Hindi Jankari

LIC दे रहा सस्ते मे घर खरीदने का मौका, इन ग्राहकों को मिलेगा सीधा लाभ

LIC Is Offering A Chance To Buy A House Cheaply :- नमस्कार दोस्तों, यदि आप घर खरीदने की सोच रहे हैं तो आप सभी एक लिए एक बहुत ही अच्छा मौका है, अब आप सभी बेहद ही कम ब्याज पर होम लोन प्राप्त कर सकते हैं| यह सुविधा भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) द्वारा प्रदान किया जा रहा हैं| LIC की कंपनी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (HFL) के तहत बेहद ही कम ब्याज पर होम लोन प्राप्त कर सकते हैं| हमने इसकी पुरी जानकारी निचे इस आर्टिकल मे प्रदान की हैं|

जैसा की हम सभी अभी कोरोना संकट से जूझ रहे हैं लेकिन अभी के समय मे घर खरीदना बेहद आसन हो गया हैं| दरसल, कई बैंक और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों ने होम लोन पर ब्याज दर कम कर दी है| इस कोरोना काल मे कई बैंकों ने दो से तीन बार ब्याज दर में कटौती की है| इन कंपनियों की लिस्ट मे LIC की कंपनी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (HFL) का भी नाम भी शामिल हैं| इस ब्याज दर मे कटौती के बाद आप सभी बहुत सस्ते मे अपना घर खरीद सकते हैं|

ये भी देखें :- यदि पैसे की है कमी तो LIC करेगी आपकी मदद, जानिए कैसे?

LIC की कंपनी HFL दे रही सस्ते मे घर खरीदने का मौका

भारतीय जीवन बीमा निगम की कंपनी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने होम लोन की ब्याज दर में एक बार फिर कटौती की है| अब हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड कंपनी से अब होम लोने लेने वाले नए ग्राहकों के लिए ब्याज दर 6.90 फीसदी हो गई है| अब तक एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड की यह सबसे निम्न ब्याज दर हैं|

LIC-HFL के सीईओ सिद्धार्थ मोहंती ने कहा – ‘‘इस कंपनी के होम लोन पर ब्याज दर अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है इसलिये ग्राहकों को कर्ज पर मासिक किस्त का भुगतान भी कम होगा| इससे मकान खरीदने के लिये मांग बढ़ाने में मदद मिलेगी|’’

हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (HFL) के द्वारा होम लोन की ब्याज दर मे कटौती किए जाने के बाद जिन ग्राहकों का सिबिल स्कोर 700 अथवा इससे अधिक होगा उन्हें इस दर पर होम लोन उपलब्ध कराया जायेगा| आइए जानते हैं किन ग्राहकों को इसका सीधा लाभ मिलेगा|

ये भी देखें :- Gharkul Yojana : आवास प्राप्त करने के लिए करे आवेदन 

LIC-HFL की इस सुविधा का लाभ इन ग्राहकों को मिलेगा

भारतीय जीवन बीमा निगम की कंपनी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (HFL) की ओर से जारी ब्यान के मुताबिक सिबिल में 700 अथवा इससे अधिक स्कोर रखने वाले ग्राहकों के लिये 50 लाख रुपये तक के होम लोन पर ब्याज की दर 6.90 प्रतिशत से शुरू होगी| इसी प्रकार इतने ही स्कोर के साथ 80 लाख रुपये से अधिक होम लोन लेने वालों के लिये 7 फीसदी की ब्याज दर होगी|

आपको यह भी बता दें कि कंपनी ने अप्रैल में सिबिल में 800 अंक अथवा इससे अधिक स्कोर रखने वाले मकान खरीदने वाले नये ग्राहकों के लिये होम लोन पर ब्याज दर को घटाकर 7.5 प्रतिशत कर दिया था| अब इसमें और कटौती करते हुए होम लोन पर ब्याज की दर 6.90 प्रतिशत कर दी गई हैं|

ये भी देखें :- प्रधानमंत्री आवास योजना | देश के हर नागरिक के पास होगा पक्का मकान

HFL ने पेंशन धारकों के लिए पेश की एक ख़ास होम लोन

सभी LIC के पेंशन धारकों के लिए भी एक ख़ास प्रकार की होम लोन की पेशकश की गई हैं| यह होम लोन भी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (HFL) द्वारा ही प्रदान की जाएगी| HFL द्वारा शुरू की गई इस योजना के माध्यम से तैयार मकान खरीदने वाले ग्राहक को छह ईएमआई की छूट और निर्मार्णाधीन मकानों के लिये किस्त भुगतान पर 48 महीने की रोक अवधि जैसी सुविधायें उपलब्ध हैं|

LIC की कंपनी हाउसिंग फाइनेंस द्वारा दी जा रही इस सुविधा का लाभ देश का हर नागरिक उठा सकते हैं| वे सभी कम ब्याज दर पर होम लोन प्राप्त कर अपना खुद का घर का सपना पूरा कर सकते हैं| इसकी ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी LIC की कंपनी मे विजिट कर सकते हैं| यदि आपके मन मे अभी इस जानकारी के सम्बन्ध मे कोई सवाल हैं तो उसे आप निचे कमेंट सेक्शन मे पूछ सकते हैं|

Leave a Comment