Sarkari Yojna Hindi

कृषि इनपुट अनुदान योजना 2021 | ऑनलाइन फॉर्म dbtagriculture.bihar.gov.in

Bihar Krishi Input Anudan Yojana 2021 dbtagriculture.bihar.gov.in:- बिहार सरकार ने राज्य के किसानों को लाभ देने के लिए यह कृषि इनपुट योजना की शुरुआत की हैं| इस योजना के अंतर्गत राज्य के जिन किसानों की फसलें बारिश और ओलावृष्टि के कारण बरबाद हुई हैं उन सभी किसानो को कृषि इनपुट अनुदान योजना के माध्यम से प्रति हेक्टेयर अधिकतम 13500 रूपये की अनुदान धनराशि प्रदान करेगी| बिहार राज्य के कौन कौन से जिले इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं इसके बारे निचे जानकारी दी गई हैं| यदि आपका भी फसल बारिश के कारण बरबाद हो चूका हैं तो आप भी इस योजना के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर कर आवेदन कर सकते हैं| जिसके बाद आपको अनुदान धनराशी सीधे आपके बैंक अकाउंट मे ट्रान्सफर कर दी जायेगी| इस योजना के बारे मे पुरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें|

KRISHI INPUT ANUDAN BIHAR KE BARE ME PURI JANKARI IS ARTICLE ME SHARE KI GYI HAI JISKA ONLINE FORM DBTAGRICULTURE.BIHAR.GOV.IN PAR BHARA JAANA HAI. NICHE HINDI ME BATAYA JA RAHA HAI KI KAISE AAP IPUT ANUDAN BIHAR KA LAABH UTHA SAKTE HAIN AUR YAHI PAR DIYE GAYE LINK KE DWARA ONLINE FORM BHAR SAKTE HAIN.

इस वर्ष अप्रैल और मई के महीने मे जिन किसानों की ओला, बारिश और प्राकर्तिक आपदा के कारण रबी फसलों का नुकसान हुआ हैं उसकी भरपाई के लिए बिहार सरकार ने राज्य के किसानो के लिए कृषि अनुदान देने की घोषणा की हैं| पिछले महीने जों किसान इस कृषि इनपुट अनुदान योजना के तहत आवेदन नहीं कर पाये हैं उनके लिए बिहार सरकार एक और मौका प्रदान कर रही है| तो यदि आपने भी तक आवेदन नहीं किया हैं तो समय रहते जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन करके कृषि अनुदान का लाभ उठा सकते हैं|

लेटेस्ट अपडेट :- बिहार सरकार के कृषि मंत्री ने कहा कि अभी तक बिहार के सभी जिला के लोग इस योजना के लाभ के लिए आवेदन कर चुके हैं और फिर से कृषि एवं बागवानी फसल क्षति वाले बिहार के 19 जिलों गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चम्पारण, पश्चिमी चम्पारण, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, खगड़िया, भागलपुर, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, मधुबनी, पूर्णिया, किशनगंज तथा अररिया के प्रतिवेदित 148 प्रखंडों आदि क्षेत्रो के किसान इस योजना के तहत 7 से 20 मई 2020 तक आवेदन कर सकते है|

कृषि इनपुट सब्सिडी योजना 2021

डीबीटी बिहार कृषि इनपुट सब्सिडी योजना भारत सरकार द्वारा रिपोर्ट की गई प्राकृतिक आपदाओं और राज्य सरकार द्वारा स्थानीय आपदाओं के तहत निर्धारित मानदंडों के अनुसार प्रदान की जाएगी| इस कृषि इनपुट सब्सिडी योजना के तहत राज्य के जिन किसानों को बारिश, बाढ़ और ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति के लिए वर्षाश्रित (असिंचित) फसल क्षेत्र के लिए 6,800 रूपये प्रति हेक्टेयर और सिंचित क्षेत्र के लिए 13,500 रूपये प्रति हेक्टेयर तथा कृषि योग्य भूमि जहाँ बालू / सिल्ट का जमाव 3 इंच से अधिक हो, वहां 12,200 रु प्रति हेक्टेयर की दर से धनराशी अनुदान दिया जायेगा|

बिहार के कई ऐसे लोग हैं जो सिर्फ खेती करते हैं और बहुत बार किसानों के फसलों को प्राकर्तिक आपदाओं की वजह से भारी नुकसान उठाना पड़ता है| जिसके वजह से कई किसान परेशान होकर आत्महत्या कर लेते हैं| इन्ही सभी परेशानियों को देखते हुए बिहार सरकार ने किसानों के लिए कृषि इनपुट अनुदान योजना शुरू किया हैं|इस योजना के अंतर्गत वर्षा, आंधी व ओलावृष्टि से फसल क्षति का किसानों को सरकार के तरफ से धनराशी अनुदान प्रदान किया जाएगा|

बिहार कृषि इनपुट सब्सिडी योजना 2021 ओवरव्यू

इस योजना के तहत अनुदान प्राप्त करने के लिए 7 से 20 मई 2020 तक कृषि विभाग के डीबीटी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और रबी की फसलों हुए नुकसान की भरपाई सरकार द्वारा प्राप्त कर सकते है|

योजना का नामकृषि इनपुट अनुदान योजना
विभागप्रत्यक्ष लाभ अंतरण, कृषि विभाग, बिहार सरकार
किसने शुरू कियाबिहार सरकार
लाभार्थीबिहार राज्य के किसान
लाभबारिश और ओलावृष्टि के कारण बरबाद हुए फसलों के लिए अनुदान
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://dbtagriculture.bihar.gov.in/

बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना 2021 के लाभ

  • इस योजना के तहत, असिंचित क्षेत्र में खेती के लिए 6,800 रुपये प्रति हेक्टेयर और सिंचित क्षेत्र में 13,500 रुपये प्रति हेक्टेयर की सब्सिडी दी जाएगी|
  • एक किसान अधिकतम दो हेक्टेयर के लिए अनुदान ले सकता है|
  • कृषि योग्य भूमि के लिए प्रति हेक्टेयर 12,200 रुपये की दर से सब्सिडी प्रदान की जाएगी जहां रेत / गाद जमा 3 इंच से अधिक है|
  • राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करना चाहते है तो उन्हें इस योजना के तहत आवेदन कर सकते है|
  • अनुदान की राशि कृषि इनपुट योजना के तहत डीबीटी के माध्यम से प्रदान की जाती है|
  • बिहार 2020 कृषि इनपुट सब्सिडी योजना के अनुसार, प्रभावित किसान को इस योजना में न्यूनतम 1000 रुपये प्राप्त होंगे|
  • कृषि इनपुट सब्सिडी योजना का लाभ लेने के लिए, सबसे पहले आपको यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि आपका जिला सूखाग्रस्त घोषित किया गया है या नहीं|

कृषि इनपुट योजना के पात्रता मानदंड

  • आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • मोबाइल फोन नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • किसान के पास कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए|
  • किसान के पास एलपीसी / भूमि प्राप्ति / वंशावली / जमाबंदी / बिक्री पत्र होना चाहिए|
  • साथ ही, शेयरधारक के साथ वास्तविक कृषि + स्व-भूमि के मामले में भूमि दस्तावेजों के साथ स्व-घोषणा संलग्न करना अनिवार्य है|
  • कृषि दस्तावेज

कृषि इनपुट अनुदान योजना 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

बिहार राज्य के जो भी इच्छुक किसान भाई कृषि इनपुट अनुदान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वे सभी निचे दिये गये स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं :-

  • सबसे पहले dbt agriculture के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें|
  • https://dbtagriculture.bihar.gov.in/
  • इसके होम पेज पर “ऑनलाइन आवेदन करें” के आप्शन पर क्लिक करें|
  • उस टैब पर क्लिक करते ही, कृषि इनपुट आवेदन का आप्शन दिखाई देगा|
  • आप्शन पर क्लिक करते ही, एक नया पेज खुलेगा जहाँ आपको किसान पंजीकरण संख्या भरनी होगी|
  • पंजिकरण संख्या भरने के बाद आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा|
  • आपको इस आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे कि नाम, आयु, पता, आधार संख्या, पंचायत, किसान की श्रेणी, डीओबी, पिता का नाम, आदि भरनी होगी|
  • फॉर्म के दूसरे भाग में, किसानों को अपनी भूमि की जानकारी जैसे कि भूमि का क्षेत्रफल (दशमलव में अधिकतम 2 हेक्टेयर), किसान का प्रकार, और फसल के नुकसान का कारण भरना होगा|
  • किसानों को उपलब्ध कराई गई जगह में खेती योग्य भूमि का विवरण भरना होगा|
  • इसके बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर OTP आएगा|
  • सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना होगा|
  • इसके बाद आपको अपना आवेदन फॉर्म ऑनलाइन जमा करना होगा|
  • और फिर अंत मे फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल लें|

कृषि इनपुट अनुदान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए => यहाँ क्लिक करें

इस प्रकार आप सभी कृषि इनपुट अनुदान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| आवेदन करने के बाद अनुदान धनराशी आपके बैंक अकाउंट मे ट्रान्सफर कर दिये जायेंगे| कृषि इनपुट अनुदान योजना के बारे मे यहाँ पुरी जानकारी प्रदान की गई है|

यदि आपके पास अभी भी कृषि इनपुट अनुदान योजना से जुडी कोई सवाल हैं तो आप सभी निचे कमेंट सेक्शन मे पूछ सकते हैं|

kvsro

Recent Posts

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 (Released): Check Bhavnagar University Results

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 :- Hello Friends, Bhavnagar University B.Sc Sem 2 Result…

4 months ago

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 (जारी): Check RU BA Part 2 Results

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 :- Hello Friends, Rajasthan University (UNIRAJ) ne BA 2nd…

4 months ago

VKSU UG Admission 5th Merit List डाउनलोड करें @vksuonline.in

VKSU UG Admission 5th Merit List 2023 :- नमस्कार दोस्तों, बिहार की वीर कुंवर सिंह…

4 months ago

Puducherry Police Admit Card 2023 (Released): Constable Exam Call Letter

Puducherry Police Admit Card 2023:- Hello Friends, Puducherry Police ne Constable, Radio Technician & Deck…

4 months ago

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन 2023 ऑनलाइन फॉर्म MSME/ Udyam Registration

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन फॉर्म 2023 :- नमस्कार दोस्तों, यदि आप अपना खुद…

4 months ago

VKSU पार्ट 1 UG एडमिशन 1st Merit List 2023 | ऐसे करें डाउनलोड

VKSU UG Admission 1st Merit List 2023:- नमस्कार दोस्तों, जिन छात्रों ने वीर कुंवर सिंह…

4 months ago