Hindi Jankari Sarkari Jankari

आपको राशन कार्ड APL या BPL मिलेगा? Income से मिलता है राशन कार्ड, जानिए पूरी जानकारी

New Ration Card Will Be Given According To Your Income :- नमस्कार दोस्तों, यदि आप नए राशन कार्ड के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं या पुराने राशन कार्ड को अपडेट करने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यह जान लेना चाहिए की अब आपके इनकम के अनुसार ही राशन कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा| देश के अलग अलग राज्य सरकार अपने नागरिकों के लिए दो प्रकार के राशन कार्ड उपलब्ध करवाते हैं पहला APL और दुसरा BPL| आइए अब जानते हैं किन लोगों को कौन सा राशन कार्ड दिया जाता हैं|

सभी राशन कार्ड धारकों को सरकार सब्सिडी पर अनाज उपलब्ध करवाती हैं| यह राशन कार्ड सभी लोगों को उनके राज्य राज्य सरकार द्वारा दिया जाता है| हम सभी ये भी जानते हैं कि हमारे देश मे यह राशन कार्ड महत्वपूर्ण दस्तावेजों मे से एक हैं| यदि आप किसी भी सरकारी योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो उसमे भी राशन कार्ड की मांग की जाती हैं| राशन कार्ड बनवाने को लेकर कई लोगों के मन मे यह सवाल होता हैं की वह कौन से राशन कार्ड के लिए आवेदन करें| यदि आप भी इसी परेशानी से जूझ रहे हैं तो चलिए जानते हैं इसके बारे मे सम्पूर्ण जानकारी|

ये भी देखें :- राशन कार्ड पर मिल रहा है बहुत सारा लाभ | ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन और जोड़े नाम

राशन कार्ड दो प्रकार के होते हैं पहला APL और दूसरा BPL

राशन कार्ड बनवाने वाले लोगों के मन मे यह अक्सर सवाल आता हैं की वे कौन से राशन कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म भरें| दरसल, सभी राज्यों मे राशन कार्ड दो तरह से जारी किए जाते हैं| इसमें पहला है बीपीएल यानी गरीबी रेखा से नीचे वाले लोग तो दूसरा है एपीएल यानी गरीबी रेखा से ऊपर वाले लोग| आप किस केटेगरी मे ये आपके इनकम से तय किया जाएगा, आपको उसी राशन कार्ड के लिए फॉर्म भरना हैं नहीं तो आपका फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा|

यदि आप आर्थिक रूप से ठीक हैं तो एपीएल वाले राशन कार्ड के लिए आवेदन करना होगा तो वहीं आप गरीबी रेखा से नीचे आते हैं तो आपको बीपीएल वाले राशन कार्ड के लिए आवेदन करना होगा| यानी की आपको कौन सा कार्ड मिलेगा यह पूरी तरह से आपकी इनकम पर निर्भर करता है, इन दोनों तरह के कार्ड में फर्क यह है कि बीपीएल कार्डधारकों को एपीएल कार्डधारकों की तुलना में थोड़ा ज्यादा फायदा पहुंचता है|

ये भी देखें :- नए Ration Card के लिए घर बैठे मोबाइल से करें आवेदन, यहाँ जाने पुरी प्रक्रिया

Ration Card प्राप्त करने पर आप इन फायदों का लाभ उठा सकते हैं

  • राशन कार्ड प्राप्त कर आप राज्य के सरकारी दुकानों से बेहद कम दामों पर खाद्य पदार्थ प्राप्त कर सकते हैं|
  • यदि आप कभी वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तो आप राशन कार्ड की फोटोकॉपी रहने के स्थान के प्रूफ के रूप मे भी दिखा सकते हैं|
  • आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए भी राशन कार्ड को आईडी के रूप में इस्तेमाल कर सकते है|
  • राशन कार्ड की कॉपी टेलीफोन कनेक्शन या सिम कार्ड लेने के लिए भी उपयोग कर सकते हैं|
  • अगर आपको या आपके बच्चे को घरेलू प्रमाण पत्र की आवश्यकता है तो भी आप इसका प्रयोग कर सकते है|
  • अगर आप पैन कार्ड के लिए एप्प्लाई करते है तो उसमे भी आप अपने पते के सबूत के रूप में इसे प्रयोग में ला सकते हैं|
  • यदि आप नए एलपीजी गैस कनेक्शन के लिए आवेदन करते है तो वहां भी राशन कार्ड की जरुरत पड़ेगी|

