Sarkari Jobs

चुनाव से पहले क्यों निकलती हैं भर्तियाँ ? Modi Sarkar पर लगे 500 करोड़ रुपये वसूलने का आरोप

RRB NTPC, Group D, RRB ALP Exam Date, SSC CGL Update :- नमस्कार दोस्तों, सरकारी नौकरी की तलाश मे सालों से बैठें बेरोजगार युवाओं के लिए मोदी सरकार ने 4 सितम्बर को एक अच्छी खबर दी हैं| रेलवे मंत्रालय द्वारा शनिवार को RRB नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC), Group D भर्ती 2019 और आइसोलेटिड एंड मिनिस्ट्रियल भर्ती के आवेदकों के लिए एक राहत की खबर दी हैं| आपको बता दें पिछले साल लवे में करीब 1 लाख 40 हजार से अधिक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया था, जिनपर 2 करोड़ 40 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था| इस भर्ती मे शामिल होने के लिए आवेदकों को लगभग डेढ़ साल से प्रथम चरण की भर्ती परीक्षा का इंतजार था|

इसी के लिए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने 15 दिसंबर 2020 से CBT-1 के आयोजन की सूचना जारी की हैं, इस सुचना से करोड़ों आवेदकों के चेहरे पर उम्मीद जगा दी है| हालांकि रेलवे में इन तीन श्रेणियों के अलावा RRB असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) और टेक्नीशियन की 64,371 भर्ती और SSC CGL Exam 2018 ग्रुप सी और ग्रुप डी की 11,000 से ज्यादा भर्ती समेत अन्य विभागों में नौकरी के लिए परीक्षा दे चुके छात्रों को अभी भी सरकार से जल्द बहाली करने की उम्मीद है|

इन्ही तमाम भर्तियों को लेकर विपक्ष सकरार यानि की कांग्रेस पार्टी लगातार मोदी सरकार से सवाल पूछती नजर आती है| इसी शनिवार को ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस के प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने लंबे समय से अटकी भर्तियों को लेकर केंद्र के रवैये पर सवाल उठाए थे| जिसके बाद भी विपक्ष सरकार ने मोदी सरकार पर इन भर्तियों से पैसे हडपने का भी आरोप लगाया हैं| आइए जानते हैं कांग्रेस ने किन किन आरोपों को लेकर मोदी सरकार को घेरा हैं|

कांग्रेस ने लगाया मोदी सरकार पर 500 करोड़ रुपये वसूलने का आरोप

कांग्रेस के नेता राहुल गाँधी ने 4 सितम्बर 2020 को एक ट्वीट किया, इस ट्वीट मे उन्होंने 12 करोड़ रोजगार गायब लिखकर मोदी सरकार पर निशाना साधा था| इसके साथ ही उन्होंने “5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था गायब, आम नागरिक की आमदनी गायब, देश की खुशहाली और सुरक्षा गायब और सवाल पूछो तो जवाब गायब” भी उस ट्वीट मे लिखा था|

वहीं The Telegraph ऑनलाइन की एक रिपोर्ट ने एक रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस के प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने RRB NTPC की 35,277 वैकेंसी पर 1.26 करोड़ के करीब आवेदन के जरिए शुल्क के रूप में 500 करोड़ रुपये, आरआरबी Group D की 1,03,760 वैकेंसी के लिए 1.16 करोड़ आवेदकों से 500 करोड़ रुपए वसूले की बात कही थी|

कांग्रेस के प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने मोदी सरकार पर ये आरोप भी लगाए

मोदी सरकार को इन्ही आरोपों के साथ घेरते हुए वल्लभ ने कहा कि 3 फरवरी, 2018 को आरआरबी ने सहायक लोको पायलट और तकनीशियनों के पदों में 64,371 रिक्तियों को भरने के लिए एक अधिसूचना जारी की थी। 12 दिसंबर, 2019 को अंतिम परिणाम और मेरिट सूची घोषित की थी| इसको लगभग 9 महीने बीत चुके हैं लेकिन सफल उम्मीदवारों को अभी तक नियुक्ति पत्र नहीं मिले हैं और वे इसमें शामिल होने का इंतजार कर रहे हैं|

कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि 2018 में कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (SSC CGL) के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार भी इंतजार कर रहे थे| उन्होंने कहा, ‘टियर -1 और टियर -2 परीक्षा के बाद, टियर -3 परीक्षा दिसंबर 2019 में आयोजित की गई थी| ग्रुप सी और ग्रुप डी श्रेणियों में 11,000 से अधिक रिक्त पदों को भरा जाना था। लेकिन 9 महीने बाद भी, अंतिम परिणाम घोषित नहीं किए गए हैं|

ये भी देखें :-

ऐसे ही आरोपों के साथ मोदी सरकार को घेरते हुए कांग्रेस नेताओं ने बहुत सारे आरोप लगाएं हैं| मोदी सरकार भी अब थोड़ी जाग चुकी हैं और सालों से पेंडिंग पड़ें भर्तियों को फिर से आयोजन कर रही हैं| यदि आपने भी किसी भी भर्ती के लिए आवेदन किया हैं और आप भी उस भर्ती की परीक्षा, रिजल्ट या मेरिट लिस्ट का इंतजार कर रहें हैं, तो आप अपना सवाल निचे कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते हैं|

ये भी देखें :-

Leave a Comment