Sarkari Jankari

RRB NTPC Application Status 2020 | यहाँ से चेक करें अपना Application Status

RRB NTPC Application Status 2020 :- नमस्कार दोस्तों, रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटगरी (NTPC) ग्रेजुएट और अंडर-ग्रेजुएट पदों की भर्ती के लिए आवेदन पत्र की स्थिति जारी कर दी हैं| देश के जिन भी उम्मीदवारों ने NTPC पद के लिए आवेदन फॉर्म भरा है, तो आप अपने आवेदन की स्तिथि की जाँच भी कर सकते हैं| आप सभी को अपना आवेदन फॉर्म की स्तिथि की जाँच करनी होगी ताकि आपको पता चल सके की आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार या अस्वीकार कर दिया गया है|

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने NTPC के इन पदों की भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म की स्तिथि जारी की है जैसे की Junior Clerk cum Typist, Accounts Clerk cum Typist, Junior Time Keeper, Trains Clerk, Commercial cum Ticket Clerk, Traffic Assistant, Goods Guard, Senior Commercial cum Ticket Clerk, Senior Clerk cum Typist, Junior Account Assistant cum Typist, Senior Time Keeper, Commercial Apprentice और Station Master का जारी किया गया है|

आप सभी NTPC के उम्मीदवार निचे दीए गए लिंक के माध्यम से रीजन वाइज एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं| आप सभी के जानकारी के लिए बता दें यह एप्लीकेशन स्टेटस RRB के ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी किया गया हैं| आपके सुविधा के लिए हमने एप्लीकेशन स्टेटस देखने की पुरी प्रक्रिया भी साझा की हैं|

ये भी देखें :- RRB NTPC Exam 2020 : कई अभ्यर्थियों ने फोटो, हस्ताक्षर में की गड़बड़ी, हुआ आवेदन खारिज, नहीं मिलेगा दूसरा मौका

Check RRB NTPC Application Status 2020

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने NTPC एप्लीकेशन फॉर्म स्टेटस जारी कर दिया है| सभी उम्मीदवार RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड में RRB NTPC एप्लीकेशन फॉर्म की स्थिति की जांच कर सकते हैं| RRB NTPC आवेदन पत्र की स्थिति की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को अपना Registration No. और DOB दर्ज करनी होगी|

RRB ने NTPC पदों यानी जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, लेखा लिपिक सह टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनों क्लर्क, वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क, ट्रैफिक सहायक, गुड्स गार्ड, वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क, वरिष्ठ लिपिक सह टाइपिस्ट, खाता सहायक सह टाइपिस्ट, वरिष्ठ समय रक्षक, वाणिज्यिक अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर के लिए आवेदन की स्थिति जारी की है|

ये भी देखें :- RRB NTPC Exam 2020 से 4 दिन पहले आएगा Admit Card, जानिए कब होगी परीक्षा

RRB NTPC Application Status 2020 – Overview

EvetsDetails
संगठन का नामरेलवे भर्ती बोर्ड (RRB)
पद का नाम NTPC (नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटगरी)
पदों की संख्या 35,208 पद
चयन के चरण 1st Stage Computer Based Test (CBT)
2nd Stage Computer Based Test (CBT)Typing Skill Test/ Computer-Based Aptitude Test (as applicable)
Document Verification/Medical Examination.
ऑफिसियल वेबसाइट www.indianrailways.gov.in

RRB NTPC Application Status 2020 – Important Dates

सभी NTPC पद के उम्मीदवार 22 सितंबर 2020 से 30 सितंबर 2020 तक RRB NTPC के आवेदन फॉर्म की स्थिति की जांच कर सकते हैं| आवेदन की स्थिति की जांच करने के बाद, उम्मीदवार आवेदन की स्थिति जान सकेंगे कि क्या यह स्वीकार या अस्वीकार किया गया था|

RRB NTPC Application Status 2020Important Dates
NTPC आवेदन की स्थिति के लिए लिंक सक्रियण तिथि21 सितम्बर 2020
NTPC आवेदन की स्तिथि जाँच के लिए अंतिम तिथि30 सितम्बर 2020
Admit Card रिलीज की तारीखघोषित की जानी है
NTPC 2019 परीक्षा की परीक्षा तिथि15 दिसम्बर 2020

ये भी देखें :- RRB NTPC Exam on 15 December 2020: आ गया एग्जाम डेट

How To Check RRB NTPC Application Status 2020?

सभी उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके RRB NTPC आवेदन पत्र की स्थिति की जांच कर सकते हैं –

  • सबसे पहले RRB की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं|
  • इसके होम पेज पर “RRB NTPC Application Status” पर क्लिक करें|
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहाँ अपना RRB क्षेत्र चुनें|
  • और फिर अपना पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि और कैप्चा कोड दर्ज करें|
  • लॉगिन पर क्लिक करें|
  • आपकी एप्लिकेशन स्थिति आपके स्क्रीन पर शो हो जाएगी|

RRB NTPC Region Wise Application Status

RRB RegionsDirect Link
RRB AhmedabadClick Here
RRB AjmerClick Here
RRB AllahabadClick Here
RRB BangaloreClick Here
RRB BhubaneswarClick Here
RRB BilaspurClick Here
RRB ChandigarhClick Here
RRB ChennaiClick Here
RRB GorakhpurClick Here
RRB GuwahatiClick Here
RRB Jammu-SrinagarClick Here
RRB KolkataClick Here
RRB BhopalClick Here
RRB MaldaClick Here
RRB MumbaiClick Here
RRB MuzaffarpurClick Here
RRB PatnaClick Here 
RRB RanchiClick Here
RRB SecunderabadClick Here
RRB TrivandrumClick Here
RRB SiliguriClick Here

ये भी देखें :- RRB NTPC Exam Syllabus 2020 | रेलवे परीक्षा में इस तरह के पूछे जायेंगे प्रश्न

इस प्रकार आप सभी NTPC के उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म की स्तिथि की जाँच कर सकते हैं| यहाँ हमने रीजन वाइज डायरेक्ट लिंक प्रदान की हैं| यदि आपके मन में अभी भी इससे सम्बंधित कोई सवाल हैं तो आप हमसे अपना सवाल निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं|

Leave a Comment