Bihar Merit List

Bihar BEd 1st Counselling List 2020: यहाँ देखें Seat Allotment रिजल्ट

Bihar B.Ed 1st Counselling List 2020 :- नमस्कार दोस्तों, बिहार की नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी BEd प्रथम सीट आवंटन सूची 2020 जारी करने वाले हैं| जिन भी उम्मीदवारों ने बिहार बी.एड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया हैं और इस परीक्षा में उपस्थित हुए हैं वे बहुत जल्द ही बिहार बी.एड CET का रिजल्ट देख सकत हैं| सभी परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्र अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि के अनुसार अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं|

बिहार बी.एड CET प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले जिन भी उम्मीदवारों को इस बिहार बीएड 1 सीट आवंटन 2020 सीट में शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, उन्हें अंतिम तिथि यानी अक्टूबर 2020 से पहले SBI के माध्यम से काउंसलिंग शुल्क का भुगतान करना होगा| सभी उम्मीदवार Bihar BEd 1st Counselling List में अपना नाम जांचने के बाद अपने दस्तावेज के सत्यापन के लिए यूनिवर्सिटी जा सकते हैं|

Latest Update :- बिहार B.Ed CET की पहली काउंसलिंग का रिजल्ट अक्टूबर 2020 में बहुत जल्द जारी कर दिया जाएगा, जिसके बाद सभी उम्मीदवार BEd प्रथम सीट आवंटन सूची 2020 में आवेदन कर सकते हैं| बिहार BE.d संयुक्त प्रवेश परीक्षा से सम्बंधित सभी अपडेट के लिए आप हमारे इस पेज के साथ बने रह सकते हैं|

बिहार B.Ed 1st Counselling List & Schedule 2020

आप सभी के जानकारी के लिए बता दें बिहार बी.एड काउंसलिंग के समय, उम्मीदवारों को संस्थान आवंटित किए जाएंगे| सभी उम्मीदवारों द्वारा बिहार BEd CET संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 में लाए गए अंकों के अनुसार उन्हें संसथान आवंटित किए जाएंगे| एक बार जब उम्मीदवारों को संस्थान आवंटित कर दिए जाने के बाद, उन्हें सत्यापन के उद्देश्य के लिए उचित दस्तावेजों के साथ एक विशिष्ट तारीख और समय पर रिपोर्ट करने की आवश्यकता होगी|

लेकिन उससे पहले आप सभी को अपना नाम बिहार BEd प्रथम सीट आवंटन सूची 2020 में अपना नाम जांचना होगा| बिहार बी.एड द्वारा जारी की गई आधिकारिक सुचना के अनुसार यह सीट आवंटन सूची अक्टूबर 2020 के महीने में जारी की जाएगी| एक बार जब आपका नाम इस सूची में आ जाए तब आपको प्रवेश शुल्क का भुगतान करना होगा और फिर आप संस्थान में अध्ययन और नियमित कक्षाओं के साथ शुरू कर सकते हैं|

ये भी देखें :- Bihar B.Ed CET Result 2020 Cut Off Marks & Merit LIst @bihar-cetbed-lnmu.in

बिहार बी.एड CET प्रवेश परीक्षा रिजल्ट – Overview

परीक्षा प्राधिकरण नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी (बिहार)
परीक्षा का नाम B.Ed CET संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020
परीक्षा का प्रकार प्रवेश परीक्षा (State Level)
शैक्षिक सत्र 2020-2021
कोर्स B.Ed CET 2020
आर्टिकल श्रेणी Counseling and Seat Allotment
LNMU ऑफिसियल वेबसाइट https://lnmu.ac.in/
बिहार BEd CET ऑफिसियल वेबसाइटhttps://bihar-cetbed-lnmu.in/

NOU बिहार B.Ed 1st आवंटन सूची Result 2020

जो भी उम्मीदवार जो 22 सितंबर 2020 को आयोजित प्रवेश परीक्षा को सफलतापूर्वक पास कर चुके हैं, उन्हें काउंसलिंग शुल्क का भुगतान करना होगा|जो भी उम्मीदवार इस शुल्क का भुगतान करने में विफल होंगे, उन्हें बिहार बीएड पहली काउंसलिंग सूची 2020 और चयन प्रक्रिया का हिस्सा बनने की अनुमति नहीं दी जाएगी|

Event NameDate
केंद्रीकृत परामर्श और विकल्प भरने के लिए विज्ञापन2 अक्टूबर 2020
Online registration starts3 अक्टूबर 2020
Last date for online registrationजल्द घोषित किया जाएगा
Last date for online fee payment
Locking of choices and automatic choice locking
1st round of Seat Allotment
Payment of seat acceptance fee of Rs.2000/-
Payment of provisional admission confirmation fee (Rs.1000/-)
Reporting to allotted college
2nd round of seat allotment
Payment of seat acceptance fee of Rs.2000/-
Payment of provisional admission confirmation fee (Rs.1000/-)
Reporting to allotted college
3rd Round of Seat AllotmentUpdate Soon
Payment of seat acceptance fee of Rs.2000/-
Payment of provisional admission confirmation fee (Rs.1000/-)
Reporting to allotted college

बिहार B.Ed 2020 काउंसलिंग – दस्तावेजों की आवश्यकता

  • 10 वीं और 12 वीं कक्षा का सर्टिफिकेट और मार्कशीट
  • CET-BED 2020 का एडमिट कार्ड
  • CET-BED 2020 का स्कोरकार्ड
  • ग्रेजुएशन की मार्क शीट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र

बिहार B.Ed 2020 काउंसलिंग Fee

  1. यूआर श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों के लिए – INR 1000 / –
  2. EBC / BC / WBC श्रेणी से संबंधित छात्रों के लिए – INR 750 / –
  3. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए – INR 500 / –

ये भी देखें :- Bihar B.Ed CET 2020 Answer Key : यहाँ से करें PDF डाउनलोड

बिहार B.Ed. काउंसलिंग अनुसूची 2020 के लिए रजिस्टर करें

  • सबसे पहले, बिहार बीएड काउंसलिंग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं|
  • https://bihar-cetbed-lnmu.in/
  • इसके होम पेज पर “Counselling” आप्शन खोजें और क्लिक करें|
  • इसके बाद “Registration” बटन पर क्लिक करें|
  • और फिर, सभी आवश्यक जानकारी भरें|
  • जानकारी सबमिट करने के बाद, शुल्क का भुगतान करें|
  • इस प्रकार रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा, रजिस्ट्रेशन का प्रिंटआउट जरुर लें|
Extended Date of CounsellingCheck Here
Official Websitewww.bihar-cetbed-lnmu.in

इस प्रकार आप सभी बिहार B.Ed प्रथम सीट आवंटन सूची 2020 में डाउनलोड करके अपने नाम की जांच कर सकते हैं| आवंटन सूची में नाम आने के बाद आप सभी ऊपर बताए गए प्रक्रिया के अनुसार संस्थान में प्रवेश ले सकते हैं| यहाँ हमने बिहार BEd CET संयुक्त प्रवेश परीक्षा की पुरी जानकारी हिंदी में प्रदान की हैं| यदि आपके मन में अभी भी इससे सम्बंधित कोई सवाल हैं तो आप हमसे अपना सवाल निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं|

Leave a Comment