Bihar Rojgar Mela Bharti 2022 (May): Online Registration

Bihar Rojgar Mela Bharti 2022:- बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग ने रोजगार मेला भर्ती मई 2022 का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है, जिसके अनुसार यह रोजगार मेला भर्ती 18 मई 2022 से आयोजित होने जा रहा है. बिहार के जो भी इच्छुक युवा नौकरी की तलाश में हैं, वे सबसे पहले NCS पोर्टल के जरिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है, उसके बाद वे रोजगार मेला में जाकर अपने शिक्षा एवं पात्रता के अनुसार नौकरी ढूंड सकते है. हमने इस आर्टिकल में Bihar Rojgar Mela Bharti 2022 से सम्बंधित सभी जानकारी साझा किया है.

बिहार रोजगार मेला भर्ती के अंतर्गत शिक्षित और योग्य हज़ारो लाखो बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान किया जाएगा. आप सभी को यह भी बता दें की इस दिल्ली के रोजगार मेले मे किसी भी वर्ग का व्यक्ति रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकता हैं. इस रोजगार मेले के जॉब पोर्टल पर हर तरह के शिक्षित योग्यता के आधार पर निजी कंपनियों, प्राइवेट कंपनी में रिक्त पदों पर नौकरी उपलब्ध कराई जा रही है.

Bihar Rojgar Mela Bharti 2022

Latest Update:- बिहार रोजगार मेला भर्ती 18 मई 2022 से शुरू होने जा रहा है और यह 26 मई 2022 तक चलेगा. आपको सबसे पहले NCS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना है, जिसके बाद आप रोजगार मेला में शामिल हो सकते है.

About Bihar Rojgar Mela

बिहार रोजगार मेला राज्य के युवाओ को रोजगार प्रदान करने का पहल है. बिहार श्रम संसाधन विभाग द्वारा यह रोजगार मेला आयोजित करवाया जाता है. बिहार रोजगार मेला का आयोजन समय समय पर होता रहता है जिसमे विभिन्न कम्पनिया आती है और युवाओ को इंटरव्यू के माध्यम से सेलेक्ट करती है. यह समय समय पर बिहार के जिले में आयोजित करवाया जाता है.

Bihar Rojgar Mela के लाभ और फायदें

  • बिहार रोजगार मेला के जरिए बेरोजगार युवाओं को प्रदान किया जाएगा.
  • राज्य के बेरोजगार युवाओं को उनकी शैक्षिक योग्यता और अनुभव के अनुसार नौकरी प्रदान किया जाएगा.
  • राज्य के बेरोजगार युवाओं को इस योजना का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा.
  • इस कार्यक्रम के तहत हजारों शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलता है.
  • रोजगार मेला में सभी प्रकार की शैक्षिक योग्यता के आधार पर निजी कंपनियों, निजी कंपनियों में रिक्त पदों पर नौकरियां उपलब्ध कराई जा रही हैं.

Bihar Rojgar Mela Schedule and Place

Time – 10:00 AM to 04:00 PM

जिलाआयोजन स्थलदिनांक
मधुबनीवाट्सन +2 विद्यालय, मधुबनी18 मई 2022
समस्तीपुरसमस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर20 मई 2022
दरभंगासरकारी आईटीआई लहेरियासराय, दरभंगा25-26 मई 2022

Bihar Rojgar Mela: Educational Qualification

  • 8वीं पास
  • 10वीं पास
  • 12वीं पास
  • स्नातक स्तर की पढ़ाई
  • स्नातकोत्तर
  • आईटीआई और डिप्लोमा पास

बिहार रोजगार मेला 2022 मे आवेदन करने के लिए दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • शैक्षित योग्यता का प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

बिहार रोजगार मेला 2022 में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

बिहार के जो भी इच्छुक युवा इस रोजगार मेला के माध्यम से नौकरी पाना चाहतें हैं तो उन्हें NCS पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा, आवेदन करने की पुरी प्रक्रिया निचे साझा की गई हैं :-

  • सबसे पहले सभी आवेदक को रोजगार मेले की “ऑफिसियल वेबसाइट” पर जाना हैं.
  • https://www.ncs.gov.in/
  • इसके होम पेज पर “जॉब सीकर” सेक्शन के अन्दर Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रोजगार मेला ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जाएगा.
  • इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे नाम ,पता ,आधार नंबर आदि भरना है.
  • सभी जानकारी सावधानीपूर्वक भरने के बाद आपको Submit  के बटन पर क्लिक करना है.
  • इस तरह आपका बिहार रोजगार मेला 2022 में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा.
  • आवेदन करने के बाद आपका एक प्रोफाइल बन जाएगा, जिसे आप अपडेट भी कर सकते हैं.

Important Link

Rojgar Mela BhartiRegistration || Login
Official WebsiteClick Here

यहाँ हमने बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई “बिहार रोजगार मेला” के बारे मे पुरी जानकारी प्रदान की हैं. हमने आवेदन करने की भी पुरी प्रक्रिया शेयर की हैं. हमें उम्मीद हैं आपको यह रोजगार मेले के बारे मे दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी. यदि आपके मन मे अभी भी इस योजना के सम्बन्ध मे कोई सवाल हैं, तो उसे आप निचे कमेंट सेक्शन मे पूछ सकते हैं.

kvsro

Recent Posts

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 (Released): Check Bhavnagar University Results

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 :- Hello Friends, Bhavnagar University B.Sc Sem 2 Result…

4 months ago

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 (जारी): Check RU BA Part 2 Results

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 :- Hello Friends, Rajasthan University (UNIRAJ) ne BA 2nd…

4 months ago

VKSU UG Admission 5th Merit List डाउनलोड करें @vksuonline.in

VKSU UG Admission 5th Merit List 2023 :- नमस्कार दोस्तों, बिहार की वीर कुंवर सिंह…

4 months ago

Puducherry Police Admit Card 2023 (Released): Constable Exam Call Letter

Puducherry Police Admit Card 2023:- Hello Friends, Puducherry Police ne Constable, Radio Technician & Deck…

4 months ago

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन 2023 ऑनलाइन फॉर्म MSME/ Udyam Registration

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन फॉर्म 2023 :- नमस्कार दोस्तों, यदि आप अपना खुद…

4 months ago

VKSU पार्ट 1 UG एडमिशन 1st Merit List 2023 | ऐसे करें डाउनलोड

VKSU UG Admission 1st Merit List 2023:- नमस्कार दोस्तों, जिन छात्रों ने वीर कुंवर सिंह…

4 months ago