Categories: Sarkari Yojna Hindi

अग्निपथ योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन (Link): Agneepath Yojana पात्रता व चयन प्रक्रिया

अग्निपथ योजना 2022:- नमस्कार दोस्तों, यदि आप सेना में भर्ती होना चाहते है तो आपके लिए केंद्र सरकार ने “अग्निपथ योजना 2022” शुरू किया है, इस योजना के जरिए आप सेना में भर्ती होने का सपना पूरा कर सकते है. अग्निपथ योजना के तहत देश के युवाओं को 4 साल के लिए सेना में भर्ती होने का मौका दिया जाएगा. यह योजना हाल में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा शुरू किया गया है. यहाँ इस आर्टिकल में हमने सरकार द्वारा शुरू की गयी “Agneepath Yojana” की सभी जानकारी साझा किया है. अग्निपथ योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कब शुरू होगा, इसके लिए चयन प्रक्रिय क्या होगी, कितने सीटों पर सेना में भर्ती की जाएगी, इन सभी चीजों की जानकारी इस आर्टिकल में शेयर की गयी है.

भारत सरकार ने देश के सभी 17.5 से 21 वर्ष के युवाओं को सेना में भर्ती होने का सुनहरा मौका प्रदान कर रही है, इस योजना के अंतर्गत सभी युवा थलसेना, नौसेना और वायु सेना में भर्ती हो सकते है. अग्निपथ योजना के अंतर्गत सभी युवा जल्द ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. यदि आप भी अग्निपथ योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े.

Latest Update:- केंद्र सरकार ने 14 जून 2022 को अग्निपथ योजना को लॉन्च किया है, इस योजना के अंतर्गत देश के युवाओं को 4 वर्ष के लिए सेना में भर्ती किया जाएगा, सभी इच्छुक युवा थलसेना, नौसेना और वायु सेना में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. Agneepath Yojana 2022 से सम्बंधित सभी जानकारी निचे शेयर की गयी है.

Agneepath Yojana 2022

भारती सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा अग्निपथ योजना शुरू किया गया है. इस योजना के माध्यम से जो भी देश के युवा भारतीय सेना में भर्ती होना चाहते है, वे इसके जरिए अपना सपना पूरा कर सकते है. Agneepath Yojana 2022 के माध्यम से देश भर के 17.5 से 21 वर्ष के युवाओं को तीनों शाखाओं जो कि थलसेना, नौसेना और वायु सेना में भर्ती होने का मौका दिया जाएगा. अग्निपथ योजना 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कब और कैसे कर सकते है, इसकी जानकारी निचे इस आर्टिकल में शेयर की गयी है.

आप सभी युवाओं के जानकारी के लिए बता दें की इस अग्निपथ योजना के तहत सभी पात्र युवाओं को 4 वर्ष के लिए सेना में भर्ती किया जाएगा, लगभग 46000 युवाओं को Agneepath Yojana के अंतर्गत भर्ती की जाएगी. भारत सरकार ने युवाओं को गौरवपूर्ण भविष्य व सशस्त्र बलों से जुड़ राष्ट्रसेवा का अवसर देने के लिए ‘अग्निपथ योजना’ की घोषणा की है. इससे उनमें क्षमताओं व कौशल का निर्माण होगा, साथ ही देश का रक्षातंत्र और सशक्त होगा.

Agneepath Yojana 2022: Overview

‘अग्निपथ योजना’ युवाओं को अपना व देश का सुनहरा कल बनाने का एक अद्भुत अवसर है. भारत की युवाशक्ति को अनुशासित,स्किल्ड, फिट व आर्थिक रूप से सशक्त कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने वाला केंद्र सरकार का यह दूरदर्शी निर्णय सच्चे अर्थों में आत्मनिर्भर भारत की नींव रखेगा।

योजना का नामअग्निपथ योजना 2022
आरम्भ किया गयाकेंद्र सरकार द्वारा
योजना का उद्देश्ययुवाओं को सेना में भर्ती करना
लाभार्थी भारत के युवा
आवेदन करने की आयु17.5 से 21 वर्ष
आधिकारिक वेबसाइटजल्द लॉन्च की जाएगी

अग्निपथ योजना का मुख्य उद्देश्य

अग्निपथ योजना के तहत युवाओं को 4 साल के लिए नियुक्त किया जाएगा, जिसमें उन्हें सेना का उच्च कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस प्रशिक्षण के माध्यम से वह प्रशिक्षित और अनुशासित हो सकेंगे. यह योजना देश की बेरोजगारी दर को कम करने में भी कारगर साबित होगी, इसके अलावा इस योजना के संचालन से देश के नागरिक मजबूत और आत्मनिर्भर बन सकेंगे. सभी इच्छुक युवाओं का सेना में भर्ती होने का सपना पूरा हो सकता है.

इस अग्निपथ योजना की ख़ास बात यह है की सभी चयनित युवाओं का 4 साल का कार्यकाल पूर्ण होने के बाद इन सभी नौजवानों में से लगभग 25% नौजवानों को सेवा में रख लिया जाएगा और बाकी नौजवानों को को 11.71 लाख का प्रदान कर उन्हें बाहर कर दिया जाएगा. अग्निपथ योजना से सम्बंधित सभी जानकारी हमने निचे साझा किया है.

अग्निपथ योजना के अंतर्गत वेतन

अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरो को पहले पहले वर्ष में 4.76 लाख का सालाना पैकेज प्रदान किया जाएगा. यह पैकेज 4 वर्ष में 6.92 lakh का हो जाएग. सभी चयनित युवाओं को प्रतिमाह 30,000 रुपए का वेतन प्रदान किया जाएगा. जिसमें 30% यानी कि ₹9000 PF की कटौती होगी और सरकार द्वारा भी इतनी ही राशि का PF अंशदान प्रदान किया जाएगा. जिसके पश्चात प्रति माह ₹21000 की वेतन प्रदान की जाएगी. सरकार द्वारा साल में 10% वृद्धि वेतन में की जाएगी। चौथे साल में प्रतिमाह ₹40000 की वेतन अग्निवीर को प्रदान की जाएगी.

