Unlock 2 Implemented Across Your Country :- नमस्कार दोस्तों, जैसा की आप सभी जानते हैं कोरोना वायरस महामारी लगातार बढ़ता ही जा रहा हैं| ऐसे हालत मे भी केंद्र सरकार अनलॉक के माध्यम से देश चला रही हैं| अनलॉक 1 की अवधि 30 जून को खत्म हो रही थी, इसी बिच पुरे देश मे अनलॉक 2 लागु कर दिया गया हैं| केंद्र सरकर ने अनलॉक 2 के लिए गाइडलाइन जारी की हैं| आज के पोस्ट मे हम इस गाइडलाइन मे किये गये बदलाव की पुरी जानकारी प्रदान करेंगे|
सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक मेट्रो, सिनेमा हॉल, जिम, स्विमिंग पुल 31 जुलाई तक बंद ही रहेगी| इसके अलावा अंतराष्ट्रिये उड़ानों पर रोक लगी रहेगी| शैक्षणिक संस्थान जैसे की स्कूल, कॉलेज और सभी प्रकार की कोचिंग इंस्टिट्यूटस को भी 31 जुलाई तक नहीं खोला जाएगा| इसके अलावा एक और बड़ा बदलाव हुआ हैं, जिसके पुरी जानकारी निचे प्रदान की गई हैं|
सरकार ने की बैंकिंग नियमों और एलपीजी की कीमतों मे बदलाव
सरकार द्वारा की गई ये बदलाव बैंकिंग नियमों और एलपीजी की कीमतों से जुड़ा हुआ हैं| इस 1 जुलाई बुधवार से से सभी बैंकों के खाताधारकों को एटीएम से कैश ट्रांजेक्शन करने पर किसी भी प्रकार की छुट नहीं मिलेगी| पहले की तरह हर महीने केवल मेट्रों शहरों मे आठ और नैनो मेट्रों शहरों मे 10 ट्रांजेक्शन ही लोग कर सकते हैं|
सभी खाताधारकों को अपने बैंकों के नियमों के अनुसार हर महीने बचत खाता मे मिनिमम बैलेंस रखना होगा| आपको बता दे यह मिनिमम मंथली बैलेंस मेन्टेन रखने की जरुरत को लॉकडाउन के दौरान ही खत्म कर दिया गया था, लेकिन इसमें भी सरकार ने अब बदलाव कर दिया हैं|
बैंक बचत खाते में मिलने वाले ब्याज में कमी
इस गाइडलाइन मे सबसे बड़ी मार ग्राहकों के खाते पर मिलने वाली ब्याज पर पड़ी हैं| ज्यादातर बैंक बचत खाते मे मिलने वाले ब्याज की कमी कर दी गई है| जैसे की पंजाब नेशनल बैंक के खाताधारकों को मिलने वाले ब्याज मे 0.50 फीसदी की कमी की कर दी हैं| वहीँ और सरकारी बैंक खातों मे भी अधिकतम 3.25 फीसदी ब्याज ही मिलेगा|
इसके साथ ही 1 जुलाई से से कई बैंकों मे डाक्यूमेंट्स जमा नहीं कराने पर लोगों के खाते फ्रीज कर दिए जाएंगे| हाल मे ही बैंक ऑफ़ बड़ौदा के साथ ही विजया बैंक और देना बैंक में भी ये नियम लागू हो गया है| गौरतलब है कि विजया और देना बैंक का बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय हो चुका है| इसलिए वहां सबसे पहले ये बदलाव शुरू की गई हैं|
एलपीजी सिलेंडर के कीमतों मे बदलाव
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर और एयर-फ्यूल की नई कीमतों की घोषणा करती हैं| जैसा की आप सभी जानते होंगे की पिछले कुछ महीनों से कीमतें बढ़ रही हैं| आने वाले दिनों मे भी एलपीजी सिलेंडर की कीमतों मे बदलाव होंगे|
वहीं, पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के साथ, उम्मीद है कि लोगों के रसोईघरों के साथ हवाई किराए की लागत में काफी वृद्धि होगी| सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन मे ये महत्वपूर्ण जानकारियाँ हमने आप तक पहुंचाई हैं|