Admission BSEB

Bihar Board द्वारा आवंटित कॉलेज में दाखिला नहीं लेंगे तो रद्द हो जाएगा इंटर का नामांकन

Bihar Board Inter Admission 2020 :- नमस्कार दोस्तों, जैसा की बिहार बोर्ड ने आधिकारिक सुचना जारी कर इंटर मे नामांकन के लिए पहली मेरिट लिस्ट चार अगस्त को जारी करने की घोषणा की हैं| जिसके बाद जिन छात्रों का नाम इस मेरिट लिस्ट मे शामिल होगा और जिस कॉलेज या स्कूल के लिए आवंटित किया जाएगा, वहां पर वे सभी छात्र अपना नामांकन करवा सकते हैं| अगर वे छात्र बिहार बोर्ड द्वारा आवंटित कॉलेज मे नामांकन नहीं करवाएंगे तो उनका नामांकन रद्द कर दिया जाएगा और उन्हें ओएफएसएस से भी बाहर कर दिया जाएगा|

यदि आपको फिर भी आवंटित किए गए कॉलेज मे नामांकन नहीं लेना है तो इसके बारे बिहार बोर्ड ने कहा है की ऐसे छात्रों को अगर आवंटित स्कूल या कॉलेज पसंद नहीं है तो नामांकन लेने के बाद स्लाइड-अप के लिए आवेदन कर सकते है, लेकिन सबसे पहले आपको उसी कॉलेज मे नामांकन लेना होगा| यदि आपके द्वारा किया गया स्लाइड-अप आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है तब आप अपने मन पसंद कॉलेज मे दोबारा नामांकन करवा सकते हैं|

ये भी देखें :- Bihar Board Inter Admission 1st Merit List: OFSS 4 अगस्त को जारी करेगा पहली लिस्ट

बिहार बोर्ड इंटर नामांकन के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

प्रथम चयन सूची जारी होगीचार अगस्त 11 बजे
नामांकन की तिथिचार से नौ अगस्त 
कॉलेज स्कूल द्वारा सीट अपडेटनौ अगस्त तक 
स्लाइड-अप प्रक्रिया के लिए आवेदनचार से नौ अगस्त तक 
प्रथम चयन सूची में कहीं नहीं होता है तो नया विकल्प भरने की तिथिचार से नौ अगस्त

OFSS 4 अगस्त को जारी करेगा पहली मेरिट लिस्ट

बिहार बोर्ड की OFFS ऑफिसियल वेबसाइट पर इंटर मे नामांकन के लिए पहली मेरिट लिस्ट 4 अगस्त 2020 को जारी करने वाली है| जैसे ही पहली लिस्ट जारी होती है, उस लिस्ट मे सभी शामिल छात्र 9 अगस्त तक आवंटित किए गए कॉलेज और स्कूल मे नामांकन करवा सकते है| इसके अलावा बोर्ड ने कोरोना को लेकर सोशल डिस्र्टेंसग रखने का निर्देश भी दिया है|

जिस दिन जितने छात्र का नामांकन होगा, उसका अपडेट भी स्कूल और कॉलेज में नामांकन के दूसरे दिन ओएफएसएस पर अपलोड करना है| इंटर नामांकन में किस कॉलेज और स्कूल का क्या कटऑफ परसेंटेज रहा, इसे भी चार अगस्त को ही जारी किया जाएगा| इसके कारण कौन से कॉलेज मे कितने छात्रों ने नामांकन करवाया है, इसकी भी जानकारी आप सभी प्राप्त कर सकते हैं\

Scrutiny वाले छात्र चार से नौ तक कर सकते हैं आवेदन 

बिहार बोर्ड ने उन छात्रों के लिए भी नामांकन की सुविधा उपलब्ध कराई है जो छात्र पहले मैट्रिक में अनुत्तीर्ण थे, लेकिन स्क्रूटिनी के बाद पास हो गए हैं| ऐसे सभी छात्र अब इंटर में नामांकन ले पायेंगे| इन छात्रों के लिए बिहार बोर्ड ने चार से नौ अगस्त तक ऐसे विद्यार्थी प्रथम चयन सूची जारी होने के बाद कटऑफ के माध्यम से अपना कॉलेज या स्कूल का चयन कर सकते हैं|इंटर नामांकन के लिए आवेदन करने को कहा है| ऐसे विद्यार्थी प्रथम चयन सूची जारी होने के बाद कटऑफ के माध्यम से अपना कॉलेज या स्कूल का चयन कर सकते हैं|

इन बिंदुओं पर तैयार  होगी चयन सूची, पहली 11वीं में नामांकन हेतु उपलब्ध, कॉलेज मे सीट की संकायवार संख्या, विद्यार्थी द्वारा ओएफएसएस पोर्टल पर किये गये ऑनलाइन, आवेदन में भरे गये संस्थान और संकाय का विकल्प, 10वीं का प्राप्तांक , आरक्षण संबंधी प्रावधान और जहां से 10वीं पास की और विकल्प में वही स्कूल दिया है तो उसे प्राथमिकता दी जाएगी|

Leave a Comment