Hindi Jankari

LPG गैस कैसे बुक करें | ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रक्रिया

Online LPG Gas Booking :- यदि आप एलपीजी गैस बुक करना चाहते हैं तो आज का यह पोस्ट आपके लिए बहुत बढ़िया सावित होने वाली हैं| इस पोस्ट मे हमने एलपीजी गैस जैसे की इंडियन गैस, एचपी गैस या फिर भारत गैस ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग करने का तरिका शेयर करेंगे| जैसा की आप सभी जानते हैं की एलपीजी गैस सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल की जाने वाली रसोई गैस है| केंद्र सरकार अब सभी नागरिकों को यह एलपीजी रसोई गैस उपलब्ध करा रही हैं|

भारत सरकार हर साल एक निश्चित संख्या में सिलेंडरों की लागत में भी सब्सिडी देती है, जिससे घरों में अपनी ईंधन की जरूरतों के लिए रसोई गैस का उपयोग करना सस्ता हो जाता है| यह एलपीजी गैस अब एक व्यापक वितरक नेटवर्क के माध्यम से आसानी से उपलब्ध है| लेकिन पहले एलपीजी गैस बुक कराना एक लंबी और थकाऊ प्रक्रिया हुआ करती थी, क्योंकि ऐसा करने का एकमात्र तरीका व्यक्तिगत रूप से एलपीजी डीलरशिप पर जाकर था|

अपने देश मे तीन राष्ट्रीय एलपीजी आपूर्तिकर्ता – भारत गैस, एचपी गैस और इंडेन गैस शामिल हैं, जिससे उनकी सेवाएं अधिक उपभोक्ता-अनुकूल और पारदर्शी हो जाती हैं| अब आप सभी इन तीनों एलपीजी गैस के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन बुक कर सकते हैं| इन तीनों एलपीजी आपूर्तिकर्ता के लिए बुकिंग कैसे करना हैं इसके बारे मे पुरी जानकारी निचे शेयर की गई हैं|

एलपीजी गैस ऑनलाइन बूक करने के फायदे

अब आप सभी एलपीजी गैस सिलेंडर की बुकिंग अपने मोबाइल के माध्यम से कर सकते हैं| भारत मे इंडेन गैस, एचपी गैस और भारत गैस सभी की अपनी ऑनलाइन एलपीजी बुकिंग सेवाएं हैं, जो ग्राहकों को किसी व्यक्ति को गैस डीलरशिप पर कॉल करने या जाने की परेशानी के बिना एलपीजी सिलेंडर रिफिल बुक करने में सक्षम बनाती हैं|

  • ऑनलाइन गैस बुकिंग का लाभ यह है कि उपभोक्ता नेट-बैंकिंग या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं|
  • जो उपभोक्ता अपने काम मे व्यस्त हैं और अपने रिफिल सिलेंडर की डिलीवरी लेने में असमर्थ थे, वे अब रिफिल ऑर्डर करने के समय सिर्फ प्री-पे कर सकते हैं|
  • सिलेंडर डिलीवर होने के बाद, उपभोक्ता को एक एसएमएस या ईमेल सूचना मिलेगी|
  • इस सुविधा को हाल ही में पेश किया गया था और इसने सिलेंडर रिफिल की बुकिंग को एक अधिक सुविधाजनक प्रक्रिया बना दिया है|
  • ऑनलाइन सिलेंडर बुक करने के लिए, बस अपने एलपीजी प्रदाता (एचपी, भारत गैस या इंडेन) की वेबसाइट पर जाएं और अपना पंजीकरण करें|
  • एक बार जब आप ऐसा कर लेते हैं, तो आपको ऑनलाइन रिफिल बुक करने का विकल्प दिखाई देगा|
  • निर्देशों का पालन करें और अपना भुगतान ऑनलाइन करें या डिलीवरी पर नकद करें|

ये भी देखें :- इंडेन गैस सिलेंडर ऑनलाइन बुकिंग | Indane Gas Cylinder

ऑनलाइन एलपीजी गैस बुकिंग के लाभ

यदि आप ऑनलाइन एलपीजी बुक करते हैं तो इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं हैं| इसके अलावा एलपीजी रिफिल बुक करने के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक विधि हैं| यदि आप अपने काम मे व्यस्त हैं और अपने गैस का रिफिल नहीं कर सकते हैं लेकिन अब आप रिफिल कभी भी, कहीं भी बुक कर सकते है| इसके बाद आप उसी ऐप के माध्यम से भुगतान भी कर सकते हैं| और यदि रिफिल होने मे देरी हो जाती हैं तो वितरण ट्रैकिंग सेवा भी उपलब्ध है|