ये भी देखें :- Good News: बिना राशन कार्ड के मिलेगा मुफ्त मे 5 किलो अनाज, जानिए कैसे

नया Ration Card के लिए इस तरह करें आवेदन

यदि आप ऊपर बताए गए नियमों के अनुसार APL या BPL राशन कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म भरना चाहते हैं तो आप अपने-अपने राज्य के खाद्य एवं रसद विभाग के पोर्टल पर विजीट कर सकते हैं| अलग-अलग राज्यों के अपने-अपने पोर्टल हैं। ऐसे में आपको इन पोर्टल से राशन कार्ड आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा|

राशन कार्ड बनवाने के लिए आईडी प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट दिया जा सकता हैं| इसके बाद फॉर्म को अच्छी तरह से भरकर नजदीकी राशन डीलर या फूड सप्लाई ऑफिस के पास जमा करना होगा| ग्रामीण क्षेत्र से हैं तो फॉर्म को तहसील कार्यालय में जमा कर सकते हैं| इस प्रकार आप राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं|

ये भी देखें :- नए Ration Card के लिए कर चुके हैं आवेदन तो ऐसे चेक करे Status, घर बैठे लगा सकते हैं पता

यहाँ हमने राशन कार्ड से सम्बंधित सभी जानकारी प्रदान की हैं, ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने राज्य के पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं| यदि आपको अभी भी नए राशन कार्ड के लिए आवेदन करने मे परेशानी हो रही हैं, तो आप अपना सवाल हमसे निचे कमेंट सेक्शन मे पूछ सकते हैं|

60 Comments

  • Ak bap ke do bete ak apl aur dusra bpl vill, hetimpur, post, zamania, dist, ghazipur, hemraj bind, ke dono putra dono ki inkam chek kiya jay

  • Government job अगर बेटे को है और उनके पिताजी का राशन कार्ड बीपीएल से एपीएल कर दिया जाता है तो एयसे में पिताजी और माताजी ने के करना चाहिए

  • Rashancard new mila hai dilar ke pas gaya block marwan office gaya bol raha hai aadhar no do de diy phir bhi rashan nahi mil raha hai me pas rashan nahi hai kya ham sab pariwar bhukh se maru pls kya kare batay

  • मेरा APL CARD THA KUCH SAALO SE WO CANCELLED HOON GYA
    उसके लिए किया करना होगा ।

  • Sir
    Mai ek Green parivar se hu
    Mari teen bati or ek beta hai
    Jisme ek beti handycap hai
    Mai apne parivar ka akela kmane wala hu meri lncome bhi utni nahi
    Hai. Ki apni beti ka ilaj krwa sku
    Mera
    Apl card Bana Hua hai
    Jese badal Kar
    Bpl card banaya jaye
    Thanku
    Munesh Kumar

  • कटिहार जिला के बलरामपुर प्रखंड क राशन कार्ड भरने की तिथि अभी नहीं निकाली है उसे हमें इसकी जानकारी चाहिए और परिवार किस प्रकार अलग किया जाएगा सर जीकिस प्रकार से भरा जाएगा

  • एपीएल वालों की कितनी इनकम और बीपीएल वालों की कितनी इनकम होना चाहिए

  • Namaskar ji meri two daughters hai one is 21 year second is 26 year old ration Card parmanent daughters ka parents ke sath hi ban jaye ga ya daughters ka separate banye ga pl confirm me immediately sir reply jaldi bataye danyewaad

  • बीपीएल कार्ड धारक की इनकम चलाना कितनी होनी चाहिए जिससे कि राशन कार्ड बन सके धन्यवाद

  • ए पी एल कार्ड वाले की सालाना इनकम कितनी होनी चाहिए

  • Ji sir Namste, mera name Samuram Suthar, gram bana ka bass, pin code 342306, Mobil no 9636565060 tashil tinvri, jila jodhpur, rajsthan h, ji mera rasan kard bnke 10 saal hua h ji lekin Muje abhi tak rasan ki suvidha Nanhi de rahe h ji ,rasan vitrak bolta h gram sevak ke pass jao, gram sevak bolta h Patvari ke pass jao Patvari bolta h rasan diler karega, or rhi baat online complain bhi kiya h fir bhi lekin sir hmari koi sunta Nanhi h ji , plesa help, Jai shree ram

