Atal Pension Yojana (APY) Registration :- यदि आप भी भारतीय नागरिक हैं और अपने भविष्य के लिए पेंशन का लाभ उठाना का चाहते हैं तो केंद्र सरकार ने एक अटल पेंशन योजना की शुरुआत की हैं, इस योजना के तहत सभी भारतीय नागरिक कम से कम निवेश करके बुढ़ापे मे अधिक से अधिक लाभ उठा सकते हैं| अटल पेंशन योजनाजून 2015 को हमारे देश के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई थी| इस योजना के अंतर्गत 60 वर्ष की आयु के बाद, 1000 रुपये से 5000 रुपये की राशि हर महीने पेंशन के रूप में दी जाएगी|
अटल पेंशन योजना के तहत आवेदन करने वाले आवेदकों को हर महीने प्रीमियम जमा करना होगा| जिसके बाद आवेदक के 60 वर्ष की आयु पुरे हो जाने के बाद बुढ़ापे में मासिक पेंशन के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी| अटल पेंशन योजना 2020 में, न केवल आप कम राशि जमा करके हर महीने अधिक पेंशन के हकदार हो सकते हैं, बल्कि असामयिक मृत्यु के मामले में, आपका परिवार भी इससे लाभान्वित हो सकता है|
अटल पेंशन योजना के तहत, लाभार्थियों की निवेश और उम्र के अनुसार पेंशन की राशि तय की जाएगी| यदि आप भी इस योजना के तहत पात्र हैं तो जल्द से जल्द आवेदन कर सकते हैं| इस योजना के बारे में अधिक जानकारी जैसे राशि चार्ट, पंजीकरण प्रक्रिया, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज आदि, जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें|
अटल पेंशन योजना APY 2020 आवेदन
यदि आप अटल पेंशन योजना APY 2020 मे निवेश करते हैं तो आपके 60 वर्ष पुरे होने के बाद हर महीने पेंशन मिलेगी| लेकिन सबसे पहले आपको इस योजना के लिए आवेदन करना होगा| आवेदन करने वाले लाभार्थियों की उम्र 18 से 40 वर्ष होनी चाहिये तभी वे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं|यदि कोई व्यक्ति 18 वर्ष की आयु होने पर इस योजना के अंतर्गत रोजाना 7 रुपये बचाकर महीने के 210 रुपये जमा करता हैं तो वह सलाना 60 हज़ार रूपये तक पेंशन प्राप्त कर सकते है|
भारतीय नागरिकों को इस अटल पेंशन योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए उन्हे 210 रूपये का प्रीमियम हर महीने देना होगा तथा जिनकी आयु 40 वर्ष है तो उन्हें 297 रूपये से लेकर 1454 रूपये तक का प्रीमियम देना होगा| अटल पेंशन योजना के अंतर्गत शामिल होने के लिए आवेदकों के पास बैंक खाता होना अनिवार्य हैं, और बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना बहुत जरुरी हैं|
अटल पेंशन योजना 2020 ओवरव्यू
अटल पेंशन योजना योजना राष्ट्रीय पेंशन योजना के माध्यम से पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित की जा रही है| इस योजना की खास बात यह हैं की इसमें आयकर अधिनियम की धारा 80 के तहत निवेश करने पर टैक्स छूट का लाभ भी है|
योजना का नाम | अटल पेंशन योजना |
लॉन्च की गयी | वर्ष 2015 |
इनके द्वारा शुरू की गयी | केंद्र सरकार द्वारा |
लाभार्थी | देश के असंगठित क्षेत्रो के लोग |
उद्देश्य | पेंशन प्रदान करना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन राष्ट्रीयबैंक द्वारा |
यदि आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो इस योजना के तहत आवेदन कर सकते है| आवेदन करने के लिए इच्छुक लाभार्थिओं को भारत देश के किसी भी राष्ट्रीयबैंक में जाकर अटल पेंशन योजना का खाता खोल सकते है| आपको यह भी बता दें जो लोग आयकर दाता है तथा सरकारी नौकरी वाले है वो लोग इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते है|
अटल पेंशन योजना 2020 का उद्देश्य
अटल पेंशन योजना का मुख्य उद्देश्य असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों को पेंशन देकर और उन्हें आत्मनिर्भर बनाकर भविष्य को सुरक्षित करना है| यह एक सामाजिक सुरक्षा योजना है जिसका उद्देश्य योजना में शामिल होने वाले लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है| पीएम अटल पेंशन योजना के माध्यम से लोगों को सशक्त बनाना है|
