Sarkari Yojna Hindi

Green Ration Card : ग्रीन कार्ड पर 1 रुपये मे गरीबों को मिलेगा राशन, यहाँ जानिए कहाँ और कैसे करें आवेदन

Green Ration Card :- नमस्कार दोस्तों, यदि आप गरीबी रेखा से निचे अपना जीवन यापन कर रहें हैं और सरकार द्वारा दी जा रहे राशन पर निर्भर हैं तो आपके लिए एक और बड़ी और अच्छी खबर हैं| राज्य सरकार बहुत जल्द गरीबी रेखा से निचे (BPL) परिवारों को ग्रीन राशन कार्ड (Green Ration Card ) बनाकर एक रुपया प्रति किलो अनाज देगी| इस ग्रीन राशन कार्ड का लाभ ऐसे गरीब परिवारों को होगा जो उच्य दाम पर अनाज नहीं खरीद सकते हैं|

आप सभी के जानकारी के लिए बता दें की यह ग्रीन राशन कार्ड की शुरुआत झारखण्ड सरकार ने की हैं| सरकार द्वारा दिए जा रहे Green Ration Card की मदद से गरीबों को प्रति यूनिट (व्यक्ति) पांच किलो अनाज मिलेगा| सरकार यह योजना 15 नवम्बर से शुरू करने जा रही हैं|  इस योजना का लाभ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड से वंचित गरीब परिवारों को ही मिलेगा, इसके लिए नए सिरे से लोगों को आवेदन करना होगा|

Green Ration Card क्या हैं और किन लोगों को मिलेगा लाभ

यह ग्रीन राशन कार्ड की शुरुआत राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा की गई हैं| ग्रीन राशन कार्ड के जरिए गरीब परिवारों को मात्र 1 रुपये प्रति किलों अनाज प्रदान किया जाएगा| यह अनाज प्रति यूनिट (व्यक्ति) पांच किलो दिया जाएगा| आपको बताते चलें की तिन साल पहले तक राज्य में योजना से कार्डधारियों को राशन मिलता था|

इसके बाद 2017 में सभी राशन कार्ड को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से जोड़ दिया गया था| यानि की इस ग्रीन राशन कार्ड का लाभ वहीं लोग उठा सकते हैं जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड से वंचित हैं| ग्रीन राशन कार्ड बनवाने के लिए सभी लोग ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं|

Green Ration Card से जुड़ी मुख्य बातें :-

  • ग्रीन कार्ड में प्रति यूनिट (व्यक्ति) पांच किलो अनाज मिलेगा|
  • 15 नवंबर से राज्य सरकार ला रही यह योजना, नये सिरे से लोगों को करना होगा आवेदन|
  • 17 से 30 सितंबर तक ऑनलाइन या ऑफलाइन किया जा सकेगा आवेदन|

Green Ration Card के लिए 17 से 30 सितंबर तक ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन

ऑनलाइन / ऑफलाइन आवेदन 17 – 30 सितम्बर
आवेदन की जांच1 – 10 अक्टूबर
प्रारूप का होगा प्रकाशन11 – 15 अक्टूबर
आपत्ति-दावा की होगी जांच16 – 21 अक्टूबर
निराकरण कर बनेगी सूची22 – 31 अक्टूबर
ग्रीन कार्डधारियों की सूची जारी08 नवम्बर
राज्य खाद्य सुरक्षा योजना लागू15 नवम्बर

Green Ration Card के लिए यहाँ करें आवेदन

राज्य के जितने भी गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करने वाले लोग हैं वे निचे दी गई प्रक्रिया के अनुसार ग्रीन राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं :-

  • www.jharkhand.gov.in या www.jharkhand.in में लॉग इन कर आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं|
  • आवेदन फॉर्म को भरकर उसी साइट पर ऑनलाइन फॉर्म जमा किया जा सकेगा|
  • फॉर्म जमा करने वक्त आपको कुछ आवश्यक सरकारी दस्तावेज भी ले जाने होंगे|
  • आवेदन फॉर्म जमा होने के बाद आपको एक रिसीप्ट भी दिया जाएगा|

इस प्रकार आप सभी ग्रीन राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं| वहीं आप अपने नजदीकी ब्लाक जाकर ऑफलाइन माध्यम से भी आवेदन फॉर्म भर सकते हैं| यदि आपके मन मे अभी भी इस ग्रीन राशन कार्ड से सम्बंधित कोई सवाल हैं तो आप अपना सवाल निचे कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते हैं|

Leave a Comment