Bank Account Close Online Form:- नमस्कार दोस्तों, यदि आप किसी वजह से अपना बैंक खाता बंद करवाना चाहते है, तो आपके लिए इस आर्टिकल में सभी जानकारी उपलब्ध करवाई गयी है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको सभी प्रमुख बैंकों के बैंक खाता बंद करवाने के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म लिखने के बारे में जानकारी देंगे. हम सभी जानते है की यदि हम अपने बैंक खाते में कई दिनों से आर्थिक लेन देन नहीं करते है तो बैंक खाता अपने आप बंद कर दिया जाता है, लेकिन कई बार हमें किसी कारण बस बैंक खाता बंद करना पड़ता है. ऐसे में बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखना है इसकी सभी जानकारी इस आर्टिकल में साझा करने जा रहे है.
आप इस आर्टिकल में बताए गए तरीके के अनुसार सभी प्रमुख बैंकों में बैंक खाता बंद करवा सकते है. इस आर्टिकल में दिए गए लिंक के जरिए आप सभी बैंकों का Bank Account Closure Request Form ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है. बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखना है, किन आवश्यक दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी, इन सभी चीजों की जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें.
Bank Account Close Application: यदि आप अपने किसी भी बैंक खाते को बंद करवाना चाहते है पर इसके लिए आवेदन पत्र लिखना नहीं आता है, तो आप इस आर्टिकल में इससे सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है. आज हम आपको Bank Account Closure Request Form फिल उप करने के बारे में सभी जानकारी देंगे.
बैंक खाता बंद होने के बहुत से कारण हो सकते है, इनमे से हम आपको कुछ प्रमुख कारण बताने जा रहे है:
बैंक खाते से लेन देन बंद होने पर: रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) द्वारा सभी बैंकों के संचार रूप से संचालन के लिए कई प्रकार के नियम कानून बनाए गए है. आपके जानकारी के लिए बता दें की RBI के नियम के अनुसार यदि कोई ग्राहक अपने बैंक खाता खुलवाने के बाद से 6 महीने तक खाते से कोई आर्थिक लेन देन नहीं करता है तो बैंक के पास यह अधिकार है की वो उस खाते को बंद कर दें.
बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन करने पर: यदि कोई भी ग्राहक अपने किसी कारण बस बैंक खाता बंद करवाना चाहता है, तो वह ऑफलाइन माध्यम से बैंक साखा में जाकर खाता बंद करने के लिए आवेदन फॉर्म जमा कर सकता है. बैंक आधाकारी द्वारा सभी दस्तावेजों के जांच करने के बाद दो सप्ताह के अन्दर बैंक खाता बंद कर दिया जाता है.
बैंक खाता धारक के होने व नॉमिनी नहीं होने पर: अक्सर बैंक खाता धारक के मृत्यु हो जाने पर और खाताधारक ने अपने खाते का नॉमिनी नहीं बनाया हो तो बैंक द्वारा उस खाते को निष्क्रिय मानकर बंद कर दिया जाता है.
