Sarkari Yojna Hindi

आत्मनिर्भर भारत अभियान 2020 ऑनलाइन आवेदन | 20 लाख करोड़ Package

Aatmnirbhar Bharat Abhiyan Yojana Jankari 2020: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज 12 May को देश को संबोधित करते हुए आत्मनिर्भर भारत अभियान के बारे में जानकारी दी है. इसके अनुसार 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज पुरे देशवासियों के लिए घोषणा की है.

उन्होंने बताया की Aatmnirbhar Bharat Abhiyan की पूरी जानकारी कल वितमंत्री के द्वारा दिया जायेगा. इसके लिए पूरा एक नोटिस और गाइडलाइन जारी किया जायेगा. इसके द्वारा सभी किसानो, मजदूरों, उद्योगी इत्यादि सभी लोगों की मदद की जाएगी और इसी कारन इस 20 लाख करोड़ आर्थिक पैकेज का एलन किया गया है.

लॉकडाउन 4 की गाइडलाइंस के बारे में 18 मई से पहले बता दिया जाएगा. अभी सिर्फ आत्मनिर्भर भारत अभियान की जानकारी शेयर की गयी है.

Aatm Nirbhar Bharat Abhiyan Yojana 2020

योजना का नामआत्मनिर्भर भारत अभियान
घोषणा हुआ 12 मई 2020
धनराशि आवंटन 20 लाख करोड़ रुपए
लाभार्थीदेश का प्रत्येक नागरिक
उद्देश्यसमृद्ध और संपन्न भारत निर्माण
योजना का प्रकारकेंद्र सरकार
किसके द्वारा आरंभ की गईप्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://www.pmindia.gov.in/en/

भारत के सभी नागरिकों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ये घोषणा Aatmnirbhar Bharat Abhiyan किया गया है. आप सभी जानना चाहते होंगे की आखिर इस अभियान से किसका फायदा होने बाला है और कौन इसका लाभ उठा सकता है. अभी जानकारी यहाँ पर अपडेट की जाएगी. आप जुड़े रहिये हमारे साथ.

उन्होंने मंगलवार को बताया की विश्व की आज की स्थिति हमें सिखाती है कि इसका मार्ग एक ही है- “आत्मनिर्भर भारत” और ये कारण है की आत्मनिर्भर भारत अभियान 2020 की घोषणा की गयी है. इसके साथ ही उन्होंने बताया की लॉकडाउन 4 की जानकारी जल्द ही सभी के साथ शेयर की जाएगी. तो अभी तक ये क्लियर नहीं हो पाया है की लॉकडाउन 4 होगा या नहीं. यदि होगा तो नए नियम किया होंगे.

खैर आज के इस आर्टिकल में हम सिर्फ एक ही सवाल के बारे में बात कर रहे हैं की आत्मनिर्भर भारत अभियान क्या है और इस से आम जनता, प्रवासी मजदुर, भारतीय किसान इत्यादि को क्या फायदा होने वाला है.

आप प्रधान मंत्री के पुरे स्पीच को निचे के विडियो में सुन सकते हैं जहाँ उन्होंने आत्मनिर्भर भारत अभियान 2020 की चर्चा की है और ये बताया है की इसके बारे में अधिक जानकारी कल Finance Minister के द्वारा दिया जायेगा.

PM Modi पैकेज के लाभ

  • 10 करोड़ मजदूरों को इससे सीधा लाभ होगा.
  • इंडस्ट्री से जुड़े 3.8 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा.
  • टेक्सटाइल इंडस्ट्री से जुड़े 4.5 करोड़ कर्मचारियों को लाभ होगा.
  • ये आर्थिक पैकेज हमारे कुटीर उद्योग, गृह उद्योग, हमारे लघु-मंझोले उद्योग, हमारे MSME के लिए है, जो करोड़ों लोगों की आजीविका का साधन है |
  • MSME से जुड़े 11 करोड़ कर्मचारियों को फायदा होने वाला है.
  • इस पैकेज से गरीब मजदूरों, कर्मचारियों के साथ ही होटल तथा टेक्सटाइल जैसी इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को फायदा होगा.

