Sarkari Jankari

Birth Certificate Correction जन्म प्रमाण पत्र में सुधार कैसे करें (Online/Offline)

Birth Certificate Correction:- नमस्कार दोस्तों, यदि आप जन्म प्रमाण पत्र में ऑनलाइन/ ऑफलाइन सुधार करना चाहते है, तो आपके लिए इस पोस्ट में समस्त जानकरी उपलब्ध कराई गयी है. हम सभी जानते है की जन्म प्रमाण पत्र एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसकी आवश्यकता नौकरी, एडमिशन और स्कालरशिप प्राप्त करने के लिए पड़ती है. ऐसे में यदि इस जन्म प्रमाण पत्र में कोई गलती हो गयी है, जैसे की आपका स्थायी पता, आपका नाम, माता का नाम या पिता का नाम आदि कोई भी सूचना गलत हो गयी हैं तो आप इसमें सुधार कर सकते है. जन्म प्रमाण पत्र में सुधार कैसे करें, इससे जुडी समस्त जानकारी यहाँ इस पोस्ट में साझा की गयी है.

हमने इस पोस्ट में जन्म प्रमाण पत्र में ऑनलाइन/ ऑफलाइन सुधार करने के बारे में जानकारी साझा किया है. यदि आपके जन्म प्रमाण पत्र में भी किसी भी प्रकार की गलती हो गयी है, तो इसे जल्द से जल्द सुधार कर लें ताकि आपको आगे जाकर किसी भी प्रकार की समस्या न हो. Birth Certificate Correction करने के लिए हमने इस पोस्ट में सभी जानकारी साझा किया है, इसलिए आप इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े.

Latest Update:- Birth Certificate Correction जन्म प्रमाण पत्र में सुधार करने के लिए ऑफिसियल पोर्टल शुरू कर दिया गया है, देश के सभी नागरिक इस आर्टिकल में बताये गए तरीके के अनुसार जन्म प्रमाण पत्र में ऑफलाइन/ ऑनलाइन सुधार कर सकते है.

Birth Certificate Correction | जन्म प्रमाण पत्र में सुधार

यदि आपने भी जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) बनवा लिया है, लेकिन इसमें किसी भी प्रकार की गलती है और इसे आप सुधरवाना चाहते है, तो आप अब यह काम घर बैठे ही अपने मोबाइल या कंप्यूटर के जरिये कर सकते है. अब आपको कोई भी सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, आप निचे बताए गए तरीके के अनुसार यह काम कर सकते है.

यदि आपके जन्म प्रमाण पत्र में किसी भी प्रकार की गलती हो गयी है, जैसे कि माता का नाम, पिता का नाम या आपका नाम गलत हो गया हैं या अन्य कोई जरुरी सूचना आपके Birth Certificate में गलत हो गयी हैं तो आप उसमे सुधार करके सही करा सकते हैं. Birth Certificate Correction आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से करा सकते हैं.

Birth Certificate Correction Portal: Overview

आर्टिकल का नामजन्म प्रमाण पत्र में सुधार कैसे करें
आर्टिकल केटेगरीजन्म प्रमाण पत्र
लाभार्थीसम्पूर्ण देशवासी
उद्देश्यव्यक्ति की उम्र का सत्य प्रमाण
प्रमाण पत्र में सुधार मोडऑनलाइन /ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटpehchan.raj.nic.in

जन्म प्रमाण पत्र क्या है एवं इसके लाभ?

भारत सरकार द्वारा देश के सभी नागरिकों को अपने जन्म का सत्य प्रमाण देने के लिए जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) बनवाया जाता है. जन्म प्रमाण पत्र किसी व्यक्ति जन्म का सत्य प्रमाण होता होता हैं जिसमे व्यक्ति की की जन्म तिथि लिखी होती हैं. जब भी किसी शिशु का जन्म होता है, तो सरकार द्वारा उसे पहला कानूनी दस्तावेज बर्थ सर्टिफिकेट बनवाया जाता है.

इस जन्म प्रमाण पत्र के जरिए भविष्य में अनेक कार्य किये जाते है, निचे उन विशेष लाभों का वर्णन किया गया है:

  • स्कूल में एडमिशन
  • विवाह हेतु आयु प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड का आवेदन करने हेतु
  • रोजगार/नौकरी प्राप्त करने के लिए
  • मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु
  • पासपोर्ट का आवेदन करने के लिए
  • राशन कार्ड में नाम दर्ज कराने के लिए
  • बीमा पॉलिसी लेने हेतु
  • ड्राइविंग लाइसेंस का आवेदन करने के लिए

जन्म प्रमाण पत्र में ऑफलाइन सुधार कैसे करें?

यदि आप जन्म प्रमाण पत्र में ऑफलाइन सुधार करवाना चाहते है (Birth Certificate Offline Correction) करना चाहते है, तो आप निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते है:

  • जन्म प्रमाण पत्र में ऑफलाइन करेक्शन करना चाहते है, तो ग्रामीण क्षेत्रीय नागरिको को ग्राम पंचायत और शहरी क्षेत्रीय नागरिको को नगरं निगम ने जाना होगा.
  • अब वहां से उन्हें जन्म प्रमाण पत्र सुधार के लिए Birth Certificate Correction Form लेना होगा.
  • यदि करेक्शन फॉर्म उपलब्ध नहीं हैं तो ऐसी स्थिति में आप एक प्लेन पेपर पर एप्लीकेशन भी लिख सकते हैं.
  • इसके बाद आपको अपनी स्थानीय नोटरी से एक एफिडेविट जन्म प्रमाण पत्र में नाम, माता का नाम या पता आदि बदलने हेतु तैयार करना होगा.
  • इसके बाद आपको फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेज जिनकी भी मांग की जाएगी वह दस्तावेज संलग्न करने होंगे.
  • इस फॉर्म पर जज के हस्ताक्षर होंगे चाहिए और इसके साथ ही शपथ पत्र भी संलग्न करना होगा.
  • उसके बाद इस फॉर्म को नगर निगम/ग्राम पंचायत जहाँ से भी आपने प्राप्त किया होगा वही जमा कर दें/
  • आपका करेक्शन फॉर्म प्राधिकारी द्वारा एप्रूव्ड किये जाने के बाद आपको अपना नाम क़ानूनी तौर पर बदलने के आशय की घोषणा का विज्ञापन अखबार में देना होगा/ जिसका प्रारूप नीचे दिया गया हैं –
    मैं, XYZ , ने निवास किया, मेरा नाम ABC में बदल दिया गया है और अब से ABC के रूप में यहां से जाना जाएगा। मैंने इस आशय का एक शपथ पत्र प्रस्तुत किया है, जिस पर हस्ताक्षर किए गए थे.
  • और इसके बाद आपको राज्य के किसी राजपत्र में इस विज्ञप्ति को प्रकाशित करना होगा।

जन्म प्रमाण पत्र में ऑनलाइन सुधार कैसे करें?

यदि आप जन्म प्रमाण पत्र में ऑनलाइन सुधार करवाना चाहते है (Birth Certificate Online Correction) तो निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते है, यहाँ हमने राजस्थान बिर्थ सर्टिफिकेट करेक्शन के बारे में जानकारी दिया है, आप अपने राज्य के पोर्टल के जरिये भी यह कर सकते है:

  • सबसे पहले आप बिर्थ सर्टिफिकेट करेक्शन के लिए इसके ऑफिसियल वेबसाइट @pehchan.raj.nic.in पर विजिट करे.
  • इसके होम पेज पर जाने के बाद वहां से लॉग इन के बटन पर क्लिक करे.
  • लॉग इन करने के बाद इसके अगले पेज पर संशोधन के लिए रिक्वेस्ट फॉर्म पर क्लिक करना हैं.
  • इसके बाद आपको चार आप्शन दिखेंगे जन्म, मृत्यु, मृत-जन्म, विवाह इसमें से जन्म आप्शन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आपको अपनी ग्राम पंचायत का चयन करना होगा और पंजीयन संख्या और वर्ष भी दर्ज करना होगा.
  • उसके बाद आपको फॉर्म में संशोधन का कारण दर्ज करना होगा.
  • फिर आपको नीचे दिए गए प्रवेश करें के बटन पर क्लिक कर देना हैं.
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर संशोधन करने हेतु अनेक विकल्प आ जायेंगे आपको जो भी जानकारी जन्म प्रमाण पत्र में सही करनी हैं उस विकल्प का चयन करें और नीचे दिए गए संशोधन के बटन पर क्लिक कर दें.
  • इस प्रकार आपका संशोधन फॉर्म सफलतापूर्वक संबंधित विभाग को भेज दिया जाता हैं.

आप सभी देश के नागरिक ऊपर बताये गए तरीके के अनुसार Birth Certificate Correction ऑनलाइन/ ऑफलाइन कर सकते है. यदि आपके मन में अभी भी जन्म प्रमाण पत्र में सुधार से सम्बंधित कोई सवाल है, तो आप अपना सवाल निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है. हम सभी सवालों का जवाब कमेंट सेक्शन के जरिये देंगे.

Leave a Comment