Categories: Sarkari Yojna Hindi

Bihar Ration Card Status 2022 ऐसे करें चेक – बिहार राशन कार्ड स्टेटस

Bihar Ration Card Status 2022:- बिहार के जिन भी नागरिकों ने नए राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया है, वे अब इसका स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते है. बिहार राशन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए सभी नागरिक खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट @epds.bihar.gov.in पर विजिट कर सकते है. आप सभी नागरिकों के सुविधा के लिए हमने इस आर्टिकल में Bihar Ration Card Status ऑनलाइन चेक करने के बारे में सभी जानकारी शेयर किया है.

यदि आपने भी एपीएल कार्ड, बीपीएल कार्ड एवं अन्त्योदय कार्ड (APL, BPL AAY) आदि राशन कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म भरा है, तो अब आप राशन कार्ड स्टेटस चेक कर सकते है. आप राशन कार्ड स्टेटस के जरिये यह चेक कर सकते है की परिवार के किन सदस्यों का नाम जोड़ा गया है और किनका नहीं या फिर राशन कार्ड बनने मे कोई खामी है, तो इन सभी चीजों की जानकारी आप सभी घर बैठे Bihar Ration Card Status चेक कर के पता कर सकते हैं.

Latest Update:- बिहार सरकार ने Ration Card Status ऑनलाइन चेक करने के लिए ऑफिसियल पोर्टल @epds.gov.in का शुरुआत किया है, यहाँ से राज्य के सभी नागरिक बिहार राशन कार्ड स्टेटस चेक कर सकते है. निचे बिहार राशन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के बारे में सभी जानकार शेयर की गयी है.

Bihar Ration Card Status 2022

बिहार खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने Ration Card एप्लीकेशन फॉर्म स्टेटस जारी कर दिया है. बिहार के सभी नागरिक इसके आधिकारिक वेबसाइट @epds.gov.in पर ऑनलाइन मोड में Bihar Ration Card Status की जांच कर सकते हैं. बिहार राशन कार्ड आवेदन पत्र की स्थिति की जांच करने के लिए सभी नागरिकों को अपना District और RTPS No. दर्ज करनी होगी.

आप सभी बिहार राज्य के नागरिक निचे दीए गए लिंक के माध्यम से Bihar Ration Card Application Status चेक कर सकते हैं. आप सभी के जानकारी के लिए बता दें यह एप्लीकेशन स्टेटस इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी किया गया हैं. आपके सुविधा के लिए हमने एप्लीकेशन स्टेटस देखने की पुरी प्रक्रिया भी साझा की हैं.

Bihar New Ration Card Status: Overview

Article NameBihar Ration Card Status 2022
Authority Nameखाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग
StateBihar
Ration Card APL, BPL, AAY, etc.
Mode of Status CheckOnline
Official Websiteepds.bihar.gov.in

बिहार सरकार द्वारा ये राशन कार्ड प्रदान किए जाते हैं

बिहार सरकार राज्य के सभी नागरिकों को APL, BPL, AAY, Annapurna राशन कार्ड प्रदान करती है, निचे विस्तार रूप से जानकारी दी गयी है:-

  • गरीबी रेखा से ऊपर (APL) :- नागरिक जो मध्यम वर्ग या गरीबी रेखा से ऊपर के हैं, सभी नागरिकों को कम दर पर खाद्य सामग्री देने के लिए इस कार्ड का उपयोग किया जाता है.
  • गरीबी रेखा से नीचे (BPL) :- जो आवेदक गरीबी रेखा के नीचे के स्तर से संबंधित हैं, उन्हें उचित मूल्य पर वस्तुएं प्राप्त करवाए जाते हैं.
  • अंत्योदय राशन कार्ड (AAY) :- यह कार्ड उन लोगों के लिए उपलब्ध है जो आर्थिक रूप से मजबूत नहीं हैं और उच्च कीमतों पर खाद्य पदार्थों को वहन करने में सक्षम नहीं हैं.
  • अन्नपूर्णा योजना :- जिन उम्मीदवार की आयु 65 वर्ष या उससे अधिक है और कमाई का कोई स्रोत नहीं है उन आवेदक को अनाज नि: शुल्क दिया जाता है.

How To Check Bihar Ration Card Status 2022?

यदि आपने हाल मे ही नए राशन कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म भरा है तो या पुराने राशन कार्ड के नवीनीकरण के लिए आवेदन किया है तो अब आप अपने आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते है:-

  • सबसे पहले आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट @epds.bihar.gov.in पर जाएं|
  • इसके होम पेज पर “RC-Print” पर क्लिक करें.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहाँ अपना Application Status चुनें.
  • और फिर अपना नाम, अनुमंडल, RTPS संख्या दर्ज करें.
  • इसके बाद आप Show पर क्लिक करें.
  • अब बिहार राशन कार्ड स्टेटस आपके स्क्रीन पर शो हो जाएगी.

Important Links

Ration Card Status CheckClick Here
EPDS Official WebsiteClick Here

यहाँ हमने राशन कार्ड से सम्बंधित सभी जानकारी प्रदान की हैं, यदि आपको अभी भी राशन कार्ड आवेदन की स्तिथि जानने मे परेशानी हो रही हैं, तो आप अपना सवाल निचे कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते हैं.

FAQ’s Bihar Ration Card Status 2022

बिहार राशन कार्ड की स्थिति ऑनलाइन कैसे जांचें?
राशन कार्ड की स्थिति की जांच करने के लिए आप EPDS की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

बिहार में राशन कार्ड की स्थिति की जांच करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
राशन कार्ड की स्थिति की जांच करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट – http://epds.bihar.gov.in/.

kvsro

Recent Posts

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 (Released): Check Bhavnagar University Results

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 :- Hello Friends, Bhavnagar University B.Sc Sem 2 Result…

4 months ago

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 (जारी): Check RU BA Part 2 Results

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 :- Hello Friends, Rajasthan University (UNIRAJ) ne BA 2nd…

4 months ago

VKSU UG Admission 5th Merit List डाउनलोड करें @vksuonline.in

VKSU UG Admission 5th Merit List 2023 :- नमस्कार दोस्तों, बिहार की वीर कुंवर सिंह…

4 months ago

Puducherry Police Admit Card 2023 (Released): Constable Exam Call Letter

Puducherry Police Admit Card 2023:- Hello Friends, Puducherry Police ne Constable, Radio Technician & Deck…

4 months ago

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन 2023 ऑनलाइन फॉर्म MSME/ Udyam Registration

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन फॉर्म 2023 :- नमस्कार दोस्तों, यदि आप अपना खुद…

4 months ago

VKSU पार्ट 1 UG एडमिशन 1st Merit List 2023 | ऐसे करें डाउनलोड

VKSU UG Admission 1st Merit List 2023:- नमस्कार दोस्तों, जिन छात्रों ने वीर कुंवर सिंह…

4 months ago