Result

ICDS Bihar Anganwadi Lady Supervisor Merit List 2020 | डाउनलोड रिजल्ट ऑनलाइन

ICDS बिहार आंगनवाड़ी लेडी सुपरवाइजर मेरिट लिस्ट 2020:- एकीकृत बाल विकास सेवा का बिहार लेडी आंगनवाड़ी लेडी सुपरवाइजर का मेरिट लिस्ट और रिजल्ट चेक कर सकते है, इसके ऑफिसियल साईट से जिसकी पुरी जानकारी यहाँ इस पोस्ट मे दि गई है| ICDS बिहार लेडी सुपरवाइजर 2020 मेरिट सूची जल्द ही प्रकाशित की जाएगी, हालांकि, भर्ती विभाग ने अभी तक कोई परिणाम तिथि घोषित नहीं की है| जिन उम्मीदवारों ने आवेदन प्रक्रिया पुरी कर ली है, वे ICDS बिहार आंगनवाड़ी लेडी सुपरवाइजर मेरिट लिस्ट 2020 को केवल ऑनलाइन मोड मे डाउनलोड और चेक कर सकते है|

इस आर्टिकल मे आप सभी को डिस्ट्रिक्ट वाइज ICDS बिहार आंगनवाड़ी लेडी सुपरवाइजर का मेरिट लिस्ट और रिजल्ट डाउनलोड करने की जानकारी दि गई है| आपको बता दें, ICDS के द्वारा 3034 पोस्ट के लिए आंगनवाड़ी सुपरवाइजर की भर्ती निकाली गई थी| जिसके लिए पुरे बिहार मे बहुत सरे महिलाओं ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, जो कि अब मेरिट लिस्ट का वेट कर रहे है|

लेटेस्ट अपडेट:- ICDS बिहार आंगनवाड़ी लेडी सुपरवाइजर रिजल्ट / मेरिट लिस्ट बहुत जल्द जारी किया जाएगा| इसका रिजल्ट और मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए इस पोस्ट मे स्टेप वाई स्टेप तरीका आप सभी के साथ शेयर किया गया है|

बिहार आंगनवाड़ी LS लेडी सुपरवाइजर भर्ती

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बताना चाहते हैं कि बिहार लेडी सुपरवाइजर आंगनवाड़ी मेरिट लिस्ट की कोई आधिकारिक खबर या रिलीज़ डेट अब तक अपडेट नहीं की गई है| लेकिन जैसे ही इसका ऑफिसियल न्यूज़ आता है सबसे पहले इस पेज पर अपडेट किया जायेगा, इसके मेरिट लिस्ट के सम्बन्ध में| हमें लगता है कि जल्द ही एकीकृत बाल विकास सेवा, बिहार प्राधिकरण बिहार आंगनवाड़ी महिला पर्यवेक्षक मेरिट सूची की घोषणा करेगा|

अब सभी उम्मीदवार इसकी मेरिट सूची की प्रतीक्षा कर रहे हैं और इसलिए वे गूगल पर बार बार इसके मेरिट लिस्ट के बारे में सर्च कर रहे हैं| जैसा कि हम सभी जानते हैं कि बिहार आंगनवाड़ी महिला पर्यवेक्षक के लिए 3,034 रिक्त पद भरे जाने हैं और इसके लिए कोई भी एग्जाम नहीं लिया जाना है| इसका डायरेक्ट मेरिट लिस्ट जारी किया जायेगा जो की आपके मेट्रिक, इंटर और ग्रेजुएशन के मार्क्स पर निर्भर करेगा|

भर्ती का नामICDS आंगनवाड़ी महिला पर्यवेक्षक
बोर्ड का नामएकीकृत बाल विकास सेवा (ICDS)
पदआंगनवाड़ी लेडी सुपरवाइजर
राज्यबिहार
परीक्षा का प्रकारकोई परीक्षा नहीं, डायरेक्ट मेरिट लिस्ट।
रिक्तियों का नहीं3034
सरकारी वेबसाइटwww.icdsbih.gov.in

ICDS बिहार आंगनवाड़ी लेडी सुपरवाइजर Merit List

ICDS बिहार आंगनवाड़ी लेडी सुपरवाइजर का परिणाम मेरिट लिस्ट या अनंतिम चयन लिस्ट के रूप में प्रकाशित होने की संभावना है| किसी भी उम्मीदवार को परिणाम की कोई हार्ड कॉपी जारी नहीं की जाएगी| मेरिट लिस्ट मे निम्नलिखित जानकारी प्रदान की जायेगी:-

चुने गए उम्मीदवारों के नाम, आवेदन संख्या, जिले, श्रेणी, जन्म तिथि, पिता का नाम, माता का नाम, अंक सुरक्षित या अंक प्रतिशत और अन्य संबंधित विवरण|

तो इसकि जो मेरिट लिस्ट तैयार होगी वो आपके 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन के मार्कशीट के आधार पर तैयार होगी और फिर इसे ऑनलाइन पब्लिश किया जाएगा, जिसमे आपक नाम रहने पर आपको जोइनिंग के लिए बुलाया जाएगा|

