BSEB Sarkari News

Bihar BSEB Crossword Competition 2022-23 रजिस्ट्रेशन करें – Bihar Crossword App

Bihar BSEB Crossword Competition 2022-23:- नमस्कार दोस्तों, बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने Bihar Crossword App लॉन्च किया है, राज्य के जो भी विद्यार्थी सरकारी संस्थानों में कक्षा 9वीं से 12वीं में पढाई कर रहे है, उनके लिए बिहार बोर्ड ने BSEB Crossword Competition 2022-23 का शुरुआत किया है, जिसके जरिए सभी विद्यार्थी अपनी बौद्धिक क्षमता और भाषायी ज्ञान को बढ़ा सकते है. जो भी विद्यार्थी इस क्रॉसवर्ड कम्पटीशन में शामिल होंगे उन्हें बिहार बोर्ड के तरफ से विभिन्न पुरस्कार भी दिया जाएगा. यदि आप भी इस बिहार Crossword Competition 2022-23 के बारे में जानना चाहते है, तो हम इस आर्टिकल में इस कम्पटीशन और ऐप के बारे में सम्पूर्ण जानकारी शेयर किया है.

Latest Update:- बिहार बोर्ड ने Crossword App डाउनलोड करने के लिए लिंक जारी कर दिया है, सभी विद्यार्थी क्रॉसवर्ड कम्पटीशन में शामिल होने के लिए 08 जुलाई 2022 से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है.

Bihar BSEB Crossword Competition 2022-23

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने BSEB Crossword App लॉन्च किया है, जिसके जरिए सभी विद्यार्थी अपनी बौद्धिक क्षमता और भाषायी ज्ञान को बढ़ा सकते है. बिहार क्रॉसवर्ड कम्पटीशन में राज्य के रकारी शिक्षण संस्थानों के कक्षा 9 से 12 में पढ़ रहे छात्र और छात्राएं शामिल हो सकते है. सभी इच्छुक विद्यार्थी इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए 08 जुलाई 2022 से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है, और इस प्रतियोगिता में जीते हुए अभ्यर्थियों को विभिन्न पुरस्कार भी दिया जाएगा.

बिहार क्रॉसवर्ड कम्पटीशन 2022-23 का आयोजन तिन स्तरों यथा – क्षेत्र स्तर, जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर किया जाएगा. यदि आप भी इस प्रतियोगिता में शामिल होना चाहते है, तो आप अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते है.

BSEB Crossword Competition 2022: Overview

Authority NameBihar School Examination Board (BSEB)
App NameCrossword App
CompetitionCrossword Competition 2022-3
Registration Start08th July 2022
Eligible Class9th to 12th Class
Official Websitebiharboardonline.bihar.gov.in

BSEB Crossword Competition से जुडी मुख्य जानकारी

  • “BSEB Crossword प्रतियोगिता 2022-23” तीन स्तरों – जिला स्तर, क्षेत्र स्तर, राज्य स्तर पर आयोजित की जाएगी.
  • जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सबसे पहले विद्यार्थियों को Google Play Store से बिहार क्रॉसवर्ड एप http://www.b3c.biharboardonline.com पर उपलब्ध लिंक से डाउनलोड किया जाएगा, 08.07.2022 से रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा.
  • इस प्रतियोगिता के लिए पंजीकृत विद्यार्थियों को तैयार करने के उद्देश्य से समिति को प्रत्येक सप्ताह के अंत में 08.07.2022 से 15.07.2022 तक ऑनलाइन अभ्यास सत्र में भाग लेकर पुरस्कार जीतने का अवसर दिया जा रहा है.

BSEB Crossword प्रतियोगिता पुरस्कार

बिहार क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता 2022 का आयोजन तीन स्तरों यथा- क्षेत्र स्तर, जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर किया जायेगा:

