Kisan Credit Card Yojna 2020:- भारत के किसानो को किसान क्रेडिट कार्ड जारी किया जाता है, ताकी वे अपनी एग्रीकल्चर नीड्स को पूरा करने के लिए कम व्याज दरों पर किसी भी बैंक से KCC लोन प्राप्त कर सके| KCC कि मदद से आपको इंटरेस्ट के 2% तक कि छुट दि जाती है| यह किसान क्रेडिट योजना भारत सरकार के द्वारा किसानो कि आर्थिक मदद के लिए शुरुआत कि गई है| हाल मे हिं रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया RBI ने कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते भारतीये किसानो के लिए ऑफिसियल नोटिस जारी किया है, जिसमे किसानो को लोन चुकाने के लिए कुछ समय दिया गया है, आप इसकि पुरी जानकारी निचे इस आर्टिकल से प्राप्त कर सकते है| Kisan Credit Card Yojna 2020
जैसा कि आप देख सकते है, पूरा देश कोरोना वायरस कि वजह से कठिन समय से गुजर रहा है, इसलिए लॉकडाउन के कारण देश भर में सभी औद्योगिक / कृषि / वित्तीय संचालन आदि बंद कर दि गई है|ऐसे मे बहुत सारे भारतीय किसान वित्तीय स्थितियों और विशेषकर गरीबों और किसानों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है| इसलिए, देश के लोगों / संस्थानों को राहत देने के लिए, RBI ने सभी ऋण मोचन पर अगले तीन महीने की मोहलत देने की घोषणा की है|
रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने सभी लोन पेमेंट पर 3 महीने की मोहलत देने कि घोषणा की है|इसलिए, किसान क्रेडिट कार्ड वाले सभी किसानों, जिन्होंने इसके खिलाफ लोन लिया है, वो भी इस कोरोना राहत पैकेज के तहत कवर किया गया है|
RBI की इस राहत पहल के तहत ऐसे किसान जिनके ऋण की चुकौती (केसीसी के आधार पर loan) 1 मार्च 2020 से 31 मई के बीच की समय अवधि के अंतर्गत है, उनको ऋण के भुगतान के तीन महीने की छूट दी गयी है| यदि कोई किसान लॉकडाउन के कारण भुगतान करने में असमर्थ है तो वह इस अवधि में भुगतान छोड़ सकता हैं| इस योजना कि पुरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े.
केसीसी – किसान क्रेडिट कार्ड 2020
रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने इस कोरोना राहत पैकेज के तहत, जिन किसानो का रीपेमेंट 1 मार्च 2020 और 31 मई 2020 के बीचे टाइम पीरियड मे गिर रहा है, वे चाहे तो 3 महीने के लिए भुगतान छोर सकते सकते है| और अधिक जानकारी के लिए सभि किसानो को अपने सम्बंधित बैंक से संपर्क करन होगा|यह हर किसान के लिए अनिवार्य नहीं है, यदि कोई किसान भुगतान करने मे सक्षम है, तोवह इसक भुगतान कर सकता है| यह रिलीफ पैकेज निम्नलिखित प्रकार के बैंक लोन पेमेंट पर प्रदान कि गई है:-
- बुलेट रीपेमेंट
- क्रेडिट कार्ड विवरण
- प्रिंसिपल और / या ब्याज घटक
- ईएमआई (समान मासिक किस्त)
नागरिकों को यह भि ध्यान रखना है कि RBI ने केवल 3 महीने के लिए लोन इंटरेस्ट का पेमेंट को स्थगित करने के लिए अंतरिम रहत प्रदान की है| इसलिए इसका मतलब यह नहीं है कि किसान क्रेडिट कार्ड लोन इंटरेस्ट माफ़ कर दिया जाएगा|दिये गये तारीख के बाद सभी किसानो और लोगों को लोन इंटरेस्ट चुकाना होगा| Kisan Credit Card Yojna 2020
केसीसी – राहत पैकेज ओवरव्यू
यहां हमने सभी आवश्यक विवरण साझा किए हैं, जिन्हें अपने किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में जानना होगा|वे इस पोस्ट के माध्यम से केसीसी क्या है, इसके लाभ, नए अपडेट, इसके लिए आवेदन कैसे करें, इसके लिए आवश्यक दस्तावेज और इसके लिए प्रासंगिक सभी जानकारी यही से प्राप्त कर सकते है|
