Bihar ROR Land Mutation Application Status @ biharbhumi.bihar.gov.in:- तो दोस्तों, जैसा की आप सभी जान रहे हैं की आज के समय में किसी भी फॉर्म या कुछ भी करना हो तो सीधे इन्टरनेट के माध्यम से ऑनलाइन कर लेते हैं. उन्ही में एक बिहार आरओआर भूमि उत्परिवर्तन और भूमि संबंधी जैसे अन्य कार्य को भी अब ऑनलाइन किये जा सकते हैं, क्योंकि अब सरकार के द्वारा सभी प्रक्रियाओं को डिजिटल कर दिया गया है, जो जमीन के रिकॉर्ड से सम्बंधित है.
आप सभी को मालूम होगा की पहले के समय में देश के सभी नागरिक को अपने आरओआर आवेदन, आरओआर विवरण, उत्परिवर्तन स्थिति इत्यादि प्राप्त करने के लिए सर्कल कार्यालय, रिजिस्टर कार्यालय या अन्य सम्बंधित कार्यालय में जाना होता था. लेकिन आज के डेट में इन सभी कार्यालयों का दौरा नहीं करना पड़ता है. और अब भूमि उत्परिबर्तन, स्थिति जैसे सभी जानकारी की जाँच आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन कर सकते हैं.
तो आप सभी को इस पृष्ट में इससे जुड़ी सभी जानकारी दिया जा रहा है, आप इसके बारे में जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें, आपको सारी जानकारी यहाँ पर मिल जाएगी.
LAND RECORD BIHAR KI PURI JANKARI UPDATE KAR DI GYI HAI. AAP NICHE SE ISKI JANKARI LE SAKTE HAIN AUR DIYE GAYE LINK SE ISKE OFFICIAL SITE PAR JAKAR LAND RECORD REGISTRATION, LAND MUTATION ITYADI BHI KAR SAKTE HAIN.
बिहार आरओआर भूमि म्यूटेशन, (Bihar ROR, Land Mutation)
आप सभी को इस लेख के माध्यम से बता दें की ROR अधिकारों का रिकॉर्ड मुख्य रूप से भूमि अभिलेखों (Land Record) के रजिस्टर से एक उदाहरण है जो राज्य सरकार के राजस्ब बिभाग (State Government Revenue Department) द्वारा प्रत्येक भूमि धारक के लिए अलग से रखा जाता है.
इसमें भूमि की संपति भुमिधारक के अधिकार और उसके विशेष भूमि धारकों के इतिहास से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी इस लेख में शेयर किया गया है. लेकिन हम कह सकते हैं की मुख्य रूप से किसी की भूमि या संपति की क़ानूनी स्थित का एक संकेत है.
Revenue and Land Reforms Department Government राजस्ब और भूमि सुधार बिभाग सरकार के अधीन, बिहार के सभी राजस्ब और भूमि, संपती से सभी सम्बंधित गतिबिधियों को एक डिजिटल मोड के माध्यम से प्रदान किया जा रहा है.
Land Records की जानकारी
भूमि अभिलेखों का डिजिटलीकरण की शुरुआत वर्ष 2017 में राज्य सरकार के द्वारा किया गया था. जिसकी सभी जानकारी आपको इस लेख में निचे दिया जा रहा है.
इस लेख में हमने बिहार आरओआर से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया, भूमि उत्परिवर्तन स्थिति और अन्य सबंधित डेटा भी शामिल किया गया है.
बिहार भूमि रिकॉर्ड आरओआर, भूमि उत्परिवर्तन, स्थिति अवलोकन, (Bihar Land Record ROR, Land Mutation, Status Overview)
Organization | Bihar ROR, Land Mutation, Status |
State | Bihar State |
Department Name | Department of Revenue and Land Reforms, Govt. of Bihar |
Year | 2020 |
Application Mode | Online Mode |
Name of The Portal | Bihar Bhumi Portal |
Article Category | Application |
Bihar Bhumi Portal | http://biharbhumi.bihar.gov.in/ |
Official Website | http://lrc.bih.nic.in/ |
बिहार रिकॉर्ड का महत्व (आरओआर), Importance of Bihar Record of Rights (ROR)
आप निचे से बिहार में आरओआर जमाबंदी की प्रमाणित प्रति के महत्व के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
- बिहार भूमि राजस्ब रिकॉर्ड आरओआर में एक भूस्वामी के बस्ताबिक मालिक के बारे में जानकारी होती है.
