फॉर्म कैसे भरे?

आपको ये भी बता दें की बिहार सरकार ने मजदूरों को वापस लाने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किये हैं. जिन्हें कांटेक्ट किया जा सकता है किसी प्रकार की सहायता के लिए. सभी नोडल ऑफिसर का कांटेक्ट नंबर निचे के ऑफिसियल नोटिस में शेयर किया गया है.

Bihar Pravasi Registration Link

राज्य का नामवेबसाइट लिंक
दिल्लीजल्द ही जारी किया जायेगा
आंध्र प्रदेशजल्द ही जारी किया जायेगा
हरियाणायहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
उत्तर प्रदेशयहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
बिहारयहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
केरलायहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
राजस्थानयहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
चंडीगढ़यहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
अरुणाचल प्रदेशयहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
ओडिशायहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
उत्तराखंडयहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
हिमाचल प्रदेशयहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
वेस्ट बंगालयहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
असमयहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
छत्तीसगढ़यहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
गुजरातयहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
गोवायहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
झारखण्डयहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
कर्नाटकयहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
मध्यप्रदेशयहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
महाराष्ट्रयहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
मणिपुर1800-345-3818 & यहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
मिजोरमजल्द जारी किया जायेगा
पंजाबयहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
तेलंगानायहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
तमिलनाडूयहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
जम्मू और कश्मीरमजदुर – यहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
छात्र – यहाँ से रजिस्ट्रेशन करें

सम्बंधित आर्टिकल की लिस्ट

Leave a Comment