योजना का नाम | किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) |
वर्ष | 2020 |
प्रक्षेपण की तारीख | 14 अगस्त 1998 |
उद्देश्य | कृषि के लिए बैंक ऋण |
केसीसी वैधता | 5 वर्ष |
आधिकारिक वेबसाइट | https://pmkisan.gov.in/ http://www.agricoop.gov.in/ |
RBI कोरोना रिलीफ पैकेज की अवधि | 1 मार्च से 31 मई 2020 तक |
किसान क्रेडिट कार्ड 2020 सुविधाएँ
KCC योजना 14 अगस्त 1998 को शुरू कि गई थी, और इस योजना का मॉडल राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) के द्वारा बनाया गया था|यह योजना किसानों को ऋण सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई थी ताकि उन्हें अपनी कृषि जरूरतों को पूरा करने के लिए वित्तीय सहायता मिल सके। कृषि, मत्स्य और पशुपालन से जुड़े किसान इस योजना के तहत शामिल हैं। इस योजना के तहत फसलों के लिए अल्पावधि ऋण और सावधि ऋण प्रदान किया जाता है।
इस योजना के तहत दो प्रकार के ऋण की पेशकश की जाती है यानी कैश क्रेडिट और टर्म क्रेडिट (यह संबद्ध गतिविधियों के लिए प्रदान किया जाता है, जैसे- भूमि विकास, ड्रिप सिंचाई, पंप सेट, वृक्षारोपण, आदि)। केसीसी योजना की शुरुआत के बाद से, सरकार ने इसमें कई संशोधन किए हैं। केसीसी की वैधता 5 वर्ष है।
किसान क्रेडिट कार्ड का महत्व
- किसान क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हुए, किसान कम ब्याज दरों पर बैंकों से ऋण ले सकते हैं।
- केसीसी धारकों को प्रत्येक फसल के लिए अलग से ऋण के लिए आवेदन नहीं करना पड़ता है
- केसीसी की मदद से किसान बीज, कृषि उपकरण, उर्वरक और खेती और कृषि की अन्य संपत्ति खरीद सकते हैं।
- यह किसान के कर्ज के बोझ को कम करने में भी सहायक है।
किसान क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- विधिवत भरे हुए केसीसी आवेदन पत्र
- निम्नलिखित में से कोई भी आईडी प्रूफ- आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / पैन कार्ड / पासपोर्ट आदि।
- निम्नलिखित आईडी प्रमाण में से कोई भी- वोटर आईडी कार्ड / आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट आदि।
- आवेदक का पासपोर्ट आकार का फोटो
- जमीन के दस्तावेज
- बैंक द्वारा निर्धारित अन्य दस्तावेज।
किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे दिये गये लिंक और और बताये गये स्टेप्स को फॉलो करे:-
- सबसे पहले PM Kisan के ऑफिसियल साईट पर विजिट करें.
- https://pmkisan.gov.in/
- इसके होमपेज पर “केसीसी फॉर्म डाउनलोड करें” के लिंक पर click करे.
- आपके सामने पीडीऍफ़ फॉर्म मे एप्लीकेशन फॉर्म शो हो जाएगा.
- वहा से फॉर्म को प्रिंट कर लें.
- फॉर्म भर दें, और जरुरी डाक्यूमेंट्स शामिल कर दें.
- फॉर्म भरने के बाद, अपने बैंक मे जाकर फॉर्म जमा कर दें.
- फॉर्म पास हो जाने के बाद, आपको किसान क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा.
KCC Application form | Click Here |
किसान क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर
टोल-फ्री – 1800 115 526
टोल हेल्पलाइन नंबर – 0120-6025109 / 155261
हेल्प डेस्क ईमेल पता – pmkisan-ict@gov.in