PM Awas Yojana:- नमस्कार दोस्तों, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक तीन करोड़ से अधिक पक्के मकान बनकर तैयार है, देश भर के जो भी गरीब वर्ग के लोग ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों मे झोपड़ियों मे अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं उन्हें यह पक्के मकान प्रदान किये जाएँगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने हाल में एक ट्वीट करके जानकारी दी है की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक तीन करोड़ से अधिक आवासों का निर्माण पूरा किया जा चुका है और मूलभूत सुविधाओं से युक्त ये आवास आज महिला सशक्तीकरण का प्रतीक बन चुके हैं. पीएम आवास योजना के तहत दी जा रही सुविधाएं के बारे में विस्तार रूप से जानकारी इस आर्टिकल में साझा की गयी है.
जैसा की आप सभी जानते होंगे की हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा यह “प्रधानमंत्री आवास योजना” वर्ष 2015 मे शुरुआत की गई थी. यह पीएम आवास योजना देश के दो भागों मे काम कर रही हैं पहली ग्रामीण और दूसरी शहरी. इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह था की देश के हर गरीब व्यक्ति के पास उनका खुद का पक्का मकान हो. इसी योजना के तहत 3 करोड़ से अधिक पक्के मकान बन चुके है, जिन्हें अब लाभार्थियों को दिया जाएगा.
Latest News: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2.52 करोड़ पक्के मकानों का निर्माण पूरा कर लिया गया है जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत 58 लाख पक्के मकान का निर्माण पूरा हो चुका है, इसके साथ ही सभी लाभार्थियों को पक्के मकान के साथ साथ अंत चार सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी, जिसके बारे में हमने सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है.
PM Awas Yojana: 3 करोड़ पक्के मकान बनकर तैयार
प्रधानमंत्री आवास योजना का मकसद देशवासियों को अपना स्वयं का घर दिलाने के लिए शुरू की गई हैं. इस पीएम आवास योजना के तहत देश के करोड़ों परिवार को शामिल किया गया है जिनके पास रहने के लिए पक्का मकान नहीं है वह झोपड़ी में अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं. इन सभी लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना में शामिल कर आवास प्रदान किया जा रहा हैं.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘देश के हर गरीब को पक्का मकान देने के संकल्प में हमने एक अहम पड़ाव तय कर लिया है. जन-जन की भागीदारी से ही तीन करोड़ से ज्यादा घरों का निर्माण संभव हो पाया है. मूलभूत सुविधाओं से युक्त ये घर आज महिला सशक्तिकरण का प्रतीक भी बन चुके हैं.’
देश के हर गरीब को पक्का मकान देने के संकल्प में हमने एक अहम पड़ाव तय कर लिया है। जन-जन की भागीदारी से ही तीन करोड़ से ज्यादा घरों का निर्माण संभव हो पाया है। मूलभूत सुविधाओं से युक्त ये घर आज महिला सशक्तिकरण का प्रतीक भी बन चुके हैं। pic.twitter.com/6jmMcMs21J
— Narendra Modi (@narendramodi) April 8, 2022
PM Awas Yojana: पक्के मकान के साथ मिलेंगी ये चार सुविधाएं
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट के साथ उन्होंने इन योजनाओं से संबंधित एक ब्योरा भी साझा किया. इसके मुताबिक प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत अब तक 2.52 करोड़ पक्के मकानों का निर्माण पूरा कर लिया गया है जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत 58 लाख पक्के मकान का निर्माण पूरा हो चुका है.
आपके जानकारी के लिए बता दें की इस पीएम आवास योजना के तहत घर की महिला सदस्य के नाम पर या संयुक्त स्वामित्व का प्रावधान है. उन्होंने बताया कि हर घर में शौचालय, रसोई बिजली और पानी की सुविधा भी प्रदान की गई है.
पीएम आवास योजना – हेल्प लाइन डेस्क
इस योजना के काम से संबंधित किसी भी सुझाव या समस्या के लिए, आप संपर्क कर सकते हैं
- PMAYG तकनीकी हेल्पलाइन नंबर
- टोल फ्री नंबर: 1800-11-6446
- मेल करें: support-pmayg@gov.in
- PFMS तकनीकी हेल्पलाइन नंबर
- टोल फ्री नंबर: 1800-11-8111
- मेल करें: helpdesk-pfms@gov.in
आज के इस आर्टिकल में हमने पीएम आवास योजना के तहत दी जा रही चार सुविधाएं के बारे में जानकारी साझा किया है, अब सभी गरीब वर्ग के नागरिक पीएम आवास योजना के लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. यदि आपके मन मे अभी पीएम आवास योजना से जुड़ा कोई भी सवाल हैं, तो आप उसे निचे कमेंट मे पूछ सकते हैं.