Bihar Sarkari Yojna Hindi

बिहार प्रवासी Registration Form कैसे भरें? हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Bihar Pravasi Registration Form | बिहार जाने के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म: Hello Friends, बिहार से बाहर फसे हुए मजदूरों और छात्रों के लिए अच्छी खबर ये है कि अब इन सभी को वापस लाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. तो वैसे लोग जो अभी बिहार से बाहर किसी राज्य में हैं और वो घर लौटना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और उसके बाद ही वे स्पेशल श्रमिक ट्रेन से वापस आ सकते हैं. रजिस्ट्रेशन करने के पूरी प्रक्रिया निचे शेयर की गयी है और उसके बाद आप बिहार आ सकते हैं. बिहार सरकार ने प्रवासी श्रमिकों के लिए प्रवासी यात्रा पंजिकरन योजना शुरू की है. CM नीतीश कुमार ने COVID-19 (कोरोनावायरस) महामारी के कारण अन्य राज्यों में फंसे लोगों की वापसी के लिए बिहार प्रवासी श्रमिक ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म योजना शुरू की है. इसी के बारे में विस्तार से इस आर्टिकल में बताया जा रहा है. मजदुर, छात्र या कोई अन्य व्यक्ति घर बैठे पंजीकरण फॉर्म भर सकते हैं. इसके लिए सभी जानकारी निचे शेयर की गयी है.

बिहार प्रवासी मजदूर घर वापसी | Bihar Pravasi Majdur Ghar Wapsi Scheme Helpline Number | Bihar Pravasi Yatra Yojana Apply | प्रवासी मजदूर घर वापसी योजना पंजीकरण | बिहार जाने के लिए ऑनलाइन फॉर्म

ये कैसे करना है वो सभी जानकारी इस आर्टिकल में शेयर कर दी गयी है. यदि आप बिहार राज्य से हैं और बिहार के बाहर किसी राज्य में फसे हुए हैं तो आपको बता दें की बिहार सरकार स्पेशल ट्रेन चला रही है और इसके द्वारा घर वापस आने के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. जी हाँ, अब बहुत सारे लोग जानना चाहते हैं की बिहार आने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते हैं?

livehindustan

Bihar Pravasi Registration Form 2020 

बहुत से लोगों को पता नहीं है कि वापसी के लिए घर जाने वाली ट्रेन में वो कैसे बैठ पाएंगे, और क्या क्या करना होगा. इस लिए इस आर्टिकल में सभी जानकारी शेयर कर दी गयी है. आपको यहाँ बता दें कि कुछ नए नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं जो बिहार में लोगों को लाने में मदद करेंगे.

बिहार जाने के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें

उच्च प्राधिकारीबिहार सरकार
योजनाPravasi Yatra Panjikaran
घोषित योजनाCM Nitish Kumar
उद्देश्यअन्य राज्यों में फंसे बिहार के लोगों की वापसी
लाभघर वापस आने में मदद करें
पंजीकरण मोडCall के द्वारा
अनुच्छेद श्रेणीबिहार प्रवासी श्रमिक पंजीकरण
सरकारी वेबसाइटlabour.bih.nic.in
https://covid19.bihar.gov.in/

गृह मंत्रालय भारत ने कहा है कि वे प्रवासी श्रमिकों और छात्रों को उनके घर भेजने के लिए विशेष ट्रेनें चलने जा रहे हैं. गृह मंत्रालय ने विभिन्न स्थानों पर फंसे प्रवासी श्रमिकों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, छात्रों और अन्य व्यक्तियों की आवाजाही के लिए आदेश पारित किया है, जिन्हें स्पेशल ट्रेन से अपने घर तक पहुचाया जायेगा.

तो यदि आप भी अपना राज्य बिहार आना चाहते हैं तो आपको अपने राज्य के नोडल अधिकारी के मोबाइल नंबर पर कांटेक्ट करना होगा और बताना होगा की आप कहाँ पर फसे हुए हैं और कहाँ जाना चाहते हैं. आपको बता दें कि अभी तक बिहार सरकार ने इसके लिए को ऑनलाइन वेबसाइट नहीं जारी किया है. लेकिन जैसे कोई ऑनलाइन तरीका आता रजिस्ट्रेशन करने का तो आप सभी के साथ सबसे पहले इसी आर्टिकल में शेयर किया जायेगा. निचे आप सभी को बिहार के सभी नोडल अधिकारी का मोबाइल नंबर दिया गया है जिस पर कॉल करके हेल्प ले सकते हैं.

