Result

Bharathiar University Result 2020: Check UG PG Latest Exam Result April/May

Bharathiar University UG PG Result 2020 :- नमस्कार दोस्तों, BU तमिलनाडु बहुत जल्द अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर BA BSc BCom 1st 2nd 3rd 4th 5th 6th सेमेस्टर का रिजल्ट जारी करने जा रहा हैं| Bharthiyar यूनिवर्सिटी ने अप्रैल/ मई / सितम्बर महीने में आयोजित की गई UG / PG कोर्सेज के विभिन्न सेमेस्टर एग्जाम का रिजल्ट अपने ऑफिसियल वेबसाइट @www.b-u.ac.in पर जारी करने वाली हैं| यदि आप भी इस यूनिवर्सिटी के छात्र हैं और अपने कोर्सेज का रिजल्ट का वेट कर रहे हैं तो आप सभी ऑनलाइन रिजल्ट डाउनलोड करने की पुरी जानकारी इस पेज से प्राप्त कर सकते हैं|

Bharathiar यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित की जाने वाली सभी कोर्सेज के सेमेस्टर एग्जाम का रिजल्ट ऑनलाइन जारी करने की पुरी तैयारी की जा रही हैं और बहुत जल्द ही रिजल्ट को लेकर आधिकारिक सुचना भी जारी कर दी जाएगी| इसके अलावा इस पेज पर आप Bharathiar University CDE Result के बारे में भी पुरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं| यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित सेमेस्टर एग्जाम में शामिल होने वाले सभी छात्र रिजल्ट देखने के लिए इस पेज में दिए गए डायरेक्ट लिंक का भी उपयोग कर सकते हैं|

Latest Update :- Bharathiar यूनिवर्सिटी ने UG 2nd 4th Semester April Result 2020 अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया हैं| सभी परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन नंबर के माध्यम से BU Result 2020 की जाँच कर सकते हैं| रिजल्ट ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक निचे उपलब्ध हैं| BU अन्य यूजी पीजी कोर्सेज का रिजल्ट जल्द ही जारी करने जा रहे हैं|

Bharathiar University UG PG Result 2020

Bharathiar यूनिवर्सिटी यूजी / पीजी कोर्सेज के BA BSc BCom 1st, 2nd, 3rd, 4th, 5th, 6th सेमेस्टर एग्जाम का रिजल्ट अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी करने जा रहा हैं| इन परीक्षाओं में शामिल छात्र रिजल्ट जारी होने को लेकर बहुत खुश हैं, और जल्द से जल्द से अपना रिजल्ट चेक करना चाहते हैं| Bharathiar यूनिवर्सिटी रिजल्ट अप्रैल 2020 रिवल्यूशन सभी रेगुलर, प्राइवेट, एक्स और बैकलॉग स्टूडेंट्स के लिए होता हैं|

Bharathiar यूनिवर्सिटी द्वार जारी की गई आधिकारिक समाचार के अनुसार सभी सम्बंधित कॉलेज CPP, CCII, MPhil, SDE, CCCC और UG / PG रिजल्ट बहुत जल्द ही ऑफिसियल वेबसाइट पर घोषित किए जा सकते हैं| इस यूनिवर्सिटी ने परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार सभी एनुअल / सेमेस्टर एग्जाम का आयोजन किया था|

आपको बता दें इस वर्ष 1st & 2nd Year की परीक्षाएं आयोजित नहीं की गई, और सभी छात्रों को डायरेक्ट प्रमोशन दे दिया गया हैं| बाकी 3rd इयर के छात्र अपना UG PG रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं|

Bharathiar University BA BSc BCom Result 2020

Bharathiar University सभी UG / PG पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन Result 2020 घोषित करने जा रहा है| सभी छात्रों को अपने कोर्स को Bharathiar यूनिवर्सिटी रिजल्ट BA BSc BCom Part I, II, III Year सेमेस्टर परीक्षाओं की जांच करनी चाहिए| यह परीक्षा नवंबर के महीने में सभी पाठ्यक्रमों के लिए अलग-अलग आयोजित की जाती है| सभी छात्र थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षा दोनों देते हैं|

BU परीक्षा विभाग सभी छात्रों को फाइनल इयर रिजल्ट यूजी / पीजी सौंपने के लिए जिम्मेदार है| सभी छात्र यूनिवर्सिटी रिजल्ट अप्रैल मई परीक्षा की जांच करना चाह रहे हैं| BU Even सेमेस्टर की नियमित परीक्षा और Odd सेमेस्टर की पूरक परीक्षाएँ आयोजित करती हैं| अब सभी छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है और यहां पर जल्द ही अपने परिणाम की जाँच कर सकते हैं|

Bharathiar University Semester Result 2020 Overview

यूनिवर्सिटी का नाम Bharathiar University Kalvimalar
परीक्षा का नाम BA BSc BCom UG PG
रिजल्ट जारी होगा 30th September
BU परीक्षा की तारीख अप्रैल / मई / सितम्बर
शैक्षिक सत्र 2020-21
आर्टिकल श्रेणी Result
रिजल्ट स्टेटस जल्द घोषित होगा
ऑफिसियल वेबसाइट www.b-u.ac.in

How to Check Bharathiar University Results 2020 Online?

सभी उम्मीदवार अपने कोर्स के सेमेस्टर परीक्षा का रिजल्ट जांच करने के लिए दिए गए सरल चरणों का पालन करें :- 

  • सबसे पहले आप BU के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ|
  • इसके होम पेज “Examination Tab” पर क्लिक करें|
  • अब इसके बाद Results लिंक पर क्लिक करें|
  • अब अपना संबंधित कोर्स का रिजल्ट चुने|
  • इसके बाद BA BSc BCom April/May 2020 Results लिंक पर क्लिक करें|
  • अब आवश्यक विवरण भरें जैसे कि रोल नं या पंजीकरण संख्या, नाम आदि|
  • इसके बाद रिजल्ट बटन पर क्लिक करें|
  • अब आपकी मार्कशीट और रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  • इसके बाद रिजल्ट डाउनलोड करें और इसका एक प्रिंटआउट निकाल लें|

Check Bharathiar University Latest Results

Latest Declared UG PG Results 2020Download link
UG 2nd & 4th Semester April 2020 (New)Check Here
CCIICheck Here
CPPCheck Here
M.PhilCheck Here
SDECheck Here
CCCC & ICAICheck Here
Revaluation ResultsCheck Here
University DepartmentCheck Here

BU Result 2020 Details

BU द्वारा जारी किए जाने वाले Result / Marksheet में कई जानकारियां दी गई होती हैं, यहां से छात्र रिजल्ट में दी जाने वाली जानकारियों की लिस्ट देख सकते हैं :-

  • छात्रों का नाम
  • पिता का नाम
  • मां का नाम
  • रोल नंबर और नामांकन संख्या
  • जन्म की तारीख
  • विषय नाम
  • प्रतिशत
  • स्थिति – पास / असफल
  • टिप्पणी आदि

इस प्रकार आप Bharathiar यूनिवर्सिटी के किसी भी सेमेस्टर एग्जाम का रिजल्ट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं| यहाँ हमने रिजल्ट ऑनलाइन जांचने के बारे में पुरी जानकारी प्रदान की हैं| यदि आपका रिजल्ट शो नहीं कर रहा है या रिजल्ट से सम्बंधित कोई भी सवाल हैं, तो आप हमसे अपना सवाल निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं|

Leave a Comment