ये भी देखें :- गैस सिलेंडर की सब्सिडी क्यों नहीं आ रही हैं | जानिए पुरी जानकारी

IVRS के माध्यम से बुक करें एलपीजी गैस

देश के सभी ग्राहक गैस कंपनी के IVRS (इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम) के माध्यम से सिलेंडर बुक कर सकते हैं :-

  • एक उपभोक्ता को विशेष क्षेत्र / राज्य के लिए निर्दिष्ट नंबर पर कॉल करना होगा और सिलेंडर बुक करने के निर्देशों का पालन करना होगा|
  • ग्राहक को पंजीकृत फोन नंबर से कॉल करने के बाद अपना ग्राहक आईडी प्रदान करना होगा|
  • सिलेंडर की बुकिंग के समय ग्राहक को ऑर्डर नंबर और अनुमानित डिलीवरी की तारीख बताई जाएगी, जिसकी डिलीवरी पर भुगतान किया जाएगा|

SMS के माध्यम से गैस बुक करें

ग्राहक SMS के माध्यम से अपने एलपीजी रिफिल सिलेंडरों को बुक कर सकते हैं, इसके लिए निचे दी गई प्रक्रिया फॉलो करे :-

  • ग्राहक को अपना मोबाइल नंबर पहले गैस प्रदाता के पास पंजीकृत कराना होगा, जिसके बाद एसएमएस भेजते समय एक विशेष प्रारूप का पालन करना होगा|
  • SMS को एक विशेष नंबर पर भेजना होगा, जो विशिष्ट गैस कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा|

ये भी देखें :- एलपीजी गैस सब्सिडी योजना | ऑनलाइन गैस सब्सिडी की पुरी जानकारी

मोबाइल ऐप की मदद से करें एलपीजी गैस बुक

जिन ग्राहकों के पास स्मार्ट फ़ोन हैं, वे Google Play store से ऐप (उदाहरण के लिए, भारत गैस मोबाइल ऐप) डाउनलोड कर सकते हैं और वहां से अपनी रिफिल बुकिंग कर सकते हैं :-

  • ग्राहक को पहले अपना मोबाइल नंबर, ईमेल पता और ओटीपी दर्ज करके मोबाइल ऐप पर पंजीकरण करना होगा|
  • एक बार ऐप पंजीकरण पूरा हो जाने के बाद, इसका उपयोग सिलेंडर बुक करने के लिए किया जा सकता हैं|
  • जिसका भुगतान ऑनलाइन क्रेडिट / डेबिट कार्ड के साथ-साथ नेट-बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है|
  • गैस कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडरों के लिए ई-वॉलेट भुगतान शुरू किया है|
  • ऐप में बुकिंग का इतिहास, ग्राहक आईडी और अन्य विवरण जैसी जानकारी भी है|

एजेंसी के माध्यम से गैस बुकिंग

आप सभी ग्राहक गैस एजेंसी पर जाकर अपने रिफिल सिलेंडर बुक कर सकते है| वे अपना नंबर प्रदान करके सिलेंडर बुक कर सकते हैं और समय पर या सिलेंडर की डिलीवरी पर भुगतान कर सकते हैं|

ये भी देखें :- एलजीपी गैस सिलेंडर हुआ महंगा | जाने किन शहरों मे कितना बढ़ा दाम

एलपीजी गैस सिलेंडर रिफिल कैसे करें

एलपीजी सिलेंडर या गैस रिफिल की बुकिंग अब कई तरीकों से की जा सकती है :-

  • उपभोक्ता एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग गैस एजेंसी ऑनलाइन बुकिंग वेबसाइट या एसएमएस के जरिए कर सकते हैं|
  • गैस कंपनी (आईवीआरएस) पर कॉल करके एक सिलेंडर भी बुक किया जा सकता है|
  • साथ ही आपके इलाके में सिलेंडर की आपूर्ति करने वाली गैस एजेंसी पर जाकर भी|

भारत मे तीन गैस प्रदाताओं ने समय के साथ स्थानांतरित किया है और मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से भी सिलेंडर का ऑर्डर करना संभव बना दिया है| सेवा प्रदाता के आधार पर, उपभोक्ता ऐप डाउनलोड कर सकता है और एक सिलेंडर बुक कर सकता है, इसके लिए भुगतान कर सकता है और साथ ही अपनी जानकारी, अपने स्मार्ट फोन से सभी का प्रबंधन कर सकता है|