Uncategorized

1 जून से चलने वाली 200 ट्रेनों की लिस्ट | प्रवासी मजदुर को घर जाने का मौका (IRCTC)

200 Train List Running from 1st June, Book Online Ticket: नमस्कार दोस्तों, कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते केंद्र सरकार ने करीब 2 महीने से लॉकडाउन लगाया था और अब कुछ दिन पहले से प्रवासी मजदूरों को ट्रेन के जरिये वापस लाया जा रहा है. इसके श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा था लेकिन अभी भी बहुत सारे लोग अपने घर आना चाहते है. ऐसे में इंडियन रेले २०० और ट्रेन चलाने जा रही है १ जून से जिसके लिए ऑनलाइन टिकेट बुक किया जाना है. इसकी शुरुआत 21 मई से हो चुकी है और २२ मई से कुछ ट्रेन टिकेट काउंटर भी खोल दिए गए हैं.

आपको बता दें की अभी तक सिर्फ एसी और श्रमिक स्पेशल ट्रेनें ही चलाई गई थी, लेकिन अब 1 जून से 200 और भी ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. इसके लिए यात्रिं को खुद टिकेट बुक करना होगा. सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें इसमें एसी और नॉन एसी दोनों तरह के कोच मौजूद रहेंगे जिससे गरीब लोग भी ट्रेन से यात्रा कर सकते हैं.

प्रवासी मजदुर घर जाने के लिए ट्रेन की लिस्ट

सरकार ने COVID-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन चरण 4 के तहत प्रदान की जा रही छूट के हिस्से के रूप में एक जून से ट्रेन सेवाओं को फिर से शुरू करने की अनुमति दी है. और इसी का परिणाम है कि २०० ट्रेन चलाया जा रहा है. जो प्रवासियों को उनके घरों तक पहुंचने में मदद करने के लिए चलाई जा रही हैं. यात्री जो टिकट बुक करना चाहते हैं, वे केवल आईआरसीटीसी वेबसाइट या मोबाइल एप्लिकेशन से ही कर सकते हैं. लॉकडाउन के बीच टिकटों की बुकिंग 21 मई (गुरुवार) को सुबह 10 बजे से शुरू शुरू हो चुकी है और बहुत सारे यात्री टिकेट बुक भी कर चुके हैं.

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) और गृह मंत्रालय (MHA) के परामर्श से रेल मंत्रालय (MoR) ने अपने निर्णय की घोषणा की है जिससे प्रवासी लोगों में थोड़ी ख़ुशी जरुर आई है क्योंकि सभी जल्द से जल्द अपने घर लौटना चाहते हैं. यही कारन है की निचे ट्रेन की पूरी लिस्ट शेयर की गयी है ताकि आप भी अपना टिकेट बुक करके अपने घर लौट सकें.

तो ज्यादातर लोग नयी दिल्ली से पाने घर लौटना चाहते हैं ऐसे में निचे दिल्ली से चलने वाले ट्रेन की संख्या बताई जा रही है.

दिल्ली से चलने वाली ट्रेन की संख्या

  • नई दिल्ली से कुल- 17
  • नई दिल्ली से गुजरने वाली कुल- 3
  • पुरानी दिल्ली (DLI) से कुल- 2
  • पुरानी दिल्ली (DLI) से गुजरने वाली कुल- 2
  • दिल्ली सराय रोहिल्ला से जाने वाली कुल- 1
  • हजरत निजामुद्दीन से जाने वाली कुल- 9
  • हजरत निजामुद्दीन से गुजरने वाली कुल- 1
  • आनंद विहार से जाने वाली कुल- 5

अब निचे आप सभी को पुरे ट्रेन की लिस्ट दी जा रही है जो किस स्टेशन से की स्टेशन तक जाएगी उसके बारे में बताया गया है.