राज्यनोडल अधिकारीमोबाइल नंबर
गुजरातबी कार्तिकेय आईएएस9810922727
दिल्ली हिमाचल प्रदेशपालिका सहानी आईएएस शैलेंद्र कुमार बी ए एस9599823200 9717691086
राजस्थानप्रेम सिंह मीणा आईएएस9473191456
उत्तर प्रदेशविनोद सिंह आईएएस अनिमेष पराशर आईएएस9473191491 6203149319
झारखंडचंद्रशेखर आईएएस9661472483
जम्मू कश्मीर लद्दाखशैलेंद्र कुमार बीए एस9717691086
हरियाणादिवेश सेहरा आईएएस8544404189
पंजाबमनजीत सिंह आईपीएस9473191753
उड़ीसाअनिरुद्ध कुमार आईएएस9473197815
उत्तराखंडविनोद सिंह आईएएस9473191491
आंध्र प्रदेश तेलंगानाएम रामाचंदरूडू आईएएस7250687373
मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़मयंक कुमार आईएएस9473191429
वेस्ट बंगालकिम आईपीएस7739811111
असम मेघालय नागालैंड मणिपुर त्रिपुरा मिजोरम अरुणाचल प्रदेश और सिक्किमआनंद शर्मा आईपीएस8135900400

तो इस तरह यदि आप इन नंबर पर बात करते हैं तो आप सभी की एक लिस्ट तैयार की जाएगी और उसके बाद आने की प्रर्किया आप सभी के साथ शेयर की जाएगी. तो यदि आप भी बिहार से हैं और लॉकडाउन के कारन दुसरे राज्य में फसे हुए हैं तो आप जिस भी राज्य में हैं उस राज्य के नोडल अधिकारी के मोबाइल नंबर पर कॉल करके अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

आपको यहाँ पर क्लियर कर दें की इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं किया जा रहा है. आपको ऊपर के नंबर पर कॉल करके की रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. आप बिहार कोरोना सहायता के लिए ऑनलाइन फॉर्म जरुर भर सकते हैं. घर वापसी के लिए आपको नोडल अधिकारी को कॉल करना है.

Bihar Pravasi Registration Link

राज्य का नामवेबसाइट लिंक
दिल्लीजल्द ही जारी किया जायेगा
आंध्र प्रदेशजल्द ही जारी किया जायेगा
हरियाणायहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
उत्तर प्रदेशयहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
बिहारयहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
केरलायहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
राजस्थानयहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
चंडीगढ़यहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
अरुणाचल प्रदेशयहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
ओडिशायहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
उत्तराखंडयहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
हिमाचल प्रदेशयहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
वेस्ट बंगालयहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
असमयहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
छत्तीसगढ़यहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
गुजरातयहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
गोवायहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
झारखण्डयहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
कर्नाटकयहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
मध्यप्रदेशयहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
महाराष्ट्रयहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
मणिपुर1800-345-3818 & यहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
मिजोरमजल्द जारी किया जायेगा
पंजाबयहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
तेलंगानायहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
तमिलनाडूयहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
जम्मू और कश्मीरमजदुर – यहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
छात्र – यहाँ से रजिस्ट्रेशन करें

बिहार जाने के लिए सवाल जवाब

बिहार वापसी रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

बिहार वापसी रजिस्ट्रेशन के लिए नोडल अधिकारी को कॉल करना है. और उन्हें अपने बारे में बताना है और अपना नाम लिखवाना है. अभी इसे ऑनलाइन नहीं किया गया है. सभी नोडल अधिकारी का कांटेक्ट नंबर ऊपर दे दिया गया है.

वापस आने पर घर में रह सकते हैं या बाहर?

यदि आप बाहर से आते हैं तो आपको 14 दिन तक अलग रखा जायेगा आपके फॅमिली से और उसके बाद ही आप फॅमिली के साथ रह सकते हैं.

बिहार वापसी ट्रेन टिकट के पैसे देने हैं क्या?

नहीं, प्रवासी मजदूर वापसी के लिए कोई भी पैसा नहीं देना होगा. यह राज्य सरकार द्वारा मुफ्त चलाई जा रही है. इसके साथ ही आपको ट्रेन में खाना भी मुफ्त मिलेगा.

बिहार वापस जाने के लिए ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें?

अभी ताकि कोई भी ऑनलाइन वेबसाइट नहीं दी गयी है बिहार सरकार के द्वारा. तो आपको अभी नोडल अधिकारी से ही बात करनी होगी तभी रजिस्ट्रेशन होगा?

Leave a Comment