Rental Housing Schemese for Pravasi Majdur: नमस्कार दोस्तों, प्रधानमंत्री के द्वारा प्रवासी मजदूरों के लिए एक बहुत भी बड़ी घोषणा की गयी है और इसके अनुसार सभी प्रवासी मजदुर को सरकारी घर रेंट पर दिया जायेगा. जी हां, ये लाभ आप रेंटल हाउसिंग स्कीम्स के तहत उठा सकते हैं. आपको बता दें कि आज के कैबिनेट बैठक में देश के विभिन्न शहरों में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत बने छोटे फ्लैट को प्रवासी मजदूरों और गरीबों को किराये पर दिए जाने का फैसला लिया गया है.
आपको बता दें कि पीएम नरेन्द्र मोदी के द्वारा फैसला लिए जाने के बाद सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसकी जानकारी हम सभी के साथ शेयर की गयी है. इस योजना से अब बहुत सारे लोगों को फायदा होगा और एक अनुमान के अनुसार लगभग तीन लाख लाभार्थी को इसका फायदा मिलेगा.
इस योजना के तहत देश के अलग अलग शहर में सरकार की आर्थिक सहयोग से बने छोटे फ्लैट/आवास किराये पर दिया जायेगा. इससे सभी प्रवासी लोगों को रहने के लिए घर मिल सकेगा. इस स्कीम पर 600 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे और शुरुआत में तीन लाख लाभार्थी को इसका लाभ मिलेगा.
इसके अलावे कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए 1 लाख करोड़ खर्च करने की मंजूरी मिली है. और साथ ही गरीब कल्याण अन्न योजना को नवंबर तक बढ़ा दिया गया है. सबसे बड़े फैसले में अब सितंबर तक मुफ्त में गैस सिलिंडर दिया जा रहा है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) के अंतर्गत उज्ज्वला लाभार्थियों को अब सितंबर तक फ्री रसोई गैस सिलिंडर मिलेगा