Sarkari Jobs

SBI Apprentice Recruitment 2020: SBI बैंक में निकली बम्पर भर्ती, ऐसे भरें आवेदन फॉर्म

SBI Apprentice Recruitment 2020 :- नमस्कार दोस्तों, SBI बैंक ने अपरेंटिस भर्ती 2020 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की हैं| इस SBI भर्ती में अपरेंटिस के 8500 पदों को भरा जाएगा| यदि आप SBI बैंक मे नौकरी करने की इच्छा रखते हैं तो आपके लिए यह भर्ती फायदेमंद सावित हो सकती हैं| सभी इच्छुक उम्मीदवार SBI Apprentice Bharti 2020 के लिए आवेदन फॉर्म 20 नवंबर 2020 से 10 दिसंबर 2020 तक भर सकते हैं|

State Bank Of India (SBI) ने Apprentice के 8,500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं| SBI बैंक में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस बैंक के द्वारा निकली गई Apprentice भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| आप सभी उम्मीदवार SBI द्वारा जारी की गई अधिसूचना पढ़कर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं|

सभी योग्य उम्मीदवार, जो भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में एक अधिकारी के रूप में शामिल होने की इच्छा रखते हैं, उन्हें चयन प्रक्रिया, पात्रता मानदंड, ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया, निर्धारित आवेदन शुल्क के भुगतान, कॉल पत्र के बारे में जानकारी प्राप्त करके Online Registration करना जरुरी हैं| आइये अब आपको इस SBI Apprentice Vacancy 2020 के बारे विस्तार रूप से जानकारी देते हैं|

SBI Apprentice Recruitment 2020 Details

जैसा की हमने आपको ऊपर बताया की स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने Apprentice के 8,500 पदों पर भर्ती निकाली हैं| इस भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा अधिकतम 28 साल के उम्मीदवार ही बन सकते हैं| इस भर्ती मे शामिल होने के लिए आप 20 नवम्बर 2020 से 10 दिसम्बर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं|

भर्ती बोर्ड स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI)
पद का नाम Apprentice
पदों की संख्या8,500 पद
आवेदन फॉर्म भरने की शुरुआत 20 नवम्बर 2020
आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि10 दिसम्बर 2020
ट्रेनिंग का समय 3 साल
वेतन मानRs. 15000/- (1st Year)
Rs. 16500/- (2nd Year)
Rs. 19000/- (3rd Year)
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा, स्थानीय भाषा टेस्ट और मेडिकल टेस्ट
आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट www.sbi.co.in

SBI Apprentice Vacancy 2020 – Important Dates

  • SBI Apprentice भर्ती का अधिसूचना जारी :- 19 नवम्बर 2020
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की शुरुआत : 20 नवम्बर 2020
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि : 10 दिसम्बर 2020
  • आवेदन शुल्क भरने की अंतिम तिथि : 10 दिसम्बर2020
  • एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि : दिसम्बर 2020
  • SBI Apprentice परीक्षा की तारीख : जनवरी 2021

SBI Apprentice Vacancy 2020 – Total Seats

StateLanguageGeneralEWSOBCSCSTTotal
Andhra PradeshTelugu / Urdu249621679943620
Arunachal PradeshEnglish120200001125
AssamAssami / Bengali / Bodo410924061090
BiharHindi / Urdu220471287604475
ChhattisgarhHindi380905102890
DelhiHindi050001010007
GujaratGujarati198481293372480
HaryanaHindi / Punjabi7316433000162
Himachal PradeshHindi5413263205130
JharkhandHindi / Santhali0020242452200
KarnatakaKannada240601629642600
KeralaMalyalam7414381401141
Madhya PradeshHindi17343646486430
MaharashtraMarathi26641736457644
ManipurManipuri060101000412
MeghalayaEnglish / Garo/Khasi170402001740
MizoramMizo090100000818
NagalandEnglish170300001535
OdishaOdia16040486488400
PondicherryTamil050001000006
PunjabPunjabi / Hindi10526547500260
RajasthanHindi2897214412293720
Tamil NaiduTamil204471268904470
TelanganaTelugu / Urdu185461247332460
TripuraBengali / Kokborok130300050930
Uttar PradeshHindi / Urdu496120325253121206
UttrakhandHindi15326344808269
West BengalBengali / Nepali1934810511024480

SBI Apprentice Recruitment 2020 – Eligibility Criteria

शैक्षिक योग्यता (31.10.2020 के आधार पर) :

उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए|

आयु सीमा (31.10.2020 के आधार पर):

  • न्यूनतम: 20 वर्ष
  • अधिकतम: 28 वर्ष

आवेदन फॉर्म का शुल्क

  • General/OBC/EWS: Rs. 300/-
  • SC/ST/PWD: Nil

SBI Apprentice Recruitment – Selection Process

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) अपरेंटिस के लिए चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और स्थानीय भाषा परीक्षा के आधार पर होगा :-

Name of TestNo. of QuestionsMaximum MarksDuration
General/Financial Awareness252515 Minutes
General English252515 Minutes
Quantitative Aptitude252515 Minutes
Reasoning Ability & Computer Aptitude252515 Minutes
Total1001001 Hour

Steps To Apply for SBI Apprentice Vacancy 2020

  • सबसे पहले SBI के आधिकारिक पोर्टल www.state.bihar.gov.in पर जाएं|
  • SBI के होम पेज पर जाएं|
  • अब वहां से SBI Apprentice Recruitment के अधिसूचना देखें|
  • अब वहां से ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें|
  • आपके सामने एक “Registration Form” खुल जाएगा|
  • इसके बाद अपना फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें|
  • अब सभी डिटेल भरकर फॉर्म सबमिट कर दें|

Important Links For SBI Recruitment 2020

Apply for SBI Apprentice Recruitment 2020Click Here
SBI Official WebsiteClick Here

यहाँ हमने SBI बैंक द्वारा जारी की गई Apprentice पद के लिए गई भर्ती के बारे में जानकारी दी हैं| आप सभी इस भर्ती के माध्यम से बैंक में नौकरी करने का सपना पूरा कर सकते हैं| यदि आपके मन मे अभी भी इस Apprentice के सम्बन्ध मे कोई सवाल हैं, तो उसे आप निचे कमेंट बॉक्स मे हमसे पूछ सकते हैं|

Leave a Comment