1 जून से भारतीय रेलवे द्वारा शुरू की गयी ट्रेन की लिस्ट

गाड़ी संख्यासेसेवाट्रेन का नाम
01016/15गोरखपुरलोकमान्यतिलक (टी)कुशीनगर एक्सप्रेस
01019/20मुंबई CSTभुवनेश्वरकोणार्क एक्सप्रेस
01061/62लोकमान्यतिलक (टी)दरभंगादरभंगा एक्सप्रेस
01071/72लोकमान्यतिलक (टी)वाराणसीकामयानी एक्सप्रेस
01093/94मुंबई CSTवाराणसीमहानगरी एक्सप्रेस
01139/40मुंबई CSTगदगएक्सप्रेस
01301/02मुंबई CSTKsr बेंगलुरुउदयन एक्सप्रेस
02156/55एच। निजामुद्दीनहबीबगंजभोपाल एक्सप्रेस
02230/29नई दिल्लीलखनऊ जंक्शनलखनऊ मेल
02296/95दानापुरKsr बेंगलुरुसंघमित्रा एक्सप्रेस
02377/78सियालदहन्यू अलीपुरद्वारपदातिक एक्सप्रेस
02392/91नई दिल्लीराजगीरश्रमजीवी एक्सप्रेस
02394/93नई दिल्लीराजेंद्र नगरसम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस
02418/17नई दिल्लीप्रयागराजप्रागराज अवसान
02420/19नई दिल्लीलखनऊगोमती एक्सप्रेस
02407/08अमृतसरन्यू जलपाईगुड़ीकरम्भभूमि एक्सप्रेस
02357/58अमृतसरकोलकाताएक्सप्रेस
02452/51नई दिल्लीकानपुरश्रम शक्ति एक्सप्रेस
02463/64जोधपुरदिल्ली एस रोहिल्लासंप्रदाय क्रांति
02477/78जयपुरजोधपुरएक्सप्रेस
02479/80बांद्रा (T)जोधपुरसूर्यनगरी एक्सप्रेस
02533/34लखनऊ जंक्शनमुंबई CSTपुष्पक एक्सप्रेस
02555/56हिसारगोरखपुरगोरखधाम एक्सप्रेस
02560/59नई दिल्लीManduadihशिवगंगा एक्सप्रेस
02618/17एच। निजामुद्दीनएर्नाकुलममंगला एक्सप्रेस
04009/10आनंद विहारचंपारणसत्याग्रह एक्सप्रेस
02629/30नई दिल्लीयशवंतपुरकर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
02701/02मुंबई CSTहैदराबादहुसैन सागर एक्सप्रेस
02703/04हावड़ासिकंदराबादफलकनुमा एक्सप्रेस
02715/16एचएस नांदेड़अमृतसरसचखंड एक्सप्रेस
02724/23नई दिल्लीहैदराबादतेलंगाना एक्सप्रेस
02792/91दानापुरसिकंदराबादएक्सप्रेस
02801/02पुरीनई दिल्लीपुरुषोत्तम एक्सप्रेस
02810/09हावड़ामुंबई CSTHWH-मुंबई मेल
02833/34अहमदाबादहावड़ाएक्सप्रेस
02904/03अमृतसरमुंबई सेंट्रलस्वर्ण मंदिर मेल
02916/15दिल्लीअहमदाबादआश्रम एक्सप्रेस
02926/25अमृतसरबांद्रा (T)पस्चिम एक्सप्रेस
02933/34मुंबई सेंट्रलअहमदाबादकर्णावती एक्सप्रेस
02963/64एच। निजामुद्दीनउदयपुर शहरमेवाड़ एक्सप्रेस
08183/84टाटानगरदानापुरएक्सप्रेस
05484/83दिल्लीअलीपुरद्वारमहानंदा एक्सप्रेस
06345/46मुंबई (LTT)तिरुवनंतपुरम सेंट्रलनेत्रवती एक्सप्रेस
02805/06विशाखापत्तनमनई दिल्लीएपी एक्सप्रेस
02182/81एच। निजामुद्दीनजबलपुरएक्सप्रेस
02418/17नई दिल्लीवाराणसीमहामना एक्सप्रेस
02955/56मुंबई सेंट्रलजयपुरएक्सप्रेस
07201/02गुंटूरसिकंदराबादगोलकुंडा एक्सप्रेस
02793/94तिरुपतिनिजामाबादरायलसीमा एक्सप्रेस
09165/66अहमदाबाददरभंगासाबरमती एक्सप्रेस
09167/68अहमदाबादवाराणसीसाबरमती एक्सप्रेस
09045/46सूरतछपराताप्ती गंगा एक्सप्रेस
03201/02पटनालोकमान्यतिलक (टी)एक्सप्रेस
02553/54सहरसानई दिल्लीवैशाली एक्सप्रेस
02307/08हावड़ाJodhpu / बीकानेरएक्सप्रेस
02381/82हावड़ानई दिल्लीपूर्वा एक्सप्रेस
02303/04हावड़ानई दिल्लीपूर्वा एक्सप्रेस
02141/42लोकमान्यतिलक (टी)पाटलिपुत्रएक्सप्रेस
02557/58मुजफ्फरपुरआनंद विहारसप्त क्रांति एक्सप्रेस
05273/74रक्सौलआनंद विहारसत्याग्रह एक्सप्रेस
02419/20आनंद विहारगाजीपुरसुहेलदेव एक्सप्रेस
02433/34आनंद विहारगाजीपुरएक्सप्रेस
09041/42बांद्रा (T)गाजीपुरएक्सप्रेस
04673/74अमृतसरजयनगरशहीद एक्सप्रेस
04649/50अमृतसरजयनगरसरयू यमुना एक्सप्रेस
02541/42गोरखपुरलोकमान्यतिलक (टी)एक्सप्रेस
05955/56डिब्रूगढ़दिल्लीब्रह्मपुत्र मेल
02149/50पुणेदानापुरएक्सप्रेस
02947/48अहमदाबादपटनाअजीमाबाद एक्सप्रेस
05645/46लोकमान्यतिलक (टी)गुवाहाटीएक्सप्रेस
02727/28हैदराबादविशाखापत्तनमगोदावरी एक्सप्रेस
09083/84अहमदाबादमुजफ्फरपुर वाया सूरत
दुरंतो ट्रेन में NON AC कोच हैं
02245/12246हावड़ा (1050)यसवंतपुर (1600)
02201/22202सियालदाह (2000)पुरी (0435)
02213/22214शालीमार (2200)पटना (0640)
02283/12284एर्नाकुलम (2325)निज़ामुद्दीन (1940)
02285/12286सिकंदराबाद (1310)निज़ामुद्दीन (1035)
जनशताब्दी ट्रेनें
02073/74हावड़ा जंक्शन (1325)भुवनेश्वर (2020)
02023/24हावड़ा जंक्शन (1405)पटना जंक्शन (2245)
02365/66पटना (0600)रांची (1355)
02091/92देहरादून (1545)काठगोदाम (2335)
02067/68गुवाहाटी (0630)जोरहाट टाउन (1320)
02053/54हरिद्वार (1445)अमृतसर (2205)
02055/56नई दिल्ली (1520)देहरादून (2110)
02057/58नई दिल्ली (1435)ऊना हिमाचल (2210)
02065/66अजमेर (0540)दिल्ली सराय रोहिल्ला (1135)
02069/70रायगढ़ (0620)गोंदिया (1325)
02021/22हावड़ा (0620)बार्बिल (1305)
02075/76कालीकट (1345)त्रिवेंद्रम (2135)
02081/82कन्नूर (0450)त्रिवेंद्रम (1425)
02079/80बेंगलुरु (0600)हुबली (1345)
02089/90यशवंतपुर (1730)शिवमोगा टाउन (2155)
02059/60कोटा (0555)निज़ामुद्दीन (1230)
02061/62हबीबगंज (1740)जबलपुर (2255)
09037/38बांद्रा (टी)गोरखपुरअवध एक्सप्रेस
09039/40बांद्रा (टी)मुजफ्फरपुरअवध एक्सप्रेस
02565/66दरभंगानई दिल्लीबिहार संपर्क क्रांति
02917/18अहमदाबादनिजामुद्दीनगुजरात संपर्क क्रांति
02779/80वास्को डिगामानिजामुद्दीनगोवा एक्सप्रेस

