Bihar STET Exam Date 2020: नमस्कार दोस्तों, यदि आपने बिहार बोर्ड से BSTET का फॉर्म भरा है और इसके एग्जाम का वेट कर रहे हैं तो हम इस आर्टिकल में इस से जुडी हर जानकारी शेयर कर रहे हैं. आपका बता दें कि Bihar STET Exam 2020 का नया परीक्षा तिथि जारी कर दिया गया है. इस से पहले कई बार इसका एग्जाम कैंसिल कर दिया गया है लेकिन अब इसका नया एग्जाम डेट आ जाने से स्टूडेंट के बिच काफी ख़ुशी है.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने ऑफिसियल सुचना जारी कर इसके बारे में बताया है. आपको बता दें कि BSTET का एग्जाम अब 9 से 21 सितंबर के बिच लिया जायेगा. सभी विस्त्रृत जानकारी निचे शेयर कर दी गयी है.
बिहार बोर्ड ने बताया है कि पहले रद्द हो चुके एसटीईटी की परीक्षा को सितंबर के दुसरे और तीसरे सप्ताह के बीच ले लिया जाएगा. और जैसा की आप सभी को ऊपर बताया गया है इस परीक्षा को 9 सितंबर 2020 से 21 सितंंबर 2020 के बीच अलग-अलग तारीख पर लिया जायेगा और आपका एग्जाम डेट आपके एडमिट कार्ड पर लिखा होगा. इसकी ज्यादा जानकारी आप बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर ले सकते हैं.
आप सभी के साथ ये भी शेयर कर दें कि इसका एग्जाम ऑनलाइन लिया जायेगा. ऐसा पहली बार होगा जब बिहार TET के लिए बिहार बोर्ड ऑनलाइन एग्जाम लेगा. कोरोना के संक्रमण के कारण ये कदम सभी के हित में उठाया गया है.
आपको ये भी पता होना चाहिए की इस से पहले जनवरी में इसका एग्जाम लिया गया था लेकिन धांधली के कारण इसका एग्जाम रद्द कर दिया गया. बिहार सरकार ने इसकी जांच के लिए चार सदस्यों की एक समिति बनाई थी,जिसने अपनी जांच रिपोर्ट में यह माना था कि परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन का गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया था.
MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 :- Hello Friends, Bhavnagar University B.Sc Sem 2 Result…
UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 :- Hello Friends, Rajasthan University (UNIRAJ) ne BA 2nd…
VKSU UG Admission 5th Merit List 2023 :- नमस्कार दोस्तों, बिहार की वीर कुंवर सिंह…
Puducherry Police Admit Card 2023:- Hello Friends, Puducherry Police ne Constable, Radio Technician & Deck…
जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन फॉर्म 2023 :- नमस्कार दोस्तों, यदि आप अपना खुद…
VKSU UG Admission 1st Merit List 2023:- नमस्कार दोस्तों, जिन छात्रों ने वीर कुंवर सिंह…