बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें Bank Account Close Online Form

Bank Account Close Online Form:- नमस्कार दोस्तों, यदि आप किसी वजह से अपना बैंक खाता बंद करवाना चाहते है, तो आपके लिए इस आर्टिकल में सभी जानकारी उपलब्ध करवाई गयी है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको सभी प्रमुख बैंकों के बैंक खाता बंद करवाने के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म लिखने के बारे में जानकारी देंगे. हम सभी जानते है की यदि हम अपने बैंक खाते में कई दिनों से आर्थिक लेन देन नहीं करते है तो बैंक खाता अपने आप बंद कर दिया जाता है, लेकिन कई बार हमें किसी कारण बस बैंक खाता बंद करना पड़ता है. ऐसे में बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखना है इसकी सभी जानकारी इस आर्टिकल में साझा करने जा रहे है.

आप इस आर्टिकल में बताए गए तरीके के अनुसार सभी प्रमुख बैंकों में बैंक खाता बंद करवा सकते है. इस आर्टिकल में दिए गए लिंक के जरिए आप सभी बैंकों का Bank Account Closure Request Form ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है. बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखना है, किन आवश्यक दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी, इन सभी चीजों की जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें.

Bank Account Close Application: यदि आप अपने किसी भी बैंक खाते को बंद करवाना चाहते है पर इसके लिए आवेदन पत्र लिखना नहीं आता है, तो आप इस आर्टिकल में इससे सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है. आज हम आपको Bank Account Closure Request Form फिल उप करने के बारे में सभी जानकारी देंगे.

बैंक खाता बंद करने के कुछ प्रमुख कारण

बैंक खाता बंद होने के बहुत से कारण हो सकते है, इनमे से हम आपको कुछ प्रमुख कारण बताने जा रहे है:

बैंक खाते से लेन देन बंद होने पर: रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) द्वारा सभी बैंकों के संचार रूप से संचालन के लिए कई प्रकार के नियम कानून बनाए गए है. आपके जानकारी के लिए बता दें की RBI के नियम के अनुसार यदि कोई ग्राहक अपने बैंक खाता खुलवाने के बाद से 6 महीने तक खाते से कोई आर्थिक लेन देन नहीं करता है तो बैंक के पास यह अधिकार है की वो उस खाते को बंद कर दें.

बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन करने पर: यदि कोई भी ग्राहक अपने किसी कारण बस बैंक खाता बंद करवाना चाहता है, तो वह ऑफलाइन माध्यम से बैंक साखा में जाकर खाता बंद करने के लिए आवेदन फॉर्म जमा कर सकता है. बैंक आधाकारी द्वारा सभी दस्तावेजों के जांच करने के बाद दो सप्ताह के अन्दर बैंक खाता बंद कर दिया जाता है.

बैंक खाता धारक के होने व नॉमिनी नहीं होने पर: अक्सर बैंक खाता धारक के मृत्यु हो जाने पर और खाताधारक ने अपने खाते का नॉमिनी नहीं बनाया हो तो बैंक द्वारा उस खाते को निष्क्रिय मानकर बंद कर दिया जाता है.

Bank Account Close Online जरुरी दस्तावेज

बैंक अकाउंट को बंद करने के लिए सभी बैंक धारक पास आवशयक दस्तावेज होने चाहिए, जो इस प्रकार से हैं:

  • बैंक अकॉउंट पासबुक की फोटोकॉपी
  • बैंक खाताधारक का एटीएम कार्ड
  • बैंक खाताधारक की चेक बुक
  • बैंक खाताधारक का क्रेडिट कार्ड
  • आधार कार्ड/ पैन कार्ड

बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें

यदि आप किसी भी कारण बस अपना बैंक खाता बंद करवाना चाहते है, तो आप अपने बैंक साखा के मैनेजर या किसी बैंकर अधिकारी के पास बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र लिख सकते है. निचे हमने बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र का फॉर्मेट साझा किया है, आप बताए गए तरीके के अनुसार आवेद पत्र लिखाकर बैंक आधिकारी के पास जमा कर सकते है:

प्रार्थना पत्र फॉर्मेट :-

सेवा में ,
श्री मान संबंधित अधिकारी के बारे में जानकारी लिखें (जैसे :- बैंक प्रबंधक महोदय)
अपने बैंक का नाम लिखें (जैसे :- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया)
अपने राज्य , शहर या ग्राम का नाम और पूरा पता लिखें (जैसे :- नालंदा, बिहार)
विषय :- बैंक अकाउंट बंद करवाने हेतु आवेदन पत्र
महोदय ,
निवेदन इस प्रकार है की (अपना नाम लिखें) (जैसे :- आर्यन कुमार) है (अपनी बैंक शाखा का पूरा पता लिखें IFSC कोड के साथ ) (जैसे :- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया , Nalanda Branch , IFSC – SBIN00528530) में मेरा एक सेविंग अकाउंट है और जिसका अकाउंट नंबर (अपना बैंक 11 अंकों का अकाउंट नंबर यहां लिखें) (जैसे :- 00000000876) .मैं आपसे निवेदन करना चाहता हूँ मैं अपने कुछ व्यक्तिगत कारणों से अपने इस बैंक अकाउंट को बंद करना चाहता हूँ।

आपसे आग्रह की कृपया मेरा अकाउंट को बंद कर मेरे अकाउंट में जमा धनराशि को मुझे नगद देने की कृपा करें। या यदि आपका किसी अन्य बैंक में अकाउंट है तो आप अपने उस बैंक अकाउंट की डिटेल IFSC कोड के साथ प्रार्थना पत्र में दे सकते हैं।

दिनांक :- (21 अप्रैल 2022 )
प्रार्थी का नाम (यहां नाम लिखें) (जैसे :- आर्यन कुमार )
खाता संख्या (यहाँ उस बैंक अकाउंट नंबर को डालें जिसको आप बंद कराना चाहते हैं) (जैसे :- 00000000876)
मोबाइल नंबर (यहां अपना दस अंकों का मोबाइल नंबर लिखें)
पता :- (यहां अपना पूरा पते के बारे में लिखें)
हस्ताक्षर :- (अपने हस्ताक्षर को दर्ज करें)

SBI के Bank Account Closure CDSL फॉर्म को Download करने के लिए :- यहां क्लिक करें

SBI सेविंग बैंक Account Closure को डाउनलोड करने के लिए :- यहां क्लिक करें

सभी प्रमुख बैंकों के क्लोज़र फॉर्म डाउनलोड लिंक्स (PDF):

क्रम संख्याबैंक का नामडाउनलोड लिंक
1Bank of Barodaयहां क्लिक करें
2Axis Bankयहां क्लिक करें
3Union Bank of Indiaयहाँ क्लिक करें
4Bank of Indiaयहां क्लिक करें
5Induslnd Bankयहां क्लिक करें
6HDFC Bankयहां क्लिक करें
7DCB Bankयहां क्लिक करें
8Kotak Bankयहाँ क्लिक करें

बैंक खाता बंद करवाने पर आवेदन फीस

आपके जानकारी के लिए बता दें की यदि आप अपना बैंक खाता बैंक करवाते है, तो आपको कुछ आवेदन फीस भी जमा करना होता है, परन्तु कुछ बैंकों में यह फ्री में भी होता है. यदि आप SBI के ग्राहक हैं सेविंग बैंक अकाउंट बंद करने के लिए ₹500/- फीस चार्ज के रूप में जमा जमा करना पड़ता है. सभी सरकारी बैंकों के लिए यह फीस लगभग समान है.

आज के इस आर्टिकल में हमने बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखना है इसके बारे में जानकारी साझा किया है. यदि आपको अभी भी इससे सम्बंधित कोई और जानकारी चाहिए, तो आप हमसे अपना सवाल निचे Comment Box के जरिए पूछ सकते है.

kvsro

Recent Posts

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 (Released): Check Bhavnagar University Results

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 :- Hello Friends, Bhavnagar University B.Sc Sem 2 Result…

2 months ago

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 (जारी): Check RU BA Part 2 Results

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 :- Hello Friends, Rajasthan University (UNIRAJ) ne BA 2nd…

2 months ago

VKSU UG Admission 5th Merit List डाउनलोड करें @vksuonline.in

VKSU UG Admission 5th Merit List 2023 :- नमस्कार दोस्तों, बिहार की वीर कुंवर सिंह…

2 months ago

Puducherry Police Admit Card 2023 (Released): Constable Exam Call Letter

Puducherry Police Admit Card 2023:- Hello Friends, Puducherry Police ne Constable, Radio Technician & Deck…

2 months ago

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन 2023 ऑनलाइन फॉर्म MSME/ Udyam Registration

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन फॉर्म 2023 :- नमस्कार दोस्तों, यदि आप अपना खुद…

2 months ago

VKSU पार्ट 1 UG एडमिशन 1st Merit List 2023 | ऐसे करें डाउनलोड

VKSU UG Admission 1st Merit List 2023:- नमस्कार दोस्तों, जिन छात्रों ने वीर कुंवर सिंह…

2 months ago