  • मैं नितीश कुमार जी से अनुरोध करता हूं कि मुझे भी राशन कार्ड मिले मैं राशन कार्ड के लिए आर्टिफिशियल काउंटर से अप्लाई किए थे मेरा राशन कार्ड अभी तक ले नहीं मिला है इसके लिए सरकार से मैं विनती करता कि मुझे भी राशन कार्ड के लाभ मिले राशन कार्ड नंबर. 070511041021800694

    • सपरिवार कहूं मैं राशन कार्ड के लिए आरटीपीएस काउंटर से अप्लाई किए थे मेरा राशन कार्ड अभी तक नहीं मिला है उसे असली का समय निवेदन करता हूं कि मुझे भी राशन कार्ड के लाभ मिलेगा राशन कार्ड नंबर 070511041021800694

  • Jisaka shadi nahi hua hai usaka rashan card kaise banega 30 years ke ho gaye hai ab batao

  • Kyu ayse news update..
    Kar logo ko tadpate hii..
    Hamare Bihar me to dekha hu ki Jo mar raha hii usse marne diya ja raha hii kaha ration card ban raha hii..
    Jiske pass ussi ko bhar pur diya ja raha hii jiske pass nhi hii wo bhukhe rah kar mar raha hii..

  • Me km se km 💯 chakkar office ke kat chuka hun
    Koi santosh prad jawab nahi deta

  • Mera rashan card 5 month ho gaya abhi tak nahi aya mai kya karu up dist basti vill &post kathar jungale basti pin code 272302

  • मैं आर्मी से रिटायर हूं तथा उत्तराखण्ड का निवासी हू मेरा फरीदाबाद हरियाणा में राशनकार्ड है तथा मैं अभी उत्तराखंड में एक साल से रह रहा हूं क्या मैं प्रमाण के लिए उत्तराखण्ड का राशनकार्ड बनवा सकता हूं ठ

  • Rashan card hai pr patrta prchi nahone pr rashan nhi mil eha Kya kren dureha nagod satna mp

  • मैं कई बार सुधार के लिए आवेदन किया लेकिन अभी तक सुधार नहीं हुआ मेरा एकाउंट सुथार,पती के नाम सुधार तथा माता ,पिता का नाम में सुधार लेकिन अभी तक सुधार नहीं हुआ किया करें कुछ सुझाव दें मैं चलने में असमर्थ हुं

  • Ration card to bna k deti nhi h sarkar ration kaise degi ,pta nhi kab banega ration card or kab ration milega

  • Ration card to bna k deti nhi h sarkar ration kaise degi ,pta nhi kab banega ration card or kab ration milega. Garib k liye kuch nhi krti sarkar amiro ko hi amir banati unke bpl k card bante h

  • we are the senior citizens couple age- 81& 69 years, staying in Faridabad sector-86. along with my son’s family. consisting of total members adult-4 minor-1.we have no ration card.sources of in come is very low. with the income from post office scss & others yearly 6oooo/ sixty thousand Rupees. My son was on a service but due to korona viruses he has lost his job. Company layed off the employees. Still company is closed.There is no sign when to open.Now he is unemployed.No income. How to get ration card from & according to my income which form we have to fillup. Thanks.

  • Sir humara ration card nhi ban rha jab hum apna ration card ke liye apply krte h to food officer bolte h ki aapka already ration card apply h ab bataye hum apna ration card kaise banaye.

  • Sir Maine jun me online apply kiya tha new rasan kard mera form na tehsil me liya na delar me kahte hai new rsesn kard nahi ban rahe

  • How to get my rasan card already I have applied for card but my adhar card address is bihar state and voter id of jharkhand pls. Suggest

  • Sir Namaskar ji sir online e district site per login karte hai toh jo online form show hota hai use me APL card ka option aata hi nahi hai aay or bp ye do options aati hai batye is ke liye kya karna hai please guide me immediately

  • Unmarried divyang student ka rashan kard ban sakta hai yadi ha to kaunsa sa APL ya BPL

Leave a Comment