तो इस प्रकार आपने पुरे ट्रेन की लिस्ट चेक कर ली आप इसे अपने स्टेशन तक की जानकारी के लिए irctc के साईट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं या फिर इसके मोबिएल एप्प को डाउनलोड कर सकते हैं.

ऐसे में बिहार आने वाले प्रवासी की संख्या काफी ज्यादा है तो उन ट्रेन की लिस्ट भी दी जा रही है जो बिहार से खुलने वाली है या बिहार को आने वाली है.

1 जून से बिहार से चलने वाली ट्रेनों की सूची

  • 1061/62-लोकमान्य तिलक-दरभंगा- दरभंगा एक्सप्रेस
  • 2394/93 नई दिल्ली-पटना- संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस
  • 8183/84 टाटा-दानापुर- टाटा एक्सप्रेस
  • 9165/66 अहमदाबाद-दरभंगा- साबरमती एक्सप्रेस
  • 9045/46 सूरत-छपरा- ताप्ती गंगा एक्सप्रेस
  • 2365/66 पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस
  • 9083/84 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
  • 2553/54 दिल्ली-सहरसा- वैशाली एक्सप्रेस
  • 2392/91 नई दिल्ली-राजगीर – श्रमजीवी एक्सप्रेस
  • 2023/24 पटना-हावड़ा-जनशताब्दी एक्सप्रेस
  • 2141/42 लोकमान्य तिलक-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
  • 2557/58 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार- सप्तक्रांति एक्सप्रेस
  • 5273/74 रक्सौल-दिल्ली– सत्याग्रह एक्सप्रेस
  • 4673/74 अमृतसर-जयनगर- शहीद एक्सप्रेस
  • 4649/50 अमृतसर-जयनगर सरयू जमुना एक्सप्रेस
  • 3201/02 पटना-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस
  • 2149/50 पूणे-पटना एक्सप्रेस
  • 2947/48 अहमदाबाद-पटना- अजीमाबाद एक्सप्रेस
  • 2213/14 पटना-शालीमार दुरंतो एक्सप्रेस
  • 2565/66 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस

तो इस प्रकार आप इन ट्रेनों की ऑनलाइन बुकिंग करके अपने घर लौट सकते हैं. आपको बता दें की कुछ चुनिन्दा स्टेशन के टिकेट काउंटर को भी खोल दिया गया है टिकेट बुक करने के लिए और इसके अलावे रेलवे एजेंट भी टिकेट बुक कर सकते हैं.

Leave a Comment