बैंक अकाउंट को बंद करने के लिए सभी बैंक धारक पास आवशयक दस्तावेज होने चाहिए, जो इस प्रकार से हैं:
यदि आप किसी भी कारण बस अपना बैंक खाता बंद करवाना चाहते है, तो आप अपने बैंक साखा के मैनेजर या किसी बैंकर अधिकारी के पास बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र लिख सकते है. निचे हमने बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र का फॉर्मेट साझा किया है, आप बताए गए तरीके के अनुसार आवेद पत्र लिखाकर बैंक आधिकारी के पास जमा कर सकते है:
सेवा में ,
श्री मान संबंधित अधिकारी के बारे में जानकारी लिखें (जैसे :- बैंक प्रबंधक महोदय)
अपने बैंक का नाम लिखें (जैसे :- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया)
अपने राज्य , शहर या ग्राम का नाम और पूरा पता लिखें (जैसे :- नालंदा, बिहार)
विषय :- बैंक अकाउंट बंद करवाने हेतु आवेदन पत्र
महोदय ,
निवेदन इस प्रकार है की (अपना नाम लिखें) (जैसे :- आर्यन कुमार) है (अपनी बैंक शाखा का पूरा पता लिखें IFSC कोड के साथ ) (जैसे :- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया , Nalanda Branch , IFSC – SBIN00528530) में मेरा एक सेविंग अकाउंट है और जिसका अकाउंट नंबर (अपना बैंक 11 अंकों का अकाउंट नंबर यहां लिखें) (जैसे :- 00000000876) .मैं आपसे निवेदन करना चाहता हूँ मैं अपने कुछ व्यक्तिगत कारणों से अपने इस बैंक अकाउंट को बंद करना चाहता हूँ।
आपसे आग्रह की कृपया मेरा अकाउंट को बंद कर मेरे अकाउंट में जमा धनराशि को मुझे नगद देने की कृपा करें। या यदि आपका किसी अन्य बैंक में अकाउंट है तो आप अपने उस बैंक अकाउंट की डिटेल IFSC कोड के साथ प्रार्थना पत्र में दे सकते हैं।
दिनांक :- (21 अप्रैल 2022 )
प्रार्थी का नाम (यहां नाम लिखें) (जैसे :- आर्यन कुमार )
खाता संख्या (यहाँ उस बैंक अकाउंट नंबर को डालें जिसको आप बंद कराना चाहते हैं) (जैसे :- 00000000876)
मोबाइल नंबर (यहां अपना दस अंकों का मोबाइल नंबर लिखें)
पता :- (यहां अपना पूरा पते के बारे में लिखें)
हस्ताक्षर :- (अपने हस्ताक्षर को दर्ज करें)
SBI के Bank Account Closure CDSL फॉर्म को Download करने के लिए :- यहां क्लिक करें
SBI सेविंग बैंक Account Closure को डाउनलोड करने के लिए :- यहां क्लिक करें
क्रम संख्या | बैंक का नाम | डाउनलोड लिंक |
1 | Bank of Baroda | यहां क्लिक करें |
2 | Axis Bank | यहां क्लिक करें |
3 | Union Bank of India | यहाँ क्लिक करें |
4 | Bank of India | यहां क्लिक करें |
5 | Induslnd Bank | यहां क्लिक करें |
6 | HDFC Bank | यहां क्लिक करें |
7 | DCB Bank | यहां क्लिक करें |
8 | Kotak Bank | यहाँ क्लिक करें |
आपके जानकारी के लिए बता दें की यदि आप अपना बैंक खाता बैंक करवाते है, तो आपको कुछ आवेदन फीस भी जमा करना होता है, परन्तु कुछ बैंकों में यह फ्री में भी होता है. यदि आप SBI के ग्राहक हैं सेविंग बैंक अकाउंट बंद करने के लिए ₹500/- फीस चार्ज के रूप में जमा जमा करना पड़ता है. सभी सरकारी बैंकों के लिए यह फीस लगभग समान है.
आज के इस आर्टिकल में हमने बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखना है इसके बारे में जानकारी साझा किया है. यदि आपको अभी भी इससे सम्बंधित कोई और जानकारी चाहिए, तो आप हमसे अपना सवाल निचे Comment Box के जरिए पूछ सकते है.
Solar Panels On Walls New Technology: आज के समय में ऊर्जा की बढ़ती मांग और…
आज के डिजिटल युग में इंटरनेट डेटा हमारी दैनिक जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन…
Ration Card E-KYC Update: वर्तमान समय में राशन कार्ड एक अत्यंत महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया…
Ration Card Download: राशन कार्ड आज के समय में एक अत्यंत महत्वपूर्ण दस्तावेज है। यह निम्न…
Reserve Bank released the list: आज के समय में हर व्यक्ति अपनी मेहनत की कमाई…
भारतीय बाजार में सोना और चांदी हमेशा से महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। ये केवल गहने…