AP Grama Sachivalayam Exam Date 2020: नमस्कार दोस्तों, आप सभी को जानकारी ख़ुशी होगी कि AP Grama Sachivalayam 2020 के परीक्षा के लिए परीक्षा तिथि जारी कर दी गयी है. आज इसी के बारे में विस्तार से इस आर्टिकल में शेयर कर रहे हैं. तो यदि आपने भी AP Grama Sachivalayam के लिए फॉर्म भरा है तो निचे से आप इसके एग्जाम डेट का इनफार्मेशन ले सकते हैं और उसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की भी जानकारी मिल जाएगी.
तो आपको बता दें कि 12 अगस्त को इसका नया एग्जाम डेट घोषित कर दिया गया और इसके अनुसार ये परीक्षा 20 सितम्बर को आयोजित की जायेगा. इसकी जानकारी राज्य के पंचायत राज प्रमुख सचिव गोपाल कृष्ण द्विवेदी जी ने दी है. तो इस प्रकार आंध्र प्रदेश सरकार 20 सितंबर से एक सप्ताह के अन्दर इस परीक्षा को कराएगी.
Village/Ward Secretariat Exams. 2020 in A. P. – It is informed to all the Applicants and others concerned, that Exams. will start from 20th September 2020. Detailed schedule will be released soon.
— Gopal Krishna Dwivedi (@gkd600) August 12, 2020
आपके लिए सभी एग्जाम डेट आपके एडमिट कार्ड में उपलब्ध होगा और इसका एडमिट कार्ड एग्जाम से 10 या 20 दिन पहले जारी किया जायेगा. बताते चलें कि आंध्र प्रदेश ग्राम सचिवालयम में 15000 पदों के लिए कुल 5000 परीक्षा केंद्रों पर एग्जाम लिया जायेगा.
इस भर्ती के लिए 31 जनवरी तक ऑनलाइन फॉर्म भरे गए थे जिसका एग्जाम का इन्तजार छात्र कर रहे थे. इसमें पंचायत सेक्रेटरी, विलेज रेवेन्यू ऑफिसर, एएनएम/मल्टी पर्पस हेल्थ असिस्टेंट, विलेज फिशरिज असिस्टेंट, विलेज सेरिकल्चर असिस्टेंट, ग्राम महिला समरक्षणा कार्यदर्शनी, इंजीनियर असिस्टेंट, पंचायत सेक्रेटरी डिजिटल असिस्टेंट, विलेज हॉर्टिकल्चर असिस्टेंट, विलेज सर्वेयर, वेलफेयर एंड एजुकेशन असिस्टेंट, एनिमल हस्बेंडरी असिस्टेंट आदि पदों पर भर्ती की जानी है.
ग्राम सचिवालय परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट पर कुछ समय में उपलब्ध होगा. इसे देखने के लिए कैंडिडेट्स को gramasachivalayam.ap.gov.in पर जाना होगा. एपी ग्रामा सच्चियलिम परीक्षा के लिए 10 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है और सभी इसके एग्जाम के बारे में जानने को उत्सुक हैं.
आप हमारे शाथ जुड़े रहिये हम जल्द ही नया अपडेट देते रहेंगे.