Bihar Admit Card

Bihar AMIN Admit Card 2021 (OUT) | यहाँ से करें BCECE Amin एडमिट कार्ड डाउनलोड

Bihar AMIN Admit Card 2021 Download :- नमस्कार दोस्तों, बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB) द्वारा निकली गई AMIN की पोस्ट लाखों उम्मीदवारों ने आवेदन किया हैं, वे सभी अब इसके एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार कर रहे हैं| आप सभी के जानकारी के लिए बता दें BCECEB द्वारा एडमिट कार्ड जारी करने के लिए पूरी तरह तैयार है| आप सभी एडमिट कार्ड जारी होते हीं इस ऑफिसियल वेबसाइट @bcecebaminexam.in से एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं|

बिहार BCECEB बोर्ड ने 1767 Amin पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिसके लिए ढेर सारे उम्मीदवारों ने आवेदन भी किया हैं| बिहार AMIN पोस्ट के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवार BCECEB के ऑफिसियल वेबसाइट से अपने पंजीकरण आईडी या DOB का उपयोग करके परीक्षा एडमिट कार्ड / हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं| आपको बता दें बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB) बहुत जल्द हीं Amin परीक्षा की तारीखों की घोषणा भी करेगा|

Bihar AMIN Admit Card 2021 Download

आप सभी जानते होंगे की BCECEB ने 1767 Amin पोस्ट के लिए आवेदन निकाला हैं| इसके लिए बोर्ड ने पुरी तैयारी कर ली हैं, और अपने आधिकारिक वेबसाइट पर आधिकारिक सुचना भी जारी कर दी हैं| यह परीक्षा राज्य भर में 50 से अधिक परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी| इस परीक्षा में बिहार राज्य के विभिन्न हिस्सों के अभ्यर्थी शामिल होंगे| सभी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड लेना जाना अनिवार्य हैं, इसलिए आपको सबसे पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड करना बेहद जरुरी हैं| एडमिट ऑनलाइन डाउनलोड करने की पुरी जानकारी यहाँ इस पोस्ट में दी गई हैं|

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB) द्वारा Amin एडमिट कार्ड 2021 को BCECEB की आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही जारी किया जाएगा| सभी उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से बिहार AMIN एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड कर सकते हैं| हमारे इस पेज पर BCECEB Admit Card 2021 से संबंधित सभी अपडेट की जाँच यहाँ से कर सकते हैं|

BCECEB Amin Admit Card 2021 Overview

विभाग बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB)
पद का नाम Amin
कुल रिक्ति1767 पद
राज्य बिहार
परीक्षा की तारीख 15th, 16th Feb 2020 10-12 August 2021
एडमिट कार्ड स्टेटसजारी नहीं किया गया है
Official Websitebcecebaminexam.in

BCECEB Exam 2021- Admit Card

BCEECB (बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड) के तहत Amin के पद के लिए एक परीक्षा आयोजित कर रहा है| जिन उम्मीदवारों ने Amin पद के लिए आवेदन किया है, उनके लिए बहुत जल्द ही लिखित परीक्षा होगी| बिहार अमीन परीक्षा को अभी के लिए अनिश्चित तिथि तक टाल दिया गया है| इसकी सुचना BCECE ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दी है| परीक्षा की नयी तिथि जल्द जारी होगी और प्रवेश पत्र उसके बाद उपलब्ध होंगे 

आप सभी के जानकारी के लिए बता दें की बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB) का गठन बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा अधिनियम, 1995 के तहत किया गया है| यह बिहार राज्य के संस्थानों में चिकित्सा, इंजीनियरिंग और कृषि धाराओं के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए हर साल प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करता है| इस बार भी Amin पद के लिए भर्ती निकाली हैं, जिसके लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की जानकारी हमने यहाँ दी हैं|

How To Download BCECEB Amin Admit Card 2021 Online ?

BCECEB Amin पद के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवार निचे दी गई प्रक्रिया के अनुसार इसका एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं :-

  • सबसे पहले BCECEB के ऑफिसियल वेबसाइट bcecebaminexam.in/bceamindec19/ पर जाना है|
  • इसके होम पेज पर “Login” सेक्शन होगा|
  • अपना पंजीकरण नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालें और सबमिट बटन पर क्लिक करें|
  • इसके बाद आप अपने BCECEB खाते में लॉग इन होंगे|
  • अब डैशबोर्ड से बिहार अमीन एडमिट कार्ड 2021 लिंक के लिए देखें|
  • वहां डाउनलोड बटन पर क्लिक करें|
  • आपका एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा, जिसे आप प्रिंट भी कर सकते हैं|
Amin Admit card DownloadClick Here
Official Websitebcecebaminexam.in

BCECEB Exam 2021 में कौन से दस्तावेज ले जाने हैं?

सभी उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेजों को लाने की आवश्यकता होती है, जिन्हें BCECEB परीक्षा 2021 के दौरान जांचा जाएगा :-

  • BCECEB एडमिट कार्ड
  • वोटर आई.डी.
  • फोटो
  • फोटोग्राफ के साथ बैंक पास बुक
  • कोई अन्य आईडी प्रमाण
  • कॉलेज की आईडी
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड

BCECEB Exam Centers 2021

PatnaPurbi Champaran
MuzaffarpurMadhubani
GayaSamastipur
DarbhangaPashchim Champaran
VaishaliSitamarhi
SiwanPurnia
KatiharSaran
BhagalpurBegusarai
RohtasNalanda
ArariaBhojpur
GopalganjAurangabad
SupaulNawada
BankaMadhepura
SaharsaJamui
BuxarKishanganj
KhagariaKaimur
MungerJehanabad
LakhisaraiArwal
SheoharSheikhpura

BCECEB Amin परीक्षा इन केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी, आप सभी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद जरुरी दस्तावेजों के साथ वहां जा सकते हैं| हमने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बारे में भी पुरी जानकारी प्रदान की हैं| यदि आपके मन में अभी भी इससे सम्बंधित कोई सवाल हैं तो आप हमसे अपना सवाल निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं|

Leave a Comment