ICDS बिहार लेडी सुपरवाइजर रिजल्ट / मेरिट लिस्ट 2020

हाल ही में, एकीकृत बाल विकास सेवा, बिहार प्राधिकरण, ने 3034 महिला पर्यवेक्षक पदों के लिए अधिसूचना प्रकाशित की है जिसमे लेडी पर्यवेक्षक के लिए आवेदन फार्म प्रक्रिया 5 अगस्त, 2019 को पूरी हो गई थी| जल्द ही इसका मेरिट लिस्ट जारी किया जायेगा, आपको पता होगा की इसके लिए कोई भी परीक्षा नहीं ली जानी है और आपके मार्क्स के अनुसार इसकी मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी|

जिन उम्मीदवारों ने बिहार ICDS पर्यवेक्षक फॉर्म के लिए पंजीकरण किया है, वे आधिकारिक रूप से प्रकाशित होने पर बिहार ICDS मेरिट सूची को देख सकते हैं और यदि इसमें उनका नाम या रोल नंबर होता है तो उन्हें सेलेक्ट कर लिया गया है|

संगठनएकीकृत बाल विकास सेवा
पोस्टमहिला सुपरवाइजर
मेरिट लिस्ट कब जारी होगाबहुत जल्द अपडेट
फाइनल मेरिट लिस्टबहुत जल्द
पोस्ट कि संख्या3034 पोस्ट
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://www.icdsbih.gov.in/ 

ICDS बिहार आंगनवाड़ी लेडी सुपरवाइजर से संबंधित मुख्य बातें

  • ICDS लेडी सुपरवाइजर का रिजल्ट या मेरिट लिस्ट बहुत जल्द हि जारी कर दि जायेगी|
  • मेरिट सूची सभी उम्मीदवारों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी|
  • परिणाम के बाद, परिणाम से संतुष्ट नहीं होने वाले उम्मीदवार आपत्ति दर्ज करा सकते हैं|
  • डाक्यूमेंट्स के वेरिफिकेशन के बाद ही नियुक्ति होगी|
  • उम्मीदवारों को इस भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण अपडेट प्राप्त करने के लिए अंतिम परिणाम घोषित होने तक आधिकारिक वेबसाइट के संपर्क में रहने का सुझाव दिया गया है|

ICDS बिहार आंगनवाड़ी रिजल्ट और मेरिट लिस्ट को कैसे चेक करें?

ICDS बिहार आंगनवाड़ी लेडी सुपरवाइजर मेरिट लिस्ट और रिजल्ट चेक करने के लिए निचे दिये गये स्टेप्स को फॉलो करें:-

  • सबसे पहले ऊपर दिये गये link से इसके ऑफिसियल साईट पर विजिट करे.
  • इसके होम पेज पर “डाउनलोड ICDS लेडी सुपरवाइजर मेरिट लिस्ट 2019 के link पर click करे.
  • इसके बाद आपके सामने रिजल्ट पेज ओपन हो जाएगा.
  • अब यहाँ नाम और रजिस्ट्रेशन नंबर सर्च करे.
  • इसके बाद सिलेक्टेड कैंडिडेट्स कि लिस्ट डाउनलोड करे.
  • आपके सुविधा के लिए निचे मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट link प्रोवाइड किया गया है.
डाउनलोड मेरिट लिस्टयहाँ क्लिक करे.

लेडी सुपरवाइजर आंगनवाड़ी मेरिट लिस्ट डिस्ट्रिक्ट वाइज

अररियामधेपुरा
अरवलमधुबनी
औरंगाबादमुंगेर
बांकामुजफ्फरपुर
बेगुसराईनालंदा
भागलपुरपटना
भोजपुरपूर्णिया
बक्सररोहतास
दरभंगासहरसा
पूर्वी चंपारणसमस्तीपुर
गयासारण
गोपालगंजशेओहर
जमुईशेखपुरा
जहानाबादसीतामढ़ी
कैमूरसिवान
कटिहारसुपौल
खगरियावैशाली
किशनगंजपक्ष्मी चंपारण
लखीसरायनवादा

बिहार आंगनवाड़ी लेडी सुपरवाइजर कट ऑफ मार्क्स 2020

आवेदक की योग्यता तय करने में, ICDS 10 वीं, 12 वीं और स्नातक परीक्षा में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त औसत अंक पर विचार करेगा| उदाहरण के लिए, यदि कोई उम्मीदवार 10 वीं कक्षा में 75%, 12 वीं कक्षा में 85% और अपनी स्नातक परीक्षा में 65% प्राप्त करता है; तब बिहार की पर्यवेक्षक आंगनवाड़ी लेडी की स्थिति के लिए औसत स्कोर (75 + 85 + 65) / 3 = 75 होगा|

तो इस प्रकार से इसके पदों के अनुसार इसका कट ऑफ तैयार किया जायेगामेरिट लिस्ट जारी होने के साथ इसका कट ऑफ भी ऑफिसियल साईट पर जारी किया जायेगा. जिसे डाउनलोड करने का लिंक अपडेट किया जायेगा|

