Sarkari Yojna Hindi

यूपी राशन कार्ड न्यू लिस्ट 2020 | APL/BPL New List चेक करें @fcs.up.nic.in

UP Ration Card New List 2020 :- उत्तर प्रदेश के खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड की नई लिस्ट जारी कर दी गई हैं| जो भी उत्तर प्रदेश के नागरिक नए राशन कार्ड के लिए आवेदन कर चुकें हैं वे सभी सरकार द्वारा जारी की गई नई सूची जाँच कर सकते हैं| उत्तर प्रदेश एफसीएस राशन कार्ड की नई लिस्ट और स्टेटस चेक करने के लिए आप सभी इसके ऑफिसियल पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं| उत्तर प्रदेश के सभी लोगों को आवश्यक खाद्य अनाज और वस्तुओं देने के लिए सरकार ने यूपी खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग की शुरुआत की गई है| यहाँ इस पोस्ट मे यूपी राशन कार्ड न्यू लिस्ट और स्टेटस चेक करने के बारे मे पुरी जानकारी प्रदान की गई हैं|

उत्तर प्रदेश के जो भी नागरिक राशन कार्ड की श्रेणी मे आते हैं वह अपना नाम FCS उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट यानी www.fcs.up.nic पर यूपी राशन कार्ड सूची जिले-वार चेक कर सकते हैं| और अभी तक जिन्होंने राशन कार्ड के लिए आवेदन नहीं किया हैं वे सभी वहां से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर के नए राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं| नए राशन कार्ड के लिए पुरी आवेदन प्रक्रिया निचे शेयर की गई है| और यूपी राशन कार्ड न्यू लिस्ट चेक करने की स्टेप वाई स्टेप तरिका भी बतलाया गया हैं|

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड न्यू लिस्ट 2020

उत्तर प्रदेश सरकार ने मार्च और अप्रैल 2020 के महीने मे राशन कार्ड के लिए आवेदन करने वाले लोगों के नाम की सूची जारी की हैं| इस राशन कार्ड के द्वारा वे परिवार जो एपीपीएल / बीपीएल राशन कार्ड सूची में हैं, वे आवश्यक का लाभ उठा सकते हैं| गरीब वर्ग के परिवारों को कम मूल्य पर राशन पहुचाने के लिए राशन कार्ड जारी किया जाता हैं| जिन आवेदकों ने यूपी राशन कार्ड एनएफएसए 2020 के लिए आवेदन किया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट पर खाद्य आपूर्ति विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा तैयार की गई सूची में अपनी स्थिति या नाम की जांच कर सकते हैं|

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड सूची में राशन कार्ड धारको के जिलेवार तथा गांव  के अनुसार नाम शामिल किये गए है| उत्तर प्रदेश APL, BPL, AAY राशन कार्ड सभी श्रेणियों के लोगो के लिए जारी किये गए है| उत्तर प्रदेश के जिन लोगो ने कुछ ही समय पहले राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया है, वह उत्तर प्रदेश राशन कार्ड सूची 2020 में अपना तथा अपने परिवार का नाम चेक कर सकते है| जिसके बाद अगर उनका नाम उस सूची मे रहा तो वे सभी सरकार द्वारा दिये गये राशन सामग्री का लाभ उठा सकते हैं|

यूपी राशन कार्ड न्यू लिस्ट 2020 ओवरव्यू

उत्तर प्रदेश के बहुत सारे लोगों ने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया हैं वे सभी अब राशन कार्ड लिस्ट और स्टेटस चेक करने की प्रतीक्षा कर रहे हैं| इसलिए इस पोस्ट मे हमने आप सभी के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा जारी कि गई नई सूची के बारे मे जानकारी प्रदान कर रहें हैं|

उच्य प्राधिकरणखाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग, उत्तर प्रदेश
आर्टिकल श्रेणीनई राशन कार्ड सूची – स्टेटस -एप्लीकेशन फॉर्म
लाभार्थीBPL, APL, AAY राशन कार्ड-धारक
(ग़रीबी रेखा से नीचे के लोगों के लिये)
आवश्यक वस्तुएं और खाद्य-अनाजगेहू , चावल , चीनी आदि
राज्यउत्तर प्रदेश (यूपी)
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफलाइन
राशन कार्ड सूची की जाँच के लिए लिंकfcs.up.gov.in

उत्तर प्रदेश में एनएफएसए (NFSA) का कार्यान्वयन

जब राशन कार्ड में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना को जोड़ा गया था तो इसके साथ उत्तर प्रदेश के लोगों को प्रति परिवार के सदस्य को सस्ती कीमत पर राशन की बढ़ी हुई मात्रा मिलती है, लेकिन कुछ ऐसे गरीब लोग जिन्हें अभी भी एनएफएसए का लाभ नहीं मिल रहा है और इसके कारण, राज्य सरकार ने सभी गरीब व्यथित और पात्र लोगों के लिए अपने कवरेज को बढ़ा दिया|

उत्तर प्रदेश सरकार की NFSA योजना के तहत आवश्यक वस्तुओं और खाद्यान्नों की कीमतें इस प्रकार हैं :-

  • गेहूं- 2 रुपये प्रति किलो
  • चावल- तीन रुपये प्रति किलो
  • चीनी- Rs.13.50 प्रति किलो

NFSA श्रेणी में आने वाले लोग हैं:

