Hindi Jankari

देश मे स्कूल और कॉलेज कब तक खुलेंगे (Latest Update), जानें हर छोटी-बड़ी डिटेल

When Will Schools And Colleges Open In The Country :- नमस्कार दोस्तों, जैसा की आप सभी जानते हैं हमारे देश मे कोरोना का संक्रमण कितने तेजी से फ़ैल रहा हैं| अभी हाल मे ही हमारे देश ने कोरोना केस के मामले 50 लाख से पार हो चुके हैं| ऐसे मे स्कूल और कॉलेज खोलने को लेकर बहुत से खबरें आ रही हैं| इसी बिच केंद्र सरकार ने यह साफ़ कर दिया है की कि 21 सितंबर से स्कूलों को खोलना अनिवार्य नहीं है|

हालांकि, केंद्र सरकार की Unlock 4.0 की गाइडलाइंस में 10वीं और 12वीं के छात्रों के स्कूल खोलने की अनुमति दी गई थी लेकिन उसमें कहा गया था कि इसमें माता – पिता की अनुमति होनी चाहिए| यदि माता – पिता की अनुमति होगी तब ही वे बच्चे स्कूल जा सकेंगे| इसके अलावा केंद्र सरकार ने सभी राज्यों के सरकारों को निर्णय लेने के लिए कहा है की वें अपने राज्य मे स्कूल / कॉलेज खोलना चाहते हैं या नहीं|

School/College खोलने को लेकर राज्यों ने लिया यह फैसला

देश मे स्कूल एवं कॉलेज खोलने को लेकर कई राज्यों ने अपनी अपनी स्तिथि साफ़ कर दी हैं की उनके राज्य में स्कूल खुलेंगे या नहीं, जबकि अधिकांश राज्य सरकारों ने स्कूलों को फिर से खोलने के फैसले पर अब तक कोई फैसला नहीं लिया है| हमने निचे इसकी पुरी डिटेल जानकारी प्रदान की हैं, आप अपने राज्य के अनुसार सरकार द्वारा लिए गए फैसलों को देख सकते हैं|

हरियाणा सरकार ने कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्रों को अपने डाउट्स को क्लियर करने या गाइडेंस लेने के लिए स्कूल जाने की इजाजत दी है| वहीं दिल्ली सरकार ने 5 अक्टूबर तक सभी स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है| निचे हम आपको राज्यवार बता रहे हैं कि किस राज्य में कब से स्कूल खोलने की योजना है|

यहाँ देखें राज्यवार School/College खोलने को लेकर फैसला

राज्य (State)कब खुलेंगे स्कूल (When will the schools open)
गुजरात21 सितंबर से नहीं खुलेंगे कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूल
उत्तर प्रदेशयूपी में 21 सितंबर से नहीं खुलेंगे स्कूल! डेप्युटी सीएम बोले, ‘उम्मीद बहुत कम’
हरियाणा21 सितंबर से खुलेंगे 9वीं से 12वीं तक के बच्चों के स्कूल
केरलअक्टूबर तक नहीं खुलेंगे स्कूल
उत्तराखंड30 सितंबर तक स्कूल रहेंगे बंद
दिल्ली5 अक्टूबर तक बंद रहेंगे स्कूल
जम्मू-कश्मीरवालन्टरी बेसिस पर 21 सितंबर से खुलेंगे स्कूल
आंध्र प्रदेश21 सितंबर से खुलेंगे स्कूल
अरुणाचल प्रदेशफैसले का इंतजार
असम21 सितंबर से खुलेंगे स्कूल
बिहारफैसले का इंतजार
छत्तीसगढ़फैसले का इंतजार
गोवा2 अक्टूबर तक बंद रहेंगे स्कूल
हिमाचल प्रदेशफैसले का इंतजार
कर्नाटकफैसले का इंतजार
झारखंडफैसले का इंतजार
मध्य प्रदेशफैसले का इंतजार
महाराष्ट्रफैसले का इंतजार
मणिपुरफैसले का इंतजार
मेघालय21 सितंबर से खुलेंगे स्कूल, नहीं होंगी रेगुलर क्लासेज
मिजोरमफैसले का इंतजार
पंजाबफैसले का इंतजार
ओडिशाफैसले का इंतजार
राजस्थानफैसले का इंतजार
सिक्किमफैसले का इंतजार
तमिलनाडुफैसले का इंतजार
तेलंगानाफैसले का इंतजार
त्रिपुराफैसले का इंतजार
वेस्ट बंगालफैसले का इंतजार

फिलहाल देश के जिन राज्यों ने स्कूल / कॉलेज खोलने का फैसला लिया हैं हमने उसके बारे मे पुरी जानकारी प्रदान की हैं| यदि आप किसी दुसरे राज्य से हैं और वहां के सरकार ने इससे सम्बंधित कोई फैसला नहीं लिया हैं, तो आप हमारे साथ बने रह सकते हैं| जैसे ही अन्य राज्यों द्वारा स्कूल/कॉलेज खोलने का निर्णय लिया जाएगा तब हम आप सभी तक उसकी पुरी जानकारी प्रदान कर देंगे|

यदि आपके मन मे स्कूल / कॉलेज खोलने को लेकर कोई सवाल हैं तो उसे आप निचे कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते हैं और अगर आपके पास इससे जुड़ा कोई सुझाव हैं तो भी आप उसे निचे कमेंट बॉक्स मे साझा कर सकते हैं|

Leave a Comment