महत्वपूर्ण तिथियाँ

इवेंटमहतवपूर्ण तिथियाँ
आवेदन प्रक्रिया25 जुलाई – 05 अगस्त 2019
रिजल्टबहुत जल्द

रिक्त पद

सीधी भर्ती1517
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता1517

वेतन:- 12000 प्रति माह + 40 रुपये प्रति आंगनवाड़ी

आईडीसीएस एलएस मेरिट सूची जिलावार

ICDS कैमूर की लेडी सुपरवाइजर मेरिट लिस्टचेक करें
ICDS कटिहार लेडी सुपरवाइजर मेरिट लिस्टचेक करें
ICDS मधेपुरा लेडी सुपरवाइजर मेरिट लिस्टचेक करें
ICDS मधुबनी लेडी सुपरवाइजर मेरिट लिस्टचेक करें
ICDS मुंगेर लेडी सुपरवाइजर मेरिट लिस्टचेक करें
ICDS गया लेडी सुपरवाइजर मेरिट लिस्टचेक करें
ICDS जमुई लेडी सुपरवाइजर मेरिट लिस्टचेक करें
ICDS जहानाबाद की लेडी सुपरवाइजर मेरिट लिस्टचेक करें
ICDS नालंदा लेडी सुपरवाइजर मेरिट लिस्टचेक करें
ICDS नवादा लेडी सुपरवाइजर मेरिट लिस्टचेक करें
ICDS पटना लेडी सुपरवाइजर मेरिट लिस्टचेक करें
ICDS पूर्णिया की लेडी सुपरवाइजर मेरिट लिस्टचेक करें
ICDS रोहतास लेडी सुपरवाइजर मेरिट लिस्टचेक करें
ICDS अररिया की लेडी सुपरवाइजर मेरिट लिस्टचेक करें
ICDS अरवल लेडी सुपरवाइजर मेरिट लिस्टचेक करें
ICDS औरंगाबाद लेडी सुपरवाइजर मेरिट लिस्टचेक करें
ICDS बांका लेडी सुपरवाइजर मेरिट लिस्टचेक करें
ICDS बेगूसराय लेडी सुपरवाइजर मेरिट लिस्टचेक करें
ICDS भागलपुर लेडी सुपरवाइजर मेरिट लिस्टचेक करें
ICDS भोजपुर लेडी सुपरवाइजर मेरिट लिस्टचेक करें
ICDS समस्तीपुर लेडी सुपरवाइजर मेरिट लिस्टचेक करें
ICDS सरन लेडी सुपरवाइजर मेरिट लिस्टचेक करें
ICDS शेहर लेडी सुपरवाइजर मेरिट लिस्टचेक करें
ICDS शिखापुरा लेडी सुपरवाइजर मेरिट लिस्टचेक करें
ICDS बक्सर लेडी सुपरवाइजर मेरिट लिस्टचेक करें
ICDS दरभंगा लेडी सुपरवाइजर मेरिट लिस्टचेक करें
ICDS खगड़िया लेडी सुपरवाइजर मेरिट लिस्टचेक करें
ICDS सीतामढ़ी लेडी सुपरवाइजर मेरिट लिस्टचेक करें
ICDS सिवान लेडी सुपरवाइजर मेरिट लिस्टचेक करें
ICDS सुपौल लेडी सुपरवाइजर मेरिट लिस्टचेक करें
आईसीडीएस वैशाली लेडी सुपरवाइजर मेरिट लिस्टचेक करें
ICDS पश्चिम चंपारण में लेडी सुपरवाइजर मेरिट लिस्ट में शामिल हैचेक करें
ICDS गोपालगंज लेडी सुपरवाइजर मेरिट लिस्टचेक करें
ICDS किशनगंज लेडी सुपरवाइजर मेरिट लिस्टचेक करें
ICDS लखीसराय की लेडी सुपरवाइजर मेरिट लिस्टचेक करें
ICDS पूर्वी चंपारण महिला पर्यवेक्षक मेरिट सूचीचेक करें
ICDS मुजफ्फरपुर लेडी सुपरवाइजर मेरिट लिस्टचेक करें
ICDS सहरसा लेडी सुपरवाइजर मेरिट लिस्टचेक करें

ICDS मेरिट सूची | अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

क्या मैं बिहार पर्यवेक्षक मेरिट सूची को पीडीऍफ़ के रूप में डाउनलोड कर सकता हूँ?

उम्मीदवार ICDS की आधिकारिक वेबसाइट से बिहार एलएस मेरिट सूची को पीडीएफ दस्तावेज़ के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं. और ऐसा करने के लिए डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया गया है.

बिहार आंगनबाड़ी महिला पर्यवेक्षक का वेतन क्या होगा?

ICDS द्वारा 27 जुलाई को प्रकाशित नोटिस के अनुसार, एक पर्यवेक्षक का वेतन 12000 / – प्रति माह होगा।

Important Links

Leave a Comment