Contents
Acharya Nagarjuna University Degree Result 2020 :- नमस्कार दोस्तों, आचार्य नागार्जुन यूनिवर्सिटी अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर अंडर-ग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएट के विभिन्न कोर्सेज के 2nd 4th 6th सेमेस्टर एग्जाम का रिजल्ट जारी करने वाला हैं| ANU बहुत जल्द ही मार्च/अप्रैल और सितम्बर/अक्टूबर में होने वाले 1st 2nd 3rd Year BA BSc BCom BEd और BTech, Pharmacy सेमस्टर एग्जाम का रिजल्ट अपने ऑफिसियल वेबसाइट www.anucde.info पर जारी करेगा| जो भी उम्मीदवार इन यूजी / पीजी कोर्सेज के परीक्षा में शामिल थें, वे ईद पेज में दिए गए लिंक से अपना रिजल्ट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं|
आप सभी के जानकारी के लिए बता दें आचार्य नागार्जुन यूनिवर्सिटी (ANU) ने 1st 3rd 5th सेमेस्टर एग्जाम का रिजल्ट अपने मुख्य वेबसाइट पर जारी कर चूका हैं| अब जो छात्र 2nd 4th 6th सेमेस्टर एग्जाम में शामिल थे, वे अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं| सभी छात्र ANU Degree Result 2020 से सम्बंधित सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे इस पेज के साथ बने रह सकते हैं| जैसे ही ANU द्वारा किसी भी सेमेस्टर एग्जाम का रिजल्ट जारी किया जाता हैं, उसे जांचने का डायरेक्ट लिंक इस पोस्ट में प्रदान किया जाएगा|
ANU UG / PG Semester Result 2020
आचार्य नागार्जुन यूनिवर्सिटी यूजी / पीजी सेमेस्टर एग्जाम का रिजल्ट डेट 2020 की घोषणा अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर करने जा रहा हैं| ANU द्वारा आयोजित की गई BA, BSc, BCom Part 2, 4, 6 सेमेस्टर एग्जाम में उपस्थित होने वाले सभी नियमित, निजी, पूर्व और बैकलॉग छात्र अपने ANU डिग्री रिजल्ट की जाँच ऑनलाइन कर सकते हैं| AN यूनिवर्सिटी के COE ने परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित की थी|
ANU के सभी उम्मीदवार अपनी परीक्षा समय सारणी और तिथि के अनुसार परीक्षा में उपस्थित हुए हैं| ANU ऑनलाइन यूजी 6 वी सेमेस्टर एग्जाम रिजल्ट घोषित करने के लिए पुरी तरह से तैयार हैं| अब एक लंबे समय के बाद सभी डिग्री, फार्मेसी और बीटेक परीक्षा रिजल्ट शीघ्र ही ANU के ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी|
ANU 2nd 4th 6th Sem Exam Results 2020
आप सभी के जानकारी के लिए बता दें आचार्य नागार्जुन यूनिवर्सिटी यूजी / पीजी और फार्मेसी के विभिन्न कोर्सेज चला रहा हैं| यह यूनिवर्सिटी सभी डिग्री कोर्स का एनुअल / सेमेस्टर एग्जाम मार्च अप्रैल और सितंबर अक्टूबर के महीने में आयोजित करती हैं| इस बार भी यूनिवर्सिटी ने सभी कोर्सेज के सेमेस्टर एग्जाम आयोजित की थी और अब यूनिवर्सिटी इसके रिजल्ट तैयार करने में लगी हुई हैं|
ANU के द्वारा जारी की गई सुचना के अनुसार BEd 2nd Sem 1, 2, 3 वर्ष Result 2020 की घोषणा की पूरी तैयारी कर ली गई है और संभवत: अगले सप्ताह में इसकी घोषणा की जाएगी|इसलिए सभी छात्रों को ज्यादा चिंता नहीं करना चाहिए और नियमति रूप से ANU ऑफिसियल वेबसाइट या हमारे इस वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए|
ANU Degree Exam Results 2020 Overview
यूनिवर्सिटी का नाम | आचार्य नागार्जुन यूनिवर्सिटी (ANU) |
परीक्षा का नाम | UG PG Regular & Supply |
ANU रिजल्ट जारी होने की तिथि | Available Soon |
परीक्षा की तारीख | मार्च/अप्रैल/सितम्बर |
शैक्षिक सत्र | 2020-21 |
आर्टिकल श्रेणी | डिग्री रिजल्ट |
रिजल्ट प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | www.nagarjunauniversity.ac.in |
ANU Results 2020 BA BSc BCom BEd BTech
वे सभी छात्र जो वार्षिक या सेमेस्टर परीक्षा के सभी विषयों में पास होते हैं, वे अगले सत्र की कक्षाओं में उपस्थित होने के लिए पात्र होंगे| ANU की थ्योरी / प्रैक्टिकल / विवा परीक्षा के समापन के बाद सभी यूजी / पीजी पाठ्यक्रमों के लिए रिजल्ट 2020 जारी किए जाएंगे| इसलिए, तीनों परीक्षाओं में उपस्थित होने वाले नियमित, निजी छात्र केवल अपने ANU यूजी 2, 4, 6 सेमेस्टर रिजल्ट की जांच करने के लिए पात्र हो सकते हैं|
जो भी उमीदवार ANU के किसी भी कोर्स में एक या दो से अधिक विषयों में उत्तीर्ण नहीं हो पाते हैं, उन्हें बाद में घोषित की जाने वाली समय सारणी में पूरक / पुन: परीक्षा (Supplementary/ Re-Exam) में शामिल होना होगा| आइये अब आपको बतलाते हैं की आप आचार्य नागार्जुन यूनिवर्सिटी के ऑफिसियल वेबसाइट से रिजल्ट 2020 की जाँच कैसे कर सकते हैं|
How To Check ANU UG PG Result 2020 Online?
सभी उम्मीदवार अपने UG/PG के 2nd 4th 6th सेमेस्टर एग्जाम का रिजल्ट जांच करने के लिए दिए गए सरल चरणों का पालन करें :-
- सबसे पहले आचार्य नागार्जुन यूनिवर्सिटी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ|
- अब इसके होम पेज पर Results टैब पर क्लिक करें|
- इसके बाद यूजी / पीजी और अन्य रिजल्ट रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें|
- संबंधित पाठ्यक्रम II, IV, VI SEM रिजल्ट लिंक पर क्लिंक करें|
- अब जरूरी हॉल टिकट नंबर सावधानी से भरें और जमा करें|
- अब आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा|
- भविष्य के उपयोग के लिए इस डिग्री मार्क्स शीट का एक प्रिंटआउट लें|
ANU Degree Result 2020 | Click Here |
Official Website | Click Here |
ANU Degree Result 2020 Details
ANU द्वारा जारी किए जाने वाले Result / Marksheet में कई जानकारियां दी गई होती हैं, यहां से छात्र रिजल्ट में दी जाने वाली जानकारियों की लिस्ट देख सकते हैं :-
- छात्रों का नाम
- पिता का नाम
- मां का नाम
- रोल नंबर और नामांकन संख्या
- जन्म की तारीख
- विषय नाम
- प्रतिशत
- स्थिति – पास / असफल
- टिप्पणी आदि