- और लोगों को बिहार राज्य में भूमि या संपती के स्वामित्व की जाँच करने में सुबिधा प्रदान करती है.
- जबकि यह जमीन के खिलाफ किसी भी तरह के झूटे दाबे का पता लगाने में मदद करता है.
- ROR की प्रमाणित हर मालिक को किसी भी धोखाधड़ी या जमीन कब्जाने से बचाने में मदद करती है.
- आपको बता दें की भूमि के सबंध में किसी की अदालत में मुकदमे के मामले में आरओआर बहुत ही मदद करता है.
- बिहार में ROR का उपयोग भूमि के प्रकार और उससे सम्बंधित सभी गतिविधयों के बारे में सभी जानकारी को एक करने के लिए किया जाता है.
- ROR भूमि और उसके आसपास के सभी क्षेत्र के कृषि पहुलओं के बारे में बताया जाता है.
- जमीन बिक्री के समय ROR एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
- और इसकी आवश्यकता एक नए फ़्लैट के खरीद के समय भी होती है.
- अगर किसी भी व्यक्ति बैंक से लोन लेने के लिए आवेदन कर रहा है तो उसमे ROR एक आपके लिए अनिवार्य है.
अपने बिहार भूमि रिकॉर्ड खाते की ऑनलाइन जाँच कैसे करें, How To Check Your Bihar Land Record Account Online,
आप इस लेख में निचे बताये गये तरीके को फॉलो करके Bihar Land Record Acount की जाँच आसानी पूर्वक ऑनलाइन कर सकते हैं, जिसका अधिकारिक लिंक निचे प्रदान किया गया है.
- सबसे पहले इसके अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ.
- अब इसके होम पेज पर दिए गये “अपना खता देखें” बाले टैब पर क्लिक करें.
- उसके बाद आप अपने सम्बंधित जिले पर क्लिक करें.
- अब आप अंचल टैब को चुने.
- और अपने पसंद के अनुसार खोज बिकल्प पर क्लिक करें, और वहा पर पूछी गयी बिबरन को भरें.
- अब इसे सर्च बाले बटन पर क्लिक करें.
- अब आपका भूमि रिकॉर्ड खाता स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जायेगा.
अधिकारिक वेबसाइट | यहाँ पर क्लिक करें |
बिहार भूमि पोर्टल | यहाँ पर क्लिक करें |
खाता और आरओआर पंजीकरण कैसे जांचें, How To Check Account And ROR Registration?
अब उम्मीदबार अपना आरओआर पंजीकरण की ऑनलाइन जाँच करने के लिए बताये गये स्टेप का उपयोग कर आसानी से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.
- आप इसके अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ, और खाता एवं जमबंदी पंजीकारन पर क्लिक करें.
- यहाँ पर आप रजिस्टर 2, नाम, जिला, आंचल नाम, मौजा नाम, खाता संख्या, जमीन जैसे सभी बिबरन को भरें.
- इसके बाद सर्च पर क्लिक करें, और भूमि खाता, आरओआर पंजीकरण बिबरन दिखाई देगा, जिसे चेक करें.
बिहार लैंड रिकॉर्ड कैसे देखे ऑनलाइन, How To View Bihar Land Records Online
आप बिहार भूमि रिकॉर्ड को देखने के लिए निचे बताये गये स्टेप को फॉलो कर आसानी पूर्वक ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.
- Land Record Bihar के ऑफिसियल वेबसाइट वेबसाइट पर जाएँ, जिसका लिंक ऊपर टेबल में दिया गया है.
