Atal Pension Yojana :- आप सभी देशवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर हैं, केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई अटल पेंशन मे हर रोज मात्र 7 रुपये जमा करके आप 5000 रुपये तक की मासिक पेंशन उठा सकते हैं| इस अटल पेंशन योजना के माध्यम से देश के असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को 60 साल की आयु के बाद हर महीने 1 हजार रुपये से लेकर 5 हजार रुपये तक के मासिक पेंशन दिया जाता हैं|
इस अटल पेंशन योजना की शुरुआत जून, 2015 में राष्ट्रीय स्तर पर किया गया था| इस स्वावलंबन योजना एनपीएस लाइट की जगह लागु किया गया था| अब इस अटल पेंशन योजना का संचालन पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) द्वारा किया जाता है| इस योजना की एक ख़ास सुविधा हाल मे ही 1 जुलाई को शुरू किया गया था|
अटल पेंशन योजना को देशभर मे सभी बैंकों द्वारा लागु किया जाता हैं| यदि आप भी हर रोज 7 रूपये जमा करके यानि की महीने के केवल 210 रुपये जमा करके 5,000 रुपये की मासिक पेंशन प्राप्त कर सकते हैं| आपके 60 वर्ष के उम्र पूरा हो जाने के बाद यह पेंशन आपको दिया जाएगा| लेकिन उससे पहले इस योजना से जुडी कायदे-कानून को समझ लेना बहुत जरुरी हैं|
पेंशन पाने के लिए कितना करना होगा निवेश
अटल पेंशन योजना के तहत आपको राशी का भुगतान करना होगा, यह मुख्य दो बातों पर निर्भर करता हैं| सबसे पहली चीज यह हैं की आप किस उम्र मे इस पेंशन योजना से जुड़ रहे है और दूसरी अहम् बात यह हैं की आप 60 वर्ष बाद कितना मासिक पेंशन प्राप्त करना चाहते हैं| मुख्यतौर पर इस योजना तहत 1,000 रुपये, 2,000 रुपये, 3,000 रुपये, 4,000 रुपये और 5,000 रुपये की तय पेंशन मिलती है|
इसे सरल भाषा मे समझे तो जैसे की यदि कोई व्यक्ति 18 साल की आयु में इस योजना से जुड़ता है और 60 साल की उम्र के बाद 1 हजार रुपये की मासिक पेंशन चाहता है, तो उसे हर महीने 42 रुपये जमा करने होंगे| वहीं, अगर यह व्यक्ति 5 हजार रुपये मासिक की पेंशन चाहता है तो उसे 60 साल का होने तक हर महीने 210 रुपये जमा कराने होंगे|
ये भी देखें :- पेंशन योजना की ये सुविधा 1 जुलाई से फिर शुरू हो रही हैं, जानिए कैसे ले सकते हैं लाभ
अब एक नई सुविधा के अनुसार इस योजना मे पैसा लगाने वाले लोगों के अकाउंट से पैसे अपने आप कट जाएंगे यानि आपके खाते से ऑटो डेबिट हो जाएंगे| आप सभी को बता दें की कोरोना वायरस महामारी के कारण की वजह से अप्रैल महीने मे ऑटो डेबिट की ये सुविधा को रोक दिया गया था| लेकिन अब जैसा की लॉकडाउन खुल रहा हैं ऐसे मे सरकार या सुविधा फिर से शुरू करने जा रही हैं|
APY के लिए पात्रता मानदंड
देश का कोई भी व्यक्ति जिसका उम्र 18 से 40 वर्ष हैं वे इस योजना से जुड़ सकते हैं| आपको बता दें इसमें उम्र के हिसाब से अंशदान बढ़ता जाता है| निवेश की न्यूनतम रकम सिर्फ 42 रुपये है|
यदि आपने अभी तक केंद्र सरकार की इस अटल पेंशन योजना मे निवेश नहीं किया हैं तो आपका किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में खाता है तो आप इस योजना से जुड़ सकते हैं|
ये भी देखें :- अटल पेंशन स्कीम 2020 में हुआ बदलाव, जानिए नए नियम के बारे मे
APY के अंतर्गत आयकर पर मिलने लाभ
इस अटल पेंशन योजना मे निवेश करने पर आपको NPS की तरह ही समान कर लाभ मिलता है| आयकर अधिनियम की धारा 80 CCD (1B) के तहत इस योजना में निवेश पर कर छूट का लाभ मिलता है|
इस वर्ष 2020 मे इसके 5 वर्ष पुरे हो चुके हैं| PFRDA के अनुसार अब तक प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना के अंतर्गत 2.23 करोड़ महिला और पुरुष लोग जुड़े हैं|
इस योजना से पहले बाहर निकलने का विकल्प क्या है ?
पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) इस योजना के आवेदक को 60 साल से पहले बाहर निकलने का विकल्प केवल असाधारण परिस्थितियों में देता है| उदाहरण के लिए अगर किसी आवेदक की मौत हो जाती हैं, तो उसके नॉमिनी को राशी प्रदान की जाएगी|
इसके अलावा आवेदक की मौत की स्तिथि मे उसका नॉमिनी निवेश करना जारी भी रख सकता हैं| समय पूरा होने पर उस मासिक पेंशन पर पूरा अधिकार उस नॉमिनी का ही होगा|
इसलिए यदि आप इस योजना मे निवेश करना चाहते हैं तो आप सभी ऑनलाइन आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके नजदीकी राष्ट्रीय बैंक मे जाकर अपना खाता खुलवा सकते हैं|
ये भी देखें :- अटल पेंशन योजना 2020 आवेदन | Atal Pension Yojana