No Direct Job in Railway from Now: नमस्कार दोस्तों, रेलवे में सीधी भर्ती की आखिरी आस भी अब ख़त्म हो चुकी है. इस प्रकार रेलवे में जॉब की तलाश कर रहे युवाओं को एक झटका लगा है. जी हाँ, आपको बता दें कि रेलवे ग्रुप डी में बंग्ला खलासी के लिए होने वाली भर्ती अब नहीं होगी. इसे रेलवे ने एक आदेश जारी कर रोक दिया है. हालांकि जोनल रेलवे से इस पद पर भर्ती का एक रिव्यू मांगा गया है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि इस भर्ती की आस लगाये हुए युवाओं को अब सिर्फ और सिर्फ निराशा मिलेगी. इस पद पर भर्ती होने की संभावना लगभग खत्म हो चुकी है.
आपको बता दें कि बंग्ला खलासी एक ऐसा पद था जिसमे सीधे भर्ती हो जाती थी और इसके लिए को भी एग्जाम नहीं लिया जाता था. ऐसे युवा जिनके पास शैक्षणिक योग्यता होती थी उन्हें जूनियर ग्रेड अधिकारी तक को अपने बंग्ले पर नियुक्त करने का अधिकार रहता था. इसके तहत कर्मचारी को पांच साल की नौकरी दी जाती थी और उसके बाद नियमित कर दिया जाता था. यानि की कोई युवा 5 साल तक काम करता रहता था तो उसे फिर नियमित कर्मचारी कर दिया जाता था. इस दौरान भर्ती होने वाले युवा को नौकरी के पहले दिन से वेतन उतना ही मिलता था जो नियमित कर्मचारी को मिलता है. इसके साथ बता दें कि एक स्थाई अवधि पूरा हो जाने के बाद सभी को स्थाई नियुक्ति का लाभ भी मिल जाता था. यही कारन था की युवा इस नौकरी की आस करते थे.
कई बार नियुक्ति नियमित होने पर आगे विभागीय कार्यवाही के बाद उन्हें प्रमोशन मिल जाता था और ऐसे में बिना एग्जाम पास किये रेलवे में जॉब करने का सपना पूरा होता था.