- फिर आप अपना जिला को यहाँ पर चयन करें.
- अब आप अपना अंचल का चयन करे.
- और अब आप मौजा (Caprice) का चयन करे.
- अब अपना खाता नंबर या नाम से अपना रिकॉर्ड देख सकते है
FAQs
Q. क्या मै बिहार में अपनी जमीन का ROR ऑनलाइन जाँच कर सकता हूँ:-
हा, आप इसके अधिकारिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन जाँच कर सकते हैं.
Q. Bihar State में कौन सा बिभाग और राजस्ब के मामलों का पूरा करता है:-
तो आपको बता दें की राज्य के सभी भूमि और राजस्ब और भूमि सुधार बिभाग, बिहार सरकर के अंतर्गत अता है.
Q. और ऑनलाइन वेबसाइट के द्वारा प्रदान किये जाने बलि सभी सेवाएं क्या है:-
बिहार भूमि वेबसाइट के द्वारा आपको अपने भूमि रिकॉर्ड के बारे में सभी बिभिन सेवाएं प्रदान किया जाता है. जैसे कि ऑनलाइन भूमि रिकॉर्ड खाता, आरओआर, भूमि उत्परिवर्तन आवेदन, भूमि उत्परिवर्तन आवेदन की स्थिति, भूमि का नक्शा, लगान का ऑनलाइन भुगतान (कर), इत्यादि.
Q. जबकि म्युटेशन मामलों को निपटने के लिए समय सीमा क्या है:-
तो म्युटेशन मामलों को निपटाने के लिए म्युटेशन की प्राप्ति की तारीख 21कार्य दिवसों का समय लगता है.
Q. और क्या मै दैनिक आधार पर ई म्युटेशन की स्थति को जाँच कर सकता हूँ:-
आप इसके लिए जब भी कोई आवश्यक है तो आप इसे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. जिसके लिए आप कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा.
- आधिकारिक पोर्टल खोलें.
- “Dashboard” टैब पर क्लिक करें.
- उत्परिवर्तन मामलों, जिलेवार और दैनिक स्थिति के सभी विवरण दिखाई देंगे.
How To Check Bihar Land Mutation Application Status
तो लैंड म्युटेशन के लिए आवेदन करने के बाद आवेदक अपनी स्थिति को चेक करना चाहते हैं तो यहाँ से चेक कर सकते हैं. आवेदन की स्थति ऑनलाइन चेक करने के लिए उम्मीदबार निचे बताये गये तरीके को फोलो कर आसानी से चेक कर सकते हैं.
- आप इसके होम पेज से सबसे पहले दाखिल ख़ारिज आवेदन स्थति के लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपने सम्बंधित जिले का चयन करें.
- ईसके बाद आँचल टैब पर क्लिक करें.
- यहाँ पर बिभिन विकल्प दिखाई देगा, जिसमे से किसी का उपयोग करके उसे खोजे.
- या सभी ऑप्शन पर क्लिक करने पर, सभी एप्लिकेशन की एक सूची प्रदर्शित होगी.
Functions of The Department (विभाग के कार्य)
- विभिन्न राजस्व जैसे कि शिक्षा उपकर, सड़क उपकर, स्वास्थ्य उपकर आदि के साथ भूमि राजस्व एकत्र करता है।
- सार्वजनिक उद्देश्य के लिए भूमि अधिग्रहण।
- भूमि का सीमांकन और सर्वेक्षण
- सरकारी जमीन की लीज
- सरकारी भूमि का संरक्षण
- भूमि अभिलेखों का अद्यतन और रखरखाव
- प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन
- विभिन्न राज्य सरकार को सरकारी भूमि का हस्तांतरण। विभागों और संस्थानों को भी।
निष्कर्ष:-
तो आप सभी को Bihar ROR, Land Mutation & Application Status के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है, जिसे पढ़कर आप इसके बारे में जान ही गये होंगे की इसे ऑनलाइन कैसे चेक करना है. तो यदि आपको इसके बारे में जानकारी अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को आगे शेयर जरुर करें.