PM Kisan Samman Nidhi Yojana :- नमस्कार दोस्तों, जैसा की आप सभी जानते होंगे की केंद्र सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के सभी लाभार्थी किसानों को सलाना 6,000 रुपये दिए जाते हैं| केंद्र सरकार की ओर से दी जा रही आर्थिक मदद का देश के करोड़ों किसान उठा रहें हैं| इस पीएम किसान योजना मे सभी पंजीकृत किसानों को यह लाभ 2-2 हजार रुपये की तीन किस्त के जरिए दी जाती है|
अभी तक पीएम किसान योजना की छह क़िस्त सभी लाभार्थी किसान के बैंक खाते मे भेज दी गई हैं| इस योजना की अगली यानि की सातवीं क़िस्त नवम्बर महीने मे दी जा सकती हैं| लेकिन बड़ी खबर यह है की हर बार की तरह हीं छठी क़िस्त मे भी हजारों लाभार्थी किसानों के खाते मे पैसे नहीं आए| योजना में आवेदन करने के बाद भी किस्त अटक जाने की कई वजहें होती हैं, इसकी ही पुरी जानकारी निचे इस पोस्ट मे दी गई हैं|
PM Kisan Yojana में क़िस्त के पैसे इन कारणों के वजह से अटकते हैं
केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना मे लाभार्थी किसान के पैसे अटकने का कारण बताया है, सरकार का कहना है की किस्त अटकने के पीछे बैंक अकाउंट अमान्य होने और उसपर अस्थायी रोक सबसे बड़ी वजहों में से एक है| इसके अलावा आवेदन करते वक्त किसान जो अकाउंट नंबर देते हैं वो बैंक में एक्टिव ही नहीं होता| ऐसे मे सरकार को पैसे भेजने मे ज्यादा तकलीफ होती है, जिसके वजह क़िस्त के पैसे अटक जाती हैं|
इसके अलावा विभिन्न बैंकों ने भी यह शिकायत की है की किसान ऐसे बैंक की डिटेल फॉर्म में भर कर देते हैं जो कि PFMS यानी सार्वजनिक वित्त प्रबंधन प्रणाली में रजिस्टर्ड नहीं हैं| इसके अलावा नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया में आधार सीडिंग न होना भी मुख्य वजहों में से एक है| वहीं बैंक खाता और आधार में अलग-अलग नाम भी एक अहम वजह होती है|
PM Kisan Yojana की अगली क़िस्त आने से पहले कर लें ये काम
केंद्र सरकार की यह पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए सभी लाभार्थी किसानों को अपने आधार कार्ड का वेरिफिकेशन करवाना अनिवार्य हैं| ऐसे बहुत से किसान हैं जिनका आधार वेरिफिकेशन नहीं हुआ है जिसके वजह से बहुत सारे फर्जी किसान भी इस योजना मे पंजीकृत होकर गलत तरिके से क़िस्त का लाभ उठा रहें हैं|
सरकार इस पीएम किसान योजना की अगली क़िस्त नवम्बर महीने मे जारी करने को तैयार हैं| सरकार ने ये भी कहा की यदि लाभार्थी किसान इन बातों पर ध्यान नहीं देते तो अगली क़िस्त के पैसे भी उनके खाते मे नहीं भेजी जाएगी| यदि किसी किसान का बैंक से सम्बंधित कोई गड़बड़ी हैं तो हमने निचे कई बैंकों के हेल्पलाइन नंबर दिए हैं|
PM Kisan Yojana में बैंक खाते मे गड़बड़ी को ऐसे सुधार सकते हैं
हम आपको यहाँ सभी प्रमुख बैंको द्वारा जारी किये गए हेल्पलाइन नंबर की लिस्ट दे रहे है | आप जिस भी बैंक के खाता धारक को उस बैंक के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपने खाते से जुड़ी गड़बड़ी के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|
देश के सभी प्रमुख बैंको के सहायता सूत्रों की सूचि इस प्रकार है :-
1. Axis Bank Helpline Number – 1800-419-5959
2. SBI Bank Helpline Number – 18004253800 & 1800112211
3. IDBI Bank Helpline Number – 1800-843-1122
4. HDFC Bank Helpline Number – 1800-270-3333
5. ICICI Bank Helpline Number – 9594612612
6. PNB Bank Helpline Number – 1800-180-2223
7. CO ( को-ऑपरेटिव बैंक ) Bank Helpline Number – 1800-274-0123
8. Indian Bank Helpline Number – 1800-425-00000
9. OBC Bank Helpline Number – 1800-180-1235
10. Bank of India Helpline Number – 09015135135
आप सभी किसान PM Kisan Samman Nidhi Yojana का लाभ उठाने के लिए ऊपर बताए गए सभी कारणों को सुधार लें, ताकि सरकार को पैसे भेजने मे कोई दिक्कत ना हो| यदि आपके मन में अभी भी इस जानकारी से सम्बंधित कोई सवाल हैं, तो उसे आप निचे कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते हैं|