SSC Recruitment New Exam Dates :- नमस्कार दोस्तों, कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अपने 8 भर्ती परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान कर दिया हैं| SSC यह सभी परीक्षाएं अक्टूबर और नवम्बर मे आयोजित करेगा| आप सभी को बता दें SSC यह भर्ती परीक्षा 12 अक्टूबर से शुरु करेगा, जो की अगले महीने के 18 नवम्बर तक चलेगा| SSC द्वारा कौन कौन सी परीक्षाएं किस तारीख को आयोजित करेगा, इसकी पुरी जानकारी निचे दी गई हैं|
SSC की इस भर्ती परीक्षा मे कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम (CHSL), जूनियर इंजीनियर सेलेक्शन एग्जाम (JE), कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम (CGL) और अन्य मुख्य परीक्षाएं शामिल हैं| SSC इन सभी परीक्षाओं को आयोजित करने के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर सभी परीक्षाओं का री-शेड्यूल ऑनलाइन जारी कर दिया हैं| SSC की इन सभी परीक्षाओं को इस तरह आयोजित किया जाएगा कि लगातार दो परीक्षाओं के बीच कम अंतर हो|
सभी उम्मीदवार 12 अक्टूबर से 18 नवंबर तक अपनी भर्ती परीक्षा मे शामिल हो सकते हैं| यदि आपने भी SSC की इन परीक्षाओं के लिए आवेदन फॉर्म भरा हैं तो अब आप इस परीक्षा मे शामिल हो सकते हैं| SSC बहुत जल्द ही एडमिट कार्ड भी जारी करने वाला हैं, जिसे डाउनलोड कर आप इस परीक्षा मे शामिल हो सकते है| आइए अब जानते हैं किस तारीख को SSC की कौन सी परीक्षा आयोजित की जाएगी|
SSC ने 8 भर्ती परीक्षाओं की नई तारीखें जारी की
आप सभी को बता दें कर्मचारी चयन आयोग (SSC) एक संगठन है जो की भारत सरकार के अंतर्गत आता हैं जिसका काम यह होता हैं की केंद्र सरकार के मंत्रालयों और अन्य विभागो में ग्रुप B एवं C के लिए कर्मचारियों का चयन करें| इसके लिए SSC विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन करता प्रतिवर्ष करता हैं| पिछले साल भी SSC ने CGL, CHSL, JE और अन्य परीक्षा आयोजित की थी लेकिन कोरोना महामारी के कारण यह परीक्षाएं पुरी नहीं हो पाई थी|
लेकिन अब SSC की री-शेड्यूल परीक्षाओं के लिए जारी की गई टेंटेटिव शेड्यूल के अनुसार सभी SSC CGL, SSC CHSL, SSC JE और दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की परीक्षाएं अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में आयोजित की जाएंगी| यह शेड्यूल जुलाई महीने मे जारी की गई थी, तब से इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया हैं| यह सभी परीक्षाएं तय की गई तारीखों पर ही आयोजित की जाएगी|
ये भी देखें :- SSC ने CGL, CHSL और JE समेत कई एग्जाम की नई तारीखें जारी की, जानिए किस दिन होगी ये परीक्षाएं
SSC की CGL, CHSL, JE और अन्य परीक्षाओं की री-शेड्यूल
जैसा की हमने आपको ऊपर बताया की SSC की सभी परीक्षाओं की नई तारीखों का ऐलान कर दिया गया हैं| अब उस तारीख के अनुसार ही आपको उस परीक्षा मे उपस्थित होना है| हमने निचे SSC द्वारा जारी की गई री-शेड्यूल की फोटो शेयर की हैं :-
ये हैं SSC की साल 2020 की भर्ती परीक्षा
अक्टूबर के महीने में, SSC शेष उम्मीदवारों के लिए परीक्षा आयोजित करेगा जो कोरोनो वायरस महामारी के कारण परीक्षा में उपस्थित नहीं हो सके थें| आपको बता दें इन सभी परीक्षाओं की घोषणा वर्ष 2019 में की गई थी :-
- SSC CHSL की परीक्षाएं 12 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच होंगी|
- SSC जूनियर इंजीनियर (JE) के पद पर सेलेक्शन के लिए परीक्षाएं 27 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक आयोजित की जाएंगी|
- कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल या CGL टियर 2 परीक्षा 2 नवंबर से 5 नवंबर तक आयोजित की जाएगी|
- Stenographer भर्ती परीक्षा 16 नवंबर से 18 नवंबर तक आयोजित की जाएगी|
- दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल की भर्ती के लिए परीक्षा (एक्जीक्यूटिव) 27 और 30 नवंबर को होगी|
- जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, हिंदी प्राध्यापक, दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर और CAPF रिक्रूटमेंट के लिए भर्ती परीक्षा नवंबर में आयोजित की जाएगी
आप सभी उम्मीदवार SSC की इन भर्ती परीक्षाओं मे दी गई तारीखों के अनुसार शामिल हो सकते हैं| यदि आपके मन मे अभी भी इस SSC एग्जाम डेट को लेकर कोई सवाल हैं तो उसे आप निचे कमेंट सेक्शन मे पूछ सकते हैं|