  • वे सभी घर जो PVTG श्रेणी के अंतर्गत आते हैं
  • बिना आश्रय के घरेलू
  • निराश्रित और भिक्षा पर रहने वाले परिवार
  • विधवा और अन्य एकल महिलाएं जिनका कोई नियमित सहयोग नहीं है
  • विकलांग व्यक्ति (40% से अधिक)
  • ट्रांसजेंडर
  • 60 वर्ष से ऊपर का वृद्ध व्यक्ति बिना किसी नियमित सहायता
  • जो दैनिक वेतन पर निर्भर हैं
  • जो कुष्ठ / एचआईवी और अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं

TDPS के तहत बीपीएल / अंत्योदय कार्ड खोजें

जो आवेदक उत्तर प्रदेश बीपीएल / अंत्योदय कार्ड का लाभ उठा रहे है, वे सभी उत्तर प्रदेश खाद्य आपूर्ति विभाग की वेबसाइट से अपना नाम / स्थिति देख सकते है|राशन कार्ड स्थिति की जाँच करने के लिए निचे दिये गये स्टेप्स को फॉलो करें :-

  • सबसे पहले उत्तर प्रदेश खाद्य आपूर्ति विभाग www.fcs.up.gov.in/FoodPortal-en.aspx पर विजिट करें|
  • इस वेबसाइट के होमपेज पर बीपीएल / एएवाई कार्ड पर क्लिक करना होगा|
  • आवेदकों को सभी प्रासंगिक विवरण दर्ज करने की आवश्यकता है जो दिए गए पृष्ठ में पूछे जाएंगे:
    • जिले का नाम
    • क्षेत्र का नाम
    • विकास खंड या नगर
    • ग्राम पंचायत / निकाय का नाम
    • कार्ड का प्रकार
    • परिवार के प्रमुख सदस्य का नाम
    • मुखिया पिता का नाम
    • यूपी राशन कार्ड नंबर

यूपी एफसीएस नई राशन कार्ड सूची 2020 ऑनलाइन कैसे देखें ?

जो भी उत्तर प्रदेश के नागरिक हाल मे ही नए राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था तो अब वे सभी ऑनलाइन यूपी न्यू एफसीएस राशन कार्ड सूची मे अपना नाम देख सकते हैं :-

  • सबसे पहले खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग के ऑफिसियल पोर्टल पर विजिट करें|
  • इसके होम पेज पर NFSA के लिंक पर क्लिक करें|
  • अब एक नया पेज ओपन होगा, जहाँ आपको जिला, अपना शहर, वितरक का नाम चुनना होगा|
  • अब आपके सामने उस एरिया के वितरक का नाम आयेगा, जिसमे आपको अपना वितरक के नाम पर क्लिक करना हैं|
  • फिर आपको दी गई सूची से डिजिटल राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करके अपना नाम जांचने के लिए कहा जाएगा|
  • राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करने के बाद आप अपने डिजिटल राशन कार्ड और उत्तर प्रदेश राशन कार्ड पर बताए गए विवरण की जांच कर पाएंगे|
  • राशन कार्ड पर जो विवरण दिए गए हैं उनमें राशन कार्ड नंबर, कार्ड का प्रकार, आवेदक के पिता और माता का नाम, परिवार में कुल सदस्यों की संख्या आदि होंगे|

आप इस तरीके से यूपी न्यू राशन कार्ड लिस्ट चेक कर सकते है|वे नागरिक जिन्होंने राशन कार्ड के लिए अप्लाई किया है, वो ऊपर दिए गए माध्यम से अपने राशन कार्ड का स्टेटस  जिले वाइज से चेक कर सकते है|

यूपी न्यू राशन कार्ड लिस्ट चेक चेक करने के लिए => यहाँ क्लिक करें

यूपी न्यू एफसीएस राशन कार्ड 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

  • न्यू यूपी राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को खाद्य और नागरिक आपूर्ति, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट खोलने की आवश्यकता है|
  • अब आपको आधिकारिक पोर्टल के होमपेज पर एक नया राशन कार्ड लिंक खोजना होगा|
  • फिर आपको अपने मोबाइल नंबर के साथ पंजीकरण करना होगा|
  • अपना मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद आपको अपने नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करने के लिए कहा जाएगा|
  • फिर आवेदक को आवेदन पत्र में विवरण भरना होगा जिसमें सभी परिवार के सदस्यों का विवरण शामिल है|
  • उसके बाद, आपको पोर्टल पर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे|
  • सभी विवरण और प्रासंगिक दस्तावेज जमा करने के बाद आपसे अपने आवेदन पत्र की समीक्षा करने का अनुरोध किया जाएगा|
  • आवेदन पत्र की समीक्षा करने के बाद, आपको यूपी राशन कार्ड आवेदन संख्या प्राप्त करने के लिए सबमिट बटन पर हिट करना होगा|
  • आपसे भविष्य में संदर्भ के लिए आवेदन संख्या को बचाने का अनुरोध किया जाएगा|

यूपी राशन कार्ड आवेदन पत्र का नमूना चित्र

पूछे जाने वाले प्रश्न – FAQ’s

Q.1 मैं राशन कार्ड 2020 की उत्तर प्रदेश नई सूची की जांच कैसे कर सकता हूं?

Ans:- राशन कार्डों की नई सूची खाद्य आपूर्ति विभाग के आधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध है|

Q.2 उत्तर प्रदेश खाद्य आपूर्ति विभाग का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ans:- आवेदक किसी भी शिकायत के मामले में उत्तर प्रदेश खाद्य आपूर्ति विभाग के टोल-फ्री नंबर पर 1800 1800 150 पर कॉल कर सकता है।

Q.3 यूपी राशन कार्ड सूची में नाम की जाँच करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

Ans :- खाद्य और नागरिक आपूर्ति, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट www.fcs.up.nic.in है|

Leave a Comment