Bihar

VIP Party बिहार प्रवासी मजदूर सहायता हेतु Scheme 1000 रूपये

Bihar Pravasi Majdur Sahayata Yojana Apply Online 2020: नमस्कार दोस्तों, बिहार के VIP Party के द्वारा बिहार प्रवासी मजदूरो की सहायता के लिए 1000 रूपये की मदद राशी दी जा रही है जिसके लिए ऑनलाइन फॉर्म माँगा गया है. तो जैसा की आप सभी जानते हैं की बिहार के सबसे बड़ी चिंता अभी बिहार प्रवासी मजदूर हैं और इनके सहायता के लिए बहुत सारे कदम उठाये जा रहे हैं. तो ऐसे में VIP Party के द्वारा ये कदम बहुत सारे मजदूरों के लिए मददगार साबित होगा. सारी जानकारी इस आर्टिकल में शेयर की गयी है ताकि आप Bihar Pravasi Mazdoor Sahayata योजना का लाभ उठा सकें.

अभी चल रहे लॉकडाउन के कारण, विकसील इन्सान पार्टी (वीआईपी) उन सभी प्रवासी मजदुर या मजदूरों को मदद करेगी जो अपने राज्य बिहार से बहार अटके हुए हैं. तो यदि आप भी इनमे से एक हैं तो इसका फॉर्म ऑनलाइन जरुर भरें ताकि आपको कुछ मदद मिल सकें. साथ ही आपको ये भी बता दें की ये कोई सरकारी योजना नहीं है वल्कि एक राजनितिक पार्टी द्वारा उठाया गया कदम है.

Bihar Pravasi Mazdoor Sahayata लिंक @Eform.Vipparty.In

पार्टी ने लाभार्थियों को रु। 1000 / – की नकद सहायता प्रदान करने की घोषणा की है. लाभ पाने के लिए, मजदूरों को पार्टी की वेबसाइट पर उपलब्ध एक आवेदन पत्र जमा करना होगा. आवेदन कैसे भरना है उसकी पूरी जानकारी निचे शेयर की गयी है.

केंद्र और राज्य सरकारों के अलावा, समाज के अन्य वर्ग हैं जो इन कठिन समय में निराश्रितों और ज़रूरतमंदों के समर्थन के लिए आगे आ रहे हैं. बिहार राज्य में विकाससेल इन्सान पार्टी (वीआईपी) राजनीतिक दलों में से एक है जो मजदूरों को वित्तीय सहायता देने के लिए भी आगे आई है.

संस्था का नामविकाससिल इन्सान पार्टी (वीआईपी)
राज्यबिहार
योजना का नामबिहार प्रवासी मजदुर सहायता हेतु
लाभार्थी का विवरणराज्य के बाहर फंसे प्रवासी मजदूर
राशिरु- 1000
भुगतान का प्रकारडायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (DBT)
ऑनलाइन लिंक अप्लाई करेंhttps://eform.vipparty.in/helpme.php
वेबसाइटhttp://www.vipparty.in/#

हेल्प मी VIP योजना का मुख्य उद्देश्य अन्य शहरों में फंसे बिहार राज्य के प्रवासी श्रामिक को 1000 रुपए की मदद पहुँचाना है. आप सभी को वीआईपी पार्टी प्रवासी मजदुर सहायत हेतु लाभ पाने के लिए http://www.vipparty.in/# पर जा कर अपना नाम दर्ज करना होगा और जानकारी भरनी होगी. निचे विस्तार से बताया गया है कैसे इस फॉर्म को ऑनलाइन भरके इसका लाभ उठा सकते हैं. ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आप सभी को https://eform.vipparty.in/helpme.php पर विजिट करना है और उसके बाद पूछी गयी सभी जानकारी सही सही भरना है. ज्यादा जानकारी केलिए आप निचे के नोटिस को पढ़ सकते हैं.

बिहार प्रवासी मजदूर सहायता हेतु ऑनलाइन आवेदन

हर कोई जरूरतमंद लोगों की हेल्प करना चाहता ताकि जो बी लोग इससे प्रभावित हुए हैं उन्हें कुछ सहारा मिल सके. आपको बता दें की लॉक डाउन में सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं, वो हैं बिहार के प्रवासी मजदुर. हालाँकि राज्य सरकार द्वारा पहले ही बिहार कोरोना सहायता योजना चलाकर इन्हें मदद दी गयी है और इसके अलावे कई राजनितिक पार्टी भी मदद के लिए उतर रही है. ऐसे में VIP पार्टी भी मदद कर रही है और इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म Eform.Vipparty.इन पर लिया जा रहा है. बिहार प्रवासी मजदूर के लिए वीआईपी पार्टी से 1000 रुपये की मदद दी जा रही है.

Name of the schemeBihar Migrant Labor Assistance/ प्रवासी मजदूर सहायता हेतु
Concerned AuthorityVikassheel Insan Party (VIP)
Assistance ProvidedRs.1000/-
StateBihar
Bihar Pravasi Majdur Sahayata Payment StatusCheck In Account
Application StatusActive
Application TypeState scheme
BeneficiaryMigrant labourers of Bihar struck outside
Official websitehttp://www.vipparty.in/#

Bihar Pravasi Majdur Sahayata Yojana के लिए ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें?

  1. सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट www.vipparty.in पर विजिट करना है.
  2. अब आप Help Me VIP के ऑनलाइन फॉर्म की लिंक पर क्लिक करे.
  3. यहाँ पर एक नया पेज ओपन हो जायेगा.
  4. इसके बाद आप आवेदन पत्र में सभी जानकारी सही से भरे जैसे की आपका नाम, जिला , फोटो आदि।
  5. सभी डिटेल चेक करने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर दें.
  6. पार्टी के द्वारा इसे चेक किया जाने के बाद आपके खाते में मदद राशी दाल दी जाएगी.

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सीधा लिंक- https://eform.vipparty.in/helpme.php

वेबसाइट- http://www.vipparty.in/

आवश्यक दस्तावेज़

निचे दिए गए दस्तावेज इसका लाभ उठाने के लिए जरुरी हैं जिन्हें साईट पर अपलोड करना होगा. इन दस्तावेज़ की फोटो लेकर अपलोड करना है.

  1. आधार कार्ड
  2. बिहार राज्य का पता प्रमाण
  3. IFSC कोड के साथ बैंक विवरण

बिहार प्रवासी मजदुर सहायता के बारे में मुख्य बातें?   

  • आवेदन केवल ऑनलाइन ही भरे जायेंगे ऑफलाइन नहीं.
  • यह योजना केवल बिहार राज्य के बाहर फंसे बिहारी प्रवासी मजदूरों के लिए है.
  • आवेदन पत्र वीआईपी पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट से भरा जा सकता है.
  • आवेदकों के पास बैंक खाता संख्या और मोबाइल नंबर होना चाहिए.  
  • आवेदन की मंजूरी के बाद, लाभार्थियों को 1000 रुपये की सहायता दी जाएगी, यह राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में हस्तांतरित की जाएगी.

Leave a Comment