Ayushman Bharat Yojana :- नमस्कार दोस्तों, जैसा की हम सभी जानते हैं कि केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई “आयुष्मान भारत योजना” के जरिए देश की गरीबों को बेहतर स्वास्थ्य (Healthcare) सुविधाएं मिलती हैं|हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) का उद्घाटन किया गया था, जिसे भारतीय नागरिकों के लिए आयुष्मान भारत के रूप मे भी जाना जाता है| इस योजना के तहत करोडो लोगो का परीक्षण और उपचार मुफ्त में किया गया हैं|
इस आयुष्मान भारत योजना से जुडी एक और अच्छी खबर आ रही हैं कि अब ये योजना सिर्फ गरीबों तक सीमित नहीं रहेगी| यानि की इस योजना का फायदा देश को वो नागरिक भी ले सकेंगे जो गरीबी रेखा से ऊपर हैं| केंद्र सरकार ने इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है| आपको बता दें सरकार इस आयुष्मान भारत के जरिए देश के 10.74 करोड़ परिवारों को सालाना 5 लाख रुपये तक की चिकित्सा सहायता और स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करती है|
भारत की नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (NHA) ने अब इस योजना को “The Missing Middle” के साथ जोड़कर चलाने के लिए मुहर लगा दी हैं| यानि जिन लोगों तक अभी तक इस योजना का लाभ नहीं पहुँच पा रहा है, उन सभी तक भी पहुंचाने के लिए भी हरी झंडी दे दी है| आयुष्मान भारत योजना को “The Missing Middle” क्यों जोड़ा गया है इसकी पुरी जानकारी निचे से प्राप्त कर सकते हैं|
ये भी देखें :- आपको आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा या नहीं, यहाँ देखें PM-JAY लिस्ट
आयुष्मान भारत योजना मे जोड़ी गई “The Missing Middle”
केंद्र सरकार और नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (NHA) ने यह फैसला इसलिए लिया हैं क्योंकि अभी तक जो गरीबी रेखा से ऊपर रहने वाले लोग इस योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का कैशलेस कवर का लाभ नहीं उठा पा रहे थें वे अब इस योजना मे “The Missing Middle” जुड़ जाने से यह लाभ उठा सकते हैं| आयुष्मान भारत योजना के इस विस्तार से बड़े पैमाने पर उन लोगों को फायदा होगा जो अनियमित सेक्टर्स में काम करते हैं|
इस आयुष्मान योजना का लाभ अब उन लोगों को भी मिलेगा जो अनियमित सेक्टर्स मे काम करते हैं यानि की सेल्फ इम्पलॉयड हैं, प्रोफेशनल्स हैं, या फिर छोटे मोटे उद्योग धंधों (MSMEs) से जुड़ी कंपनियों में काम करते हैं| केंद्र सरकार का कहना है कि इस आयुष्मान भारत योजना को ‘The Missing Middle” तक पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पहुंचाया जाएगा| उसके बाद मालूम चलेगा कि क्या काम करता है और क्या नहीं|
सभी Health Schemes ‘आयुष्मान योजना’ में किया गया शामिल
इसके अलावा, नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (NHA) बोर्ड ने केंद्र की मौजूदा स्वास्थ्य योजनाओं को कर्मचारियों के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ( Ayushman Bharat-PMJAY ) में विलय करने की मंजूरी दे दी है| इसमें सरकार के स्थायी और संविदा कर्मचारी भी शामिल हैं|
On its 74th Independence Day, India has seen new dawn. A truly historic day as Hon’ble Prime Minister Shri @narendramodi announces the National Digital Health Mission, a holistic healthcare scheme that will bind the nation together in an integrated digital health ecosystem. (1/2) pic.twitter.com/F3h8imQPqN
— National Health Authority (NHA) (@AyushmanNHA) August 15, 2020
निर्माण श्रमिक, स्वच्छता कार्यकर्ता, सड़क दुर्घटना में घायल हुए मरीज, केंद्रीय सशस्त्र बल के जवान भी इसकी परिधि में आएंगे| इन योजनाओं के विलय के बाद, यह उन करोड़ों लोगों को लाभान्वित करने की उम्मीद है जो अभी भी स्वास्थ्य सुविधाओं के वंचित रह जाते थें|
ये भी देखें :- आयुष्मान भारत योजना लिस्ट 2020 | PMJAY लाभार्थी नई सूची
आयुष्मान भारत योजना का इस तरह उठा सकते हैं लाभ
- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 10 करोड़ से अधिक परिवारों को लाभ प्रदान किया जा रहा हैं|
- आप अपने मोबाइल नम्बर से लॉगिन कर पता करें कि आपका परिवार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में सम्मिलित है या नहीं|
- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ लेने के लिए आपको कोई आवेदन करने की ज़रूरत नहीं है|
- अगर आपका परिवार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लिस्ट में सम्मिलित है तो आप चिकित्सा उपचार के लिए किसी भी सूचिबद्ध अस्पताल में प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं|
ये भी देखें :- आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट 2020 चेक करें यहाँ से
PM-JAY हेल्पलाइन नंबर और एड्रेस
- 3rd, 7th & 9th Floor, Tower-L, जीवन भारती बिल्डिंग, कनॉट प्लेस, नई दिल्ली – 110001
- टोल-फ्री कॉल सेंटर नंबर :- 14555/1800111565