Sarkari Yojna Hindi

बिहार मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना 2020 का फॉर्म भरें – 10th पास छात्रवृत्ति के लिए

Bihar Mukhyamantri Protsahan Yojna छात्रवृत्ति 2020:- बिहार राज्य के जितने भी छात्र और छात्राएँ जो 2020 मे, क्लास 10वीं में 1st या 2nd से Pass हुए है, उनके लिए बिहार सरकार कि तरफ से मुख्यमंत्री बालक-बालिका प्रोत्साहन योजना चलाया जा रहा है| बिहार मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना कि शुरुआत 2019 मे कि गई थी, जो स्टूडेंट्स क्लास 10th मे पहला स्थान प्राप्त करने वाले बालक और बालिकाओ को प्रोत्साहन राशि प्रदान करने के लिए की गयी है| Bihar Mukhyamantri Protsahan Yojna 2020

बिहार मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना 2020 योजना के अंतरगर्त उन सभी लड़के और लडकियों को 10 हजार एवं 8 हजार की प्रोत्साहन राशी दी जाएगी जो वर्ष 2020 की 10वीं की परीक्षा में 1st या 2nd से पास हुए है| बिहार राज्य के इच्छुक लाभार्थी मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना 2020 का लाभ उठाने के लिए आवेदन करना चाहते है तो वह इस पेज मे दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और इस योजना का लाभ सकते है| 10th Pass Scholarship Form Jankari

मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना के बारे मे पुरी जानकारी आप सभी के साथ इस आर्टिकल मे शेयर कि गई है| इस योजना के लाभ के लिए आप कैसे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, इसकी भी जानकारी दि गई है| आप डायरेक्ट निचे दिये गये स्टेप्स को फॉलो कर के इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|

मुख्यमंत्री बालक / बालिका  प्रोत्साहन योजना 2020

बिहार मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत बिहार बोर्ड 10th क्लास एग्जाम जो स्टूडेंट्स 1st डिवीज़न से पास की है उन सभी छात्र छात्राओं को राज्य सरकार की तरफ से 10,000 रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान कि जायेगी और 2nd डिवीज़न से पास होने वाले केवल अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति के  छात्र छात्राओं को सरकार द्वारा 8000 रूपये की प्रोत्साहन राशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान  की जाएगी| Bihar Mukhyamantri Protsahan Yojna 2020

बिहार मुख्यमंत्री बालक-बालिका 10th Pass प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने के लिए बच्चो को ई-कल्याण की वेबसाइट पर जा कर आवेदन करना होगा| इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा स्टेप-by स्टेप की कैसे आप घर बैठ Online बिहार मुख्यमंत्री बालक-बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन कर सकते है.

योजना का नाममुख्यमंत्री बालक / बालिका  प्रोत्साहन योजना
इसके द्वारा शुरू की गयीबिहार सरकार द्वारा
लाभार्थीराज्य के 10 वी पास बालक /बालिका
उद्देश्यराज्य के छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान करना
विभागई कल्याण विभाग बिहार
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://edudbt.bih.nic.in/

प्रोत्साहन योजना 2020 छात्रवृत्ति ऑनलाइन Form

जो स्टूडेंट्स इस बिहार मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना 2020 क लाभ उठाना चाहते है, वे ई कल्याण विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर online आवेदन कर सकते है|स्टूडेंट्स इसके लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, किसी भी तरह का ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा| बिहार मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना 2020 के अंतर्गत लाभार्थियों का बैंक अकाउंट होना चाहिए और बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए ।

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 1.5 लाख रूपये से कम होनी चाहिए| इस योजना के तहत छात्र छात्राओं को आवेदन करने के लिए स्कूलों के चक्कर नहीं काटने पड़ेगे और न ही किसी भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा| अब बालक और बालिका ऑनलाइन आवेदन कर सकते है निचे दिये गये लिंक कि मदद से|

बिहार मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना के लाभ

  • इस योजना का लाभ राज्य के बालक बालिकाओ को प्रदान किया जायेगा|
  • आपको बता दे की 1st से पास होने वाले सभी जाती के लड़के एवं लड़की को 10 हजार रूपये प्रोत्साहन राशी के रूप में दी जाएगी.
  • और 2nd से पास होने वाले बच्चों में केवल ST और SC जाती के लड़के एवं लडकियों को 8 हजार रुपये प्रोत्साहन राशी के रूप में दी जायेगी.
  • इस योजना के अंतर्गत सभी छात्र छात्रों को वर्ष 2020 में 10 वी पास होना और छात्र छात्राओं का अविवाहित होना अनिवार्य है ।
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 1 .5 लाख रूपये से कम होनी चाहिए|

बिहार मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना 2020 छात्रवृत्ति आवेदन कैसे करे?

