Sarkari Yojna Hindi

बिहार बीज अनुदान पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करें, बिहार के किसानों के लिए बड़ी खबर

बिहार बीज अनुदान आवेदन 2021:- बिहार सरकार ने बीज अनुदान आवेदन 2021 खरीफ फसल के लिए जारी कर दिया है| यह अनुदान आवेदन कृषि विभाग के द्वारा शुरू कि गई है|जो भी बिहार के किसान भाई बहन है, वे अपने किसान रजिस्ट्रेशन नंबर क उपयोग करके बीज अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है| जिससे बिहार के किसानों को खरीफ बीज के खरीद मूल्य मे सरकार द्वारा छूट दि जायेगी| बीज अनुदान आवेदन फॉर्म के बारे मे पुरी जानकारी इस पोस्ट मे दि गई है| यहाँ डायरेक्ट लिंक भी प्रोवाइड कि गई है खरीफ बीज अनुदान आवेदन करने के लिए| और बिहार बीज अनुदान फॉर्म 2021 कैसे भरे उसकी भी जानकारी दि गई है|

बीज अनुदान आवेदन खरीफ फसल 2021 के लिए ऑनलाइन फॉर्म बिहार सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट dbtagriculture.bihar.gov.in पर जारी कर दी गई है| आपको बता दें इस योजना के लिए केवल ऑनलाइन हि एप्लीकेशन फॉर्म भरा जा सकता है| यहाँ इस पोस्ट मे ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक प्रोवाइड कि गई है, और आवेदन करने कि स्टेप वाई स्टेप जानकारी भी निचे शेयर किय गया है|

इसलिए बिहार के जितने भी किसान है, वे इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है| आवेदन करने के बाद आप खरीफ फसल के लिए बीज काफी कम दम पर खरीद सकते है| एक किसान को अधिकतम 5 एकर के लिए खरीफ बीज दिया जायेगा| जिससे किसानो को बीज के लिए ज्यादा दाम नहीं चुकाना पड़ेगा, और उन्हें खेती करने मे थोड़ी रहत आयेगी| किसानों तक सुलभता पूर्वक बीज पहुँचाने के लिए बिहार के सारे जिलों में होम डिलीवरी की वयवस्था की जा रही है|

बिहार बीज अनुदान आवेदन ऑनलाइन फॉर्म

बिहार सरकार के कृषि विभाग ने प्रत्यक्ष लाभ अंतरण देने के लिए बीज अनुदान आवेदन जारी किैया है| बीज अनुदान आवेदन ऑनलाइन भरकर किसान भाई बहन सस्ते दाम पर खरीफ बीज खरीद सकते है|बिहार बीज अनुदान के लिए आवेदन खरीफ फसल के समय खरीफ बीजों के लिए आवेदन कर सकते है और रबी फसल के समय रबी बीज के लिए आवेदन कर सकते है|

बिहार के किसानो को बीज अनुदान आवेदन के तहत जो किसान पहले से किसान रजिस्ट्रेशन करवा चुके है, उन्हें ऑनलाेइन आवेदन करने के बाद बीज के खरीद मे छुट दि जाती है| लेकिन इससे पहले आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करन होगा, जिसकी पुरी जानकारी निचे दि गई है|

बिहार बीज अनुदान 2021 Details

योजना का नामबिहार बीज अनुदान आवेदन 2021
विभागप्रत्यक्ष लाभ अंतरण, कृषि विभाग
राज्य सरकारबिहार सरकार
फसलखरीफ
वर्ष2021
आवेदनऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://dbtagriculture.bihar.gov.in/

बीज अनुदान आवेदन के लिए शर्त

  • अनुदान पर लिए गये बीज का प्रयोग खेती के आलावा किसी खरीद विक्री के प्रयोजन मे इस्तेमाल मे नहीं किया जा सकता है|
  • फसल अवशेष को जलाया नहीं जाएगा|
  • मांग की गयी बीज का उठाव नहीं करने पर कृषि विभाग की योजनाओ में लाभ लेने हेतु अगले तीन वर्षो के लिए वंचित कर दिया जाएगा।
  • एक किसान को अधिकतम 5 एकड़ के लिए बीज दिया जायेगा।
  • होम डिलीवरी शुल्क 5.00 रू0 / किग्रा0।

बिहार बीज अनुदान आवेदन 2021 ऑनलाइन कैसे भरें? How to Apply for Bihar Beej Anudan?

यदि आप बिहार बीज अनुदान के लिए आवेदन करन चाहते है, तो आपको dbtagriculture के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा, और निचे बताये गये तरिके के अनुसार इसका आवदेन कर सकते है:-

  • सबसे पहले DBT Agriculture के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे.
  • इसके होमपेज पर “ऑनलाइन आवेदन करे” के टैब पर click करे.
  • वहा सबसे निचे आपको “बीज अनुदान आवेदन” का लिंक मिलेगा जिसे click करे.
  • link पर click करते हि, आपको नियम व शर्तें पढने होंगे और I Accept के बटन पर click करना है.
  • आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म होगा, जिसे सही तरिके से भर दें.
  • अपन किसान रजिस्ट्रेशन नंबर डाले और सर्च करे
  • और आपको बीज कितना चाहिये उसे भरे.
  • और सबसे अंत मे बीज क मूल्य चूका दें.

महत्वपूर्ण लिंक

बीज अनुदान आवेदन लिंकयहाँ क्लिक करे
ऑफिसियल वेबसाइटवेबसाइट

इस प्रकार आप ऊपर दिये गये लिंक और बताये गये स्टेप्स को फॉलो कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है| ज्यादा जानकारी के लिए आप इसके ऑफिसियल साईट पर भी विजिट कर सकते है| यदि आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरने मे कोई दिक्कत हो रहि हो, तो उसे निचे कमेंट मे जरुर पूछे.

संपर्क जानकारी

पता
: 6TH फ्लोर, पंत भवन, नेहरू पथ, पटना -800001 (BIHAR)

फ़ोन
: 0612-2547066

kvsro

Recent Posts

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 (Released): Check Bhavnagar University Results

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 :- Hello Friends, Bhavnagar University B.Sc Sem 2 Result…

2 months ago

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 (जारी): Check RU BA Part 2 Results

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 :- Hello Friends, Rajasthan University (UNIRAJ) ne BA 2nd…

2 months ago

VKSU UG Admission 5th Merit List डाउनलोड करें @vksuonline.in

VKSU UG Admission 5th Merit List 2023 :- नमस्कार दोस्तों, बिहार की वीर कुंवर सिंह…

2 months ago

Puducherry Police Admit Card 2023 (Released): Constable Exam Call Letter

Puducherry Police Admit Card 2023:- Hello Friends, Puducherry Police ne Constable, Radio Technician & Deck…

2 months ago

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन 2023 ऑनलाइन फॉर्म MSME/ Udyam Registration

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन फॉर्म 2023 :- नमस्कार दोस्तों, यदि आप अपना खुद…

2 months ago

VKSU पार्ट 1 UG एडमिशन 1st Merit List 2023 | ऐसे करें डाउनलोड

VKSU UG Admission 1st Merit List 2023:- नमस्कार दोस्तों, जिन छात्रों ने वीर कुंवर सिंह…

2 months ago