Bihar Board 10th 12th Date Sheet 2021 Released: नमस्कार दोस्तों, बिहार बोर्ड यानि BSEB ने मैट्रिक- इंटर की परीक्षा तिथि जारी कर दी है और अब आप इस पुरे डेट शीट को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. इसकी घोषणा बिहार बोर्ड के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से की गयी है और वही पर इसका टाइम टेबल भी जारी किया गया है. तो यदि आप भी बिहार बोर्ड के मेट्रिक और इंटर परीक्षा 2021 में भाग लेने वाले हैं तो इसका टाइम टेबल जरुर चेक कर लें. हम इसके टाइम टेबल को निचे भी पब्लिश कर रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंटर की परीक्षा 2 फरवरी से 13 जबकि मैट्रिक की परीक्षा 17 से 24 फरवरी 2021 तक होगी.
आपको ये भी बता दें की इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 9 जनवरी से 18 जनवरी तक लिया जायेगा. साथ ही ये भी बता दें कि इसका एग्जाम दो शिफ्ट में लिया जायेगा. इंटर की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 12.45 तक जबकि दूसरी पाली में ये परीक्षा 1.45 से 5 बजे शाम तक होगी और इसी प्रकार मैट्रिक की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 12.15 तक होगी जबकि इंटर की परीक्षा 1 बजकर 45 मिनट से 4 बजकर 30 मिनट तक होगी. निचे पूरी डेट शीट दी जा रही है जिसे आप इमेज फॉर्म में डाउनलोड कर सकते हैं या फिर देख सकते हैं.
Bihar Board 10th 12th Date Sheet 2021 Released
बोर्ड का नाम | बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) |
कक्षा का नाम | इंटरमीडिएट / Matric |
परीक्षा का नाम | बिहार बोर्ड कक्षा 10th and 12th परीक्षा 2021 |
परीक्षा की तारीख | फ़रवरी 2021 |
डेट शीट जारी हुआ | Online |
राज्य | बिहार |
ऑफिसियल वेबसाइट | biharboardonline.bihar.gov.in |
BSEB 12th Exam Date Sheet 2021 Released
आपको बता दें कि इंटर का एग्जाम 2 फरवरी से 13 फरवरी तक लिया जायेगा जिसकी पूरी डेट शीट निचे दी जा रही है.
तारीख पहली पाली दूसरी पाली
2 फरवरी भौतिकी राजनीति शास्त्र
3 फरवरी गणित(विज्ञान),गणित(आर्ट्स) भूगोल
4 फरवरी रसायन अंग्रेजी(आर्ट्स)
5 फरवरी अंग्रेजी(विज्ञान),अंग्रेजी(कॉमर्स) इतिहास
6 फरवरी जीव विज्ञान हिन्दी (आर्ट्स)
8 फरवरी हिन्दी (आर्ट्स औऱ साइंस) अर्थशास्त्र(आर्ट्स)
9 फरवरी एग्रीकल्चर(साइंस) मनोविज्ञान
10 फरवरी ऊर्दू,मैथिली,संस्कत सहित दूसरी भाषा दर्शनशास्त्र
Bihar Board 10th Exam Time Table 2021 Released
बिहार बोर्ड मेट्रिक की परीक्षा 17 से 24 फरवरी 2021 तक ली जाएगी. सभी डेट शीट निचे शेयर कर दी गयी है.