बिहार राज्य के जो भी इच्छुक स्टूडेंट्स है वो बिहार मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे के दिये गये स्टेप्स को फॉलो करे|

  • सबसे पहले ई – कल्याण के ऑफिसियल साईट पर विजिट करना होगा.
  • इसके होमपेज पर आपको तीन आप्शन दिखेगा.
  • जिसमे से आपको “मुख्यमंत्री बालक /बालिका 10 वी पास प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन करे” इसके click करना है.
  • click करने पर आपको जिला और कॉलेज पूछा जाएगा जिसे भर दें.
  • भरने के बद एक लिस्ट ओपन होगा, जिसमे आपको अपना नाम ढूंढना होगा.
  • इसके बाद आप Log.in पेज पर चले जाओगे.
  • वहा आपसे रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ़ बिर्थ और टोटल मार्क्स पूछा जायेगा.
  • इसके बाद आपको बैंक डिटेल्स पर क्लिक करना होगा । क्लिक करने के बाद आपके सामने आगे एक फॉर्म खुल जायेगा
  • इस फॉर्म में आपको सभी जानकारी जैसे नाम ,पिता का नाम ,माता का नाम ,रजिस्ट्रेशन नंबर ,बैंक अकाउंट नंबर ,आधार नंबर, ifsc code भरना होगा ।
  • फॉर्म भरने के बाद सबमिट बटन पर click कर दें, और इसका एक प्रिंट आउट निकल लें.

Official Website:- http://edudbt.bih.nic.in/

ऑनलाइन पोर्टल ekalyan.bih.nic.in पर योजना का लाभ के लिए आवेदन करना है। मोबाइल एप MKUY(SNATAK) प्ले स्टोर से डाउनलोड कर आवेदन कर सकते हैं।

योजना की पूरी जानकारी विभागीय वेबसाइट Educationbihar.gov.in पर देखा जा सकता है। छात्रा या अभिभावन इस योजना से संबंधित जानकारी या सहायता हेल्पडेस्क नंबर 0612230059 और मोबाइल 7991188031 पर ले सकते हैं। तकनीकी सहायता के लिए मोबाइल 8292825106, 7004360147, 9570646070 और ईमेल dbtbiharapp@gmail.com पर सहयोग ले सकते हैं।

bihar mukhyamantri protsahan yojana 2020, bihar mukhyamantri protsahan yojna 2020 application, mukhyamantri balak balika protsahan yojana list 2020, mukhyamantri balak balika protsahan yojana bihar 2020, mukhyamantri balak balika protsahan yojna 2020, mukhyamantri balak balika protsahan yojna 2020 last date, bihar mukhyamantri protsahan yojana 2020, mukhyamantri balika protsahan yojana, e kalyan bihar 10th, e kalyan.bih.nic.in 2020,

kvsro

Recent Posts

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 (Released): Check Bhavnagar University Results

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 :- Hello Friends, Bhavnagar University B.Sc Sem 2 Result…

4 months ago

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 (जारी): Check RU BA Part 2 Results

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 :- Hello Friends, Rajasthan University (UNIRAJ) ne BA 2nd…

4 months ago

VKSU UG Admission 5th Merit List डाउनलोड करें @vksuonline.in

VKSU UG Admission 5th Merit List 2023 :- नमस्कार दोस्तों, बिहार की वीर कुंवर सिंह…

4 months ago

Puducherry Police Admit Card 2023 (Released): Constable Exam Call Letter

Puducherry Police Admit Card 2023:- Hello Friends, Puducherry Police ne Constable, Radio Technician & Deck…

4 months ago

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन 2023 ऑनलाइन फॉर्म MSME/ Udyam Registration

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन फॉर्म 2023 :- नमस्कार दोस्तों, यदि आप अपना खुद…

4 months ago

VKSU पार्ट 1 UG एडमिशन 1st Merit List 2023 | ऐसे करें डाउनलोड

VKSU UG Admission 1st Merit List 2023:- नमस्कार दोस्तों, जिन छात्रों ने वीर कुंवर सिंह…

4 months ago