यह योजना पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) एक नोडल एजेंसी के तरह कार्य करता है| इस योजना के तहत, यदि लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है, तो लाभार्थी को दी जाने वाली पेंशन राशि का भुगतान उम्मीदवार की अर्धांगिनी (पत्नी) को किया जाएगा और यदि दोनों (पति, पत्नी) की मृत्यु हो जाती है, तो पेंशन राशि नामित व्यक्ति को दी जाएगी|
प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना रिपोर्ट कार्ड
जैसा की आप सभी को हमने बताया की अटल पेंशन योजना की शुरुआत 1 जून 2015 को शुरू की गई थी| इस वर्ष 2020 मे इसके 5 वर्ष पुरे हो चुके हैं| PFRDA के अनुसार अब तक प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना के अंतर्गत 2.23 करोड़ महिला और पुरुष लोग जुड़े हैं| इस प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना के तहत देश के 60 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओ और पुरुषो को इन 5 सालो मे हर महीने पेंशन प्रदान की गयी है|
यह योजना देश के लोगों के लिए भविष्य मे बहुत ही लाभकारी साबित हो रही हैं| इसलिए अभी तक इस वर्ष 9 मई 2020 तक अटल पेंशन योजना के तहत पंजीकृत लोगों की संख्या बढ़कर 2,23,54,028 पहुंच गयी हैं| आपको यह भी बता दें इस योजना के तहत इन पांच सालो में पुरूष-महिला का अनुपात 57:43 रहा है|
अटल पेंशन योजना अंशदान चार्ट
अटल पेंशन योजना 2020 के लाभ
- अटल पेंशन योजना के तहत, 60 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद ही, केंद्र सरकार 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक की मासिक पेंशन प्रदान करेगी|
- अगर आप हर महीने 1000 रुपये की पेंशन चाहते हैं और आपकी उम्र 18 साल है, तो आपको 42 साल तक हर महीने 210 रुपये का प्रीमियम जमा करना होगा|
- वहीं, 40 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को 297 रुपये से लेकर 1, 454 रुपये तक का प्रीमियम देना होगा। इसके बाद ही वे एपीवाई 2020 का लाभ उठा सकते हैं|
- अटल पेंशन योजना के तहत पेंशन राशि लाभार्थियों द्वारा किए गए निवेश और उम्र के आधार पर प्रदान की जाएगी|
अटल पेंशन योजना 2020 (पात्रता) के महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए|
- उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए|
- आवेदक के पास एक बैंक खाता होना चाहिए और बैंक खाता आधार कार्ड से जुड़ा होना चाहिए|
- आवेदक का आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पहचान पत्र
- स्थायी पते का प्रमाण
- पासपोर्ट साइज फोटो
अटल पेंशन योजना APY 2020 के लिए आवेदन कैसे करे?
जो भी भारतीय नागरिक इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं वे सभी निचे दिये गये स्टेप्स को फॉलो कर आवेदन प्रक्रिया जान सकते हैं :-
- सबसे पहले आपको भारत देश के किसी भी राष्ट्रीय बैंक में अपना बचत खाता खुलवाना होगा|
- वहां आपको अटल पेंशन योजना के आवेदन करने के लिए आवेदन फॉर्म मिल जायेगा|
- उस फॉर्म मे पूछी गई भी जानकारी जैसे आधार कार्ड ,मोबाइल नंबर आदि भरने होगें|
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद बैंक मैनेजर के पास जमा कर दीजिये|
- इसके बाद आपके सभी पत्रों का सत्यापन कर अटल पेंशन योजना के अंतर्गत आपका बैंक खाता खोल दिया जायेगा|
APY आवेदन फॉर्म डाउनलोड करे | यहाँ क्लिक करें |
APY ऑफिसियल वेबसाइट | वेबसाइट |
इस प्रकार आप सभी अटल पेंशन योजना के लाभ के लिए आवेदन कर सकते हैं| यहाँ हमने अटल पेंशन योजना से जुडी पुरी जानकारी प्रदान की हैं| यदि आपको अभी भी इस योजना के सम्बन्ध मे कोई जानकारी चाहिये तो आप अपना सवाल निचे कमेंट सेक्शन मे पूछ सकते हैं|