  • क्षेत्र स्तर पर साप्ताहिक पुरस्कार- प्रत्येक जिले में क्षेत्रस्तर पर आयोजित साप्ताहिक ऑनलाईन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रथम 10 विद्यार्थी को प्रत्येक सप्ताह एक-एक बैग पैक एवं क्रॉसवर्ड का एक पुस्तक सेट पुरस्कार स्वरूप दिया जाएगा.
  • जिला स्तर पर पुरस्कार- प्रत्येक जिले में ऑनलाईन प्रतियोगिता के आधार पर प्रथम पाँच टीम (10 छात्र / छात्रा) को निर्धारित नगद राशि एवं क्रॉसवर्ड का एक पुस्तक सेट दिया जायेगा, जिसकी विवरणी निम्नवत् है:
    • प्रथम (दो विद्यार्थी) 8,000/- रूपये नगद x 38 जिला
    • द्वितीय (दो विद्यार्थी) 6,000/- रूपये नगद x 38 जिला
    • तृतीय (दो विद्यार्थी) – 4,000/- रूपये नगद x 38
    • सांत्वना ( दो विद्यार्थी) 2,000/- रूपये नगद x 38 जिला
    • सांत्वना ( दो विद्यार्थी) 2,000/- रूपये नगद x 38 जिला
  • राज्य स्तर पर पुरस्कार- राज्यस्तर पर चयनित प्रथम 10 टीमें (20 विद्यार्थी) पुरस्कृत की जायेंगी। इस प्रकार, 10 टीमों के 20 विद्यार्थी को प्रति विद्यार्थी 5,000/- रूपये नगद

Bihar Crossword प्रतियोगिता Important Date

  • इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन दिनांक 08 जुलाई से 15 जुलाई 2022 तक
  • क्षेत्रस्तरीय प्रतियोगिता हेतु ऑनलाईन अभ्यास सत्र- दिनांक 18 एवं 19 जुलाई 2022
  • क्षेत्रस्तरीय ऑनलाईन साप्ताहिक क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता (चार तिथियों में) – दिनांक 20.07.2022,   27.07.2022,   03.08.2022 एवं 10.08.2022
  • जिलास्तरीय प्रतियोगिता हेतु ऑनलाईन अभ्यास सत्र- दिनांक 23 एवं 24 अगस्त 2022
  • जिलास्तरीय ऑनलाईन क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता दिनांक 25 अगस्त 2022
  • राज्यस्तरीय ऑफलाईन क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता- दिनांक 03 सितम्बर 2022

Eligibility Criteria

  • बिहार राज्य के सरकारी शिक्षण संस्थानों के कक्षा 9 से 12 में पढ़ रहे विद्यार्थी इस BSEB Crossword प्रतियोगिता में शामिल हो सकते है.

BSEB Crossword Competition – रजिस्ट्रेशन करें

  • सबसे पहले आप Google Play Store अथवा वेबसाइट http://www.b3c.biharboardonline.com से Bihar Crossword App डाउनलोड करें.
  • Bihar Crossword Appखोलें और इसके होम पेज पर निम्नवत तीन खंड प्रदर्शित होंगे –
    • Information About Crossword  –   Crossword के सम्बन्ध में विस्तार से विभिन्न प्रकार की सुचना
    • Existing User Login here            –   पूर्व से पंजीकृत छात्र / छात्रा हेतु 
    • New User Register                       –   छात्र / छात्रा के नए पंजीकरण हेतु 
  • उसके बाद इस App में “New Registration Here” पर क्लिक करने के बाद छात्र छात्रा को अपने मोबाइल स्क्रीन पर वांछित सुचना (Required Information) प्रदान करने के लिए उसे Save करना होगा.
  • इस प्रक्रिया के बाद नए पंजीकरण हेतु छात्र/ छात्रा के मोबाइल पर SMS के रूप में Registration Number के साथ-साथ 4 अंको का Password प्रदर्शित होगा जिसके माध्यम से “BSEB Crossword App” में लोग-इन किया जा सकता है

Bihar Crossword प्रतियोगिता के लिए निर्धारित तिथि को अपराह्न 01:00 बजे Crossword App अथवा उक्त वेबसाइट के माध्यम से विद्यार्थिओं को पहेली (Crossword Puzzle) दी जाएगी, जो अगले दिन 01:00 बजे तक ही उपलब्ध रहेगा. इस पहेली का हल कम से कम समय में एवं सही-सही करने पर विद्यार्थी अधिकतम अंक प्राप्त करेंगे.

Important Links

Registration OnlineClick Here
Crossword App DownloadClick Here
Official NotificationClick Here

आज के इस आर्टिकल में हमने BSEB Crossword Competition 2022-23 के बारे में जानकारी शेयर किया है, आप सभी विद्यार्थी ऊपर दिए गए लिंक से यह ऐप डाउनलोड कर सकते है.

यदि आपके मन में अभी भी इस बिहार क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता से सम्बंधित कोई सवाल है, तो आप अपना सवाल हमसे निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है.

Leave a Comment