PM मोदी आत्मनिर्भर भारत अभियान 2020 स्पीच

तो कल यानि १३ मई को PM मोदी की 20 लाख करोड़ Package के बारे में पूरी जानकारी दिया जायेगा और बताया जायेगा की इनका फायदा किन लोगों को होने वाला है. ये अभी तक की बहुत बड़ी पैकेज नरेन्द्र मोदी के तरफ से घोषणा की गयी है. पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में एक तरफ जहां 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया तो वहीं तरफ उन्होंने ये भी कहा कि 18 मई के बाद भी लॉकडाउन जारी रहेगा और इसे लॉक डाउन ४ का नाम दिया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5वीं बार संबोधित करते हुए 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा की. ये ऐलान करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘ये पैकेज भारत की GDP का करीब-करीब 10 प्रतिशत है. आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सिद्ध करने के लिए इस पैकेज मैं लैंड, लिक्विडिटि, लेबर, कुटिर उद्योग, लघु उद्योग सभी के लिए कुछ न कुछ है यानि की सभी को इस पैकेज से फायदा होने बाला है. ये पैकेज देश के उस किसान के लिए है, जो दिन-रात परिश्रम कर रहा है. ये देश के मध्यम वर्ग के लिए है. ये पैकेज भारत के उद्योग के लिए है. सभी जानकारी कल शेयर कर दी जाएगी. अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सिद्ध करने के लिए, इस पैकेज में Land,Labour,Liquidity और  Laws,सभी पर बल दिया गया है.

आप सभी को पता होगा की कोरोना के कारण अभी तक भारत में लॉक डाउन लगा हुआ है और ये फिलहाल १७ मई तक है इसके आगे के बारे में जल्द ही घोषणा की जाएगी और इसी में सहायता के लिए बीस लाख करोड़ के पैकेज का एलान किया गया है.

14 May को एलान किया गया ये लाभ

पीएम मोदी ने किया 20 लाख के आर्थिक पैकेज का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने बताया है की देश की विकास यात्रा को आत्मनिर्भर भारत अभियान नई गति देगा. ये आर्थिक पैकेज हमारे कुटिर उद्योग, लघु उद्योग और मंझोले उद्योग सभी को लाभ दें वाला है.

आत्मनिर्भर भारत अभियान के लाभार्थी

  • देश का गरीब नागरिक
  • मध्यमवर्गीय उद्योग
  • प्रवासी मजदूर
  • मछुआरे
  • श्रमिक
  • लघु उद्योग
  • कुटीर उद्योग
  • संगठित क्षेत्र व असंगठित क्षेत्र के व्यक्ति
  • पशुपालक
  • किसान
  • काश्तकार

आत्मनिर्भर भारत अभियान पैकेज के महत्वपूर्ण क्षेत्र

  • कृषि प्रणाली (Reformation Of Agricultural Supply Chain & System)
  • मेक इन इंडिया (Make In India Mission)
  • बेहतर वित्तीय सेवा (A Good Financial System)
  • नए व्यवसाय को प्रेरित करना (To Motivate New Business)
  • समर्थ और संकल्पित मानवाधिकार ( Capable Human Resources)
  • सरल और स्पष्ट नियम कानून (Rational Tax System)
  • उत्तम आधारिक संरचना (Reformation Of Infrastructure)
  • निवेश को प्रेरित करना (Provide Good Investment Opportunities)
kvsro

Recent Posts

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 (Released): Check Bhavnagar University Results

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 :- Hello Friends, Bhavnagar University B.Sc Sem 2 Result…

2 months ago

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 (जारी): Check RU BA Part 2 Results

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 :- Hello Friends, Rajasthan University (UNIRAJ) ne BA 2nd…

2 months ago

VKSU UG Admission 5th Merit List डाउनलोड करें @vksuonline.in

VKSU UG Admission 5th Merit List 2023 :- नमस्कार दोस्तों, बिहार की वीर कुंवर सिंह…

2 months ago

Puducherry Police Admit Card 2023 (Released): Constable Exam Call Letter

Puducherry Police Admit Card 2023:- Hello Friends, Puducherry Police ne Constable, Radio Technician & Deck…

2 months ago

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन 2023 ऑनलाइन फॉर्म MSME/ Udyam Registration

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन फॉर्म 2023 :- नमस्कार दोस्तों, यदि आप अपना खुद…

2 months ago

VKSU पार्ट 1 UG एडमिशन 1st Merit List 2023 | ऐसे करें डाउनलोड

VKSU UG Admission 1st Merit List 2023:- नमस्कार दोस्तों, जिन छात्रों ने वीर कुंवर सिंह…

2 months ago