इसके अलावा अग्निवीर को 4 साल बाद 11.71 लाख रुपये का एकमुश्त सेवा कोष भी प्रदान किया जाएगा. जिस पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. इसके अलावा यदि दुर्गम स्थान पर पोस्टिंग है तो इस स्थिति में भी सेना के अन्य जवानों की तरह हाईशिप भत्ता दिया जाएगा. अग्निवीरों को 48 लाख रुपये का बीमा कवर भी प्रदान किया जाएगा और 4 साल की सेवा के दौरान मृत्यु होने पर उनके परिवार को 1000000 रुपये का मुआवजा प्रदान किया जाएगा. अग्निवीरों को बैंक ऋण की सुविधा भी प्रदान की जाएगी/

अग्निपथ योजना की विशेषताएं

  • 4 साल तक कृषिवीर के रूप में देश की सेवा करने का अवसर।
  • अग्निपथ योजना के माध्यम से सभी सैनिकों/नाविकों/वायु सैनिकों की नियुक्ति
  • पूरे भारत में मेरिट आधारित भर्ती प्रक्रिया
  • आकर्षक मासिक वेतन और भव्य “सर्विस फंड” पैकेज
  • नियमित संवर्ग में नियुक्ति के लिए आवेदन करने का 100% मौका
  • केन्द्रीय पारदर्शी और श्रमसाध्य प्रणाली के माध्यम से योग्यता और संगठनात्मक आवश्यकता के आधार पर चार साल के बाद 25% अग्निशामकों का चयन।

Agnipath Agniveer Scheme 2022

केंद्र सरकार द्वारा सेना में युवाओं की भर्ती करने के लिए “अग्निपथ योजना 2022” की शुरुआत करने जा रही है जिसके अंतर्गत युवाओं की भर्ती थल सेना, नौसेना, वायुसेना में भर्ती किया जायेगा और सेना में शामिल होने वाले युवाओं को अग्निवीर कहा जायेगा. इसके अलावा, युवाओं को सेना में 4 साल के लिए नियुक्त किया जायेगा और चयनित जवानो को हर महीने 30 हज़ार रूपए की सैलरी दिया जायेगा.

सेनापहले से दूसरे सालतीसरे सालचौथे साल
भारतीय थल सेना400004500050,000
भारतीय वायु सेना350044005300
भारतीय जल सेना300030003000

अग्निपथ योजना चयन प्रक्रिया

  • इस योजना के अंतर्गत उम्मीदवारों का चयन सेना द्वारा जारी की गई मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा.
  • लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, साक्षरता आदि के आधार पर मेरिट लिस्ट को तैयार किया जाएगा.

अग्निपथ योजना की पात्रता

  • आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए.
  • आवेदक की आयु 17.5 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • अग्निवीर द्वारा 10वीं या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए.
  • आवेदक को सभी चिकित्सा मानदंडों को पूरा करना होगा.

महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु का प्रमाण
  • 10वीं या 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • मेडिकल सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी आदि

How to Apply Online for Agnipath Recruitment 2022?

यदि आप अग्निपथ योजना 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है, इसकी जानकारी हमने निचे साझा किया है:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – जल्द ही आ रहा है
  • “अग्निपथ अग्निवीर योजना” के लिए विज्ञापन डाउनलोड करें
  • से पंजीकरण भरें और से ऑनलाइन पूरा करें।
  • अंतिम आवेदन पत्र को अंतिम रूप से जमा करने के बाद, आपको अंतिम ऑनलाइन भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेना चाहिए.

Important Links

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरेंजल्द शुरू होगा
अग्निपथ योजना नोटिसClick Here
ऑफिसियल वेबसाइटNavy | Army | Airforce

हमने यहाँ इस पोस्ट मे आप सभी को Agneepath Yojana से जूरी सारी जानकारी शेयर की है. आशा है इस आर्टिकल के माध्यम से आपको केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना की जानकारी मिल पाई होगी. यदि अभी भी आपके पास इस योजना से सम्बंधित सवाल है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं.

kvsro

Recent Posts

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 (Released): Check Bhavnagar University Results

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 :- Hello Friends, Bhavnagar University B.Sc Sem 2 Result…

2 months ago

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 (जारी): Check RU BA Part 2 Results

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 :- Hello Friends, Rajasthan University (UNIRAJ) ne BA 2nd…

2 months ago

VKSU UG Admission 5th Merit List डाउनलोड करें @vksuonline.in

VKSU UG Admission 5th Merit List 2023 :- नमस्कार दोस्तों, बिहार की वीर कुंवर सिंह…

2 months ago

Puducherry Police Admit Card 2023 (Released): Constable Exam Call Letter

Puducherry Police Admit Card 2023:- Hello Friends, Puducherry Police ne Constable, Radio Technician & Deck…

2 months ago

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन 2023 ऑनलाइन फॉर्म MSME/ Udyam Registration

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन फॉर्म 2023 :- नमस्कार दोस्तों, यदि आप अपना खुद…

2 months ago

VKSU पार्ट 1 UG एडमिशन 1st Merit List 2023 | ऐसे करें डाउनलोड

VKSU UG Admission 1st Merit List 2023:- नमस्कार दोस्तों, जिन छात्रों ने वीर कुंवर सिंह…

2 months ago