Bina Gurantee 3 Lakh Ka Loan Kisan Ke Liye: नमस्कार दोस्तों, मोदी सरकार के द्वारा किसान भाइयों के लिए एक बहुत बड़ी पहल की गयी है और इसके अनुसार बिना गारंटी के 3 लाख तक का लोन किसान भाई ले सकते हैं. इसके बारे में पूरी जानकारी यहाँ पर दी जा रही है.
जी हाँ, मोदी सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड पर (Kisan Credit Card) बिना गारंटी लोन देने की सीमा बढ़ाकर 3 लाख रुपये कर दिया है जो सभी किसान भाई के लिए महत्वपूर्ण हैं. वे अब अपने खेती के लिए ३ लाख तक का लोन ले सकते हैं Kisan Credit Card के द्वारा. आपको बता दें की पहले इसकी लिमिट 1.60 लाख रुपए ही था जिसे अब बढ़ा दिया गया है.
आपको यहाँ पर ये भी बता दें की ये सुविधा सभी किसान भाई को नहीं मिलेगा. जिन किसानों का दूध सीधे तौर पर मिल्क यूनियनों द्वारा खरीदा जाता है उन्हें ही यह सुविधा दी गयी है. इससे दुग्ध संघों से जुड़े डेयरी किसानों (Dairy farmers) के लिए सस्ते दर पर पैसे की उपलब्धता होगी और बैंकों को कर्ज चुकता होने का आश्वासन भी मिलेगा.
आपको बता दें की देश में 1.7 करोड़ किसान ऐसे हैं जो 230 मिल्क यूनियनों के साथ जुड़े हैं. इनमे से सभी किसान इस बढे हुए क्रेडिट का लाभ उठा सकता है. एनी किसानो के लिए यह व्यवस्था 1.60 लाख तक ही सीमित रहेगी.
जानकारी दे दें की अभी देश में 7 करोड़ किसानों के पास ही किसान क्रेडिट कार्ड है जबकि कुल किसान परिवारों की संख्या 14.5 करोड़ के करीब है. सरकार बिना गारंटी लोन इसलिए दे रही है ताकि वे साहूकारों के चंगुल में न फंसे.
इसके साथ ही केंद्र सरकार ने सभी बैंकों को आदेश दिया है की किसान द्वारा आवेदन करने के बाद १५ दिनों के अन्दर केसीसी यानि किसान क्रेडिट कार्ड निर्गत करें. बैंकिंग सिस्टम किसानों को कर्ज देने से कतराता रहा है, ऐसे में ये आदेश किसानो को कुछ राहत दे सकता है.
MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 :- Hello Friends, Bhavnagar University B.Sc Sem 2 Result…
UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 :- Hello Friends, Rajasthan University (UNIRAJ) ne BA 2nd…
VKSU UG Admission 5th Merit List 2023 :- नमस्कार दोस्तों, बिहार की वीर कुंवर सिंह…
Puducherry Police Admit Card 2023:- Hello Friends, Puducherry Police ne Constable, Radio Technician & Deck…
जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन फॉर्म 2023 :- नमस्कार दोस्तों, यदि आप अपना खुद…
VKSU UG Admission 1st Merit List 2023:- नमस्कार दोस्तों, जिन छात्रों ने वीर कुंवर सिंह…