PM Awas

पीएम आवास योजना: घर बनाने के लिए मिल रहा 2.5 लाख का सब्सिडी, शुरू हुई बुकिंग, ऐसे करें आवेदन

Pradhan Mantri Awas Yojana Online Form :- केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से देश के गरीब वर्ग के लोग स्वयं का का घर बना सकते हैं| इस योजना के अंतर्गत सभी पात्र लोगों को घर बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा लोन प्रदान किया जाता हैं| आप सभी को पता होगा की केंद्र सरकार इस योजना में घर बनाने वालों को ढाई लाख रुपए तक की सब्सिडी दी जाती है| आज के इस पोस्ट मे हमने आप सभी के साथ इस योजना के तहत मांगी गई दस्तावेजों के बारे मे जानकारी प्रदान की हैं|

यदि देश का कोई भी आदमी इस योजना के तहत सब्सिडी प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करता हैं तो सभी लाभार्थिओं का नाम शासन स्‍तर पर तय किया जाता है| सभी प्रकार के सत्यापन के बाद अंतिम सूची को प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाता है| इस वेबसाइट पर जानकारी अपलोड होने का मतलब है कि आपका एप्‍लीकेशन नंबर जनरेट हो चुका है, मान्‍य हो चुका है और अब आपकी सब्सिडी आने वाली है|

आपका आवेदन स्वीकार हो जाने के बाद आप सभी को इस योजना के तहत दिए जा रहे सब्सिडी की राशि 2 लाख 60 हजार रुपए का भुगतान अलग-अलग श्रेणियों में किया जाएगा| लेकिन इससे पहले आपको यह जान लेना बहुत जरुरी है की सब्सिडी प्राप्त करने के लिए किन किन दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी, हम यहाँ इसकी पुरी जानकारी प्रदान की हैं|

ये भी देखें :- प्रधानमंत्री आवास योजना | देश के हर नागरिक के पास होगा पक्का मकान

पीएम आवास योजना के तहत किस इंकम ग्रुप को कितनी सब्सिडी

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देश के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को दिया जाता हैं| इस योजना के तहत तिन श्रेणियों मे लोन और सब्सिडी प्रदान की जाती हैं| ये तीन इंकम ग्रुप मध्‍यम आय समूह MIG, निम्‍न आय समूह LIG और आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग EWS श्रेणी के तहत विभाजित किए गए हैं|

सब्सिडी की एडवांस राशि क्रमश: 2 लाख 35 हज़ार 69 रुपए और MIG 1, MIG 2 कैटेगरी के लिए 2 लाख 30 हजार 156 रुपए है| जिनकी वार्षिक आय 6 लाख रुपए तक है, उन्‍हें 6 लाख रुपए का लोन एवं 2 लाख 67 हजार रुपए की सब्सिडी दी जाती है|

ये सभी आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग, लाइट इंकम ग्रुप और मीडियम इंकम ग्रुप वाले लोग शामिल हैं| जो भी आवेदक PMAY प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेना चाहता है, उसे इन इंकम ग्रुप्‍स की पात्रता पूरी करना जरूरी है|

ये भी देखें :- PM ग्रामीण आवास योजना लिस्ट | आपको घर मिलेगा या नहीं.

अब सब्सिडी प्राप्त करने की तारीख 31 मार्च 2021 तक बढ़ चुकी है

हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा यह प्रधानमंत्री आवास योजना को वर्ष 2017 मे शुरू किया गया था| इसका मुख्य आकर्षण इससे मिलने वाली सब्सिडी है| इसका लक्ष्‍य वर्ष 2022 तक देश के 26 राज्‍यों के 2 हजार 508 शहरों को योजना के दायरे में लाकर लाभ प्रदान करना है|

इस योजना के तहत पहली बार घर खरीदने वालों को CLSS या क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी दी जाती है| अब इससे जुडी अच्छी बात यह हैं की सरकार ने इस योजना के तहत क्रेडिट लिंक्‍ड सब्सिडी योजना को आगामी 31 मार्च 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है|

ये भी देखें :- PM आवास योजना (शहरी/ग्रामीण) फॉर्म में ये गलती की तो नहीं मिलेंगे 2.6 लाख रुपये

सब्सिडी प्राप्त करने के लिए इन दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी

  • आवेदक का आईडी प्रूफ यानी पहचान पत्र
  • लाभार्थी का एड्रेस प्रूफ
  • आय का प्रमाण-पत्र
  • अभी तक की संपत्ति से संबंधित दस्‍तावेज
  • यदि वर्तमान में कोई लोन चल रहा हो तो उसके कागजात
  • पिछले 6 महीने का बैंक स्‍टेटमेंट, जिसमें आपके ट्रांजेक्‍शन का ब्‍योरा हो
  • वोटर आईडी, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट,
  • फोटो सहित क्रेडिट कार्ड होना जरूरी है।
  • वेतनिक कर्मचारी हैं तो पिछले 2 महीने की सैलरी स्लिप
  • बिजली का लेटेस्‍ट बिल, लैंडलाइन टेलीफोन का बिल, पानी का बिल
  • वेतन खाते का गत 6 महीने का बैंक स्‍टेटमेंट
  • आईटीआर की फाइल या फार्म नंबर 16

नौकरीपेशा वर्ग के लिए ये दस्‍तावेज होना जरूरी

ID प्रूफ के प्रकार

  • PAN Card पैन कार्ड (अनिवार्य ) और यहां दिए गए दस्‍तावेजों में से कोई एक
  • आधार कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • वैध पासपोर्ट

आय का प्रमाण एवं यहां बताए गए सभी दस्‍तावेज :

  • पिछले 2 महीने की सैलरी स्लिप
  • वेतन खाते का पिछले 6 महीने का बैंक स्‍टेटमेंट
  • नवीनतम फॉर्म 16/आइटीआर

संपत्ति के कागजात, नीचे दिये गये सभी दस्‍तावेज :

  • संपत्ति के संपूर्ण श्रृंखलाबद्ध दस्‍तावेजों की प्रति (यदि लागू हो)
  • विक्रय अनुबंध की प्रति (यदि क्रियान्वित है)
  • आवंटन पत्र/क्रेता अनुबंध की प्रति (यदि लागू हो)
  • डेवलपर को किये गये भुगतान की रसीद की प्रति (यदि लागू हो)

स्‍वरोजगार, कारोबारी एवं बिजनेस वर्ग के लिए ये दस्‍तावेज होना जरूरी

  • पहचान का प्रमाण ID Proof
  • पैन कार्ड (अनिवार्य ) और नीचे दिये गये दस्‍तावेजों में से कोई एक
  • वोटर ID कार्ड
  • वैध पासपोर्ट
  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस

स्‍टैंप पेपर पर किराये का अनुबंध

  • किसी भी कॉमर्शियल राष्‍ट्रीयकृत बैंक का बैंक स्‍टेटमेंट जिसमें कर्जदार का पता हो
  • क्रेडिट कार्ड का स्‍टेटमेंट, 3 महीने से ज्‍यादा पुराना न हो
  • जीवन बीमा पॉलिसी

व्यावसायिक उपक्रमों के लिए पते का प्रमाण

  • दुकान एवं प्रतिष्‍ठान प्रमाण पत्र
  • ट्रेड लाइसेंस प्रमाण पत्र
  • एसएसआइ पंजीयन प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड/बिक्री कर/वैट पंजीयन प्रमाण पत्र

आय का प्रमाण, नीचे दिये गये दस्‍तावेज :

  • पिछले 2 वित्‍तीय वर्षों के परिकलन के साथ ITR आयकर रिटर्न
  • बैलेंस शीट और लाभ एवं नुकसान खाता, सभी संलग्‍नकों के साथ
  • व्‍यक्ति का बचत खाता स्‍टेटमेंट

अन्‍य दस्‍तावेज, नीचे दिये गये सभी दस्‍तावेज :

  • चालू ऋण से संबंधित दस्‍तावेज, 6 महीने के रिपेमेंट बैंक स्‍टेटमेंट के साथ
  • शेयर होल्डिंग पैटर्न की नई सूची (CA/CS द्वारा प्रमाणित)
  • एमओए (प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों के लिए)
  • साझेधारी/पार्टनरशिप डीड (पार्टनरशिप फर्म्‍स के लिए)

संपत्ति के कागजात, नीचे दिये गये दस्‍तावेज :

  • संपत्ति के संपूर्ण क्रमबद्ध दस्‍तावेजों की प्रति
  • विक्रय अनुबंध की प्रति
  • आवंटन पत्र/क्रेता अनुबंध की प्रति
  • डेवलपर को किये गये भुगतान की रसीद की प्रति

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले, आवेदक को पीएम आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद, होम पेज आपके सामने खुल जाएगा|
  • इस होम पेज पर, आपको एप्लिकेशन फॉर्म ब्लॉक के तहत अपना प्रासंगिक विकल्प चुनना होगा|
  • इसके बाद, आपको अपना आधार नंबर भरने के लिए कहा जाएगा|
  • इस प्रकार आपको एक आवेदन पत्र पर पुनः निर्देशित किया जाएगा|
  • इसके बाद, आपको अपनी सभी जानकारी को सावधानी से भरना होगा और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा|
  • फिर अपना आवेदन पत्र डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सुरक्षित करें|

हेल्प लाइन डेस्क

इस योजना के काम से संबंधित किसी भी सुझाव या समस्या के लिए, आप संपर्क कर सकते हैं

PMAYG तकनीकी हेल्पलाइन नंबर
टोल फ्री नंबर: 1800-11-6446

kvsro

Recent Posts

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 (Released): Check Bhavnagar University Results

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 :- Hello Friends, Bhavnagar University B.Sc Sem 2 Result…

2 months ago

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 (जारी): Check RU BA Part 2 Results

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 :- Hello Friends, Rajasthan University (UNIRAJ) ne BA 2nd…

2 months ago

VKSU UG Admission 5th Merit List डाउनलोड करें @vksuonline.in

VKSU UG Admission 5th Merit List 2023 :- नमस्कार दोस्तों, बिहार की वीर कुंवर सिंह…

2 months ago

Puducherry Police Admit Card 2023 (Released): Constable Exam Call Letter

Puducherry Police Admit Card 2023:- Hello Friends, Puducherry Police ne Constable, Radio Technician & Deck…

2 months ago

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन 2023 ऑनलाइन फॉर्म MSME/ Udyam Registration

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन फॉर्म 2023 :- नमस्कार दोस्तों, यदि आप अपना खुद…

2 months ago

VKSU पार्ट 1 UG एडमिशन 1st Merit List 2023 | ऐसे करें डाउनलोड

VKSU UG Admission 1st Merit List 2023:- नमस्कार दोस्तों, जिन छात्रों ने वीर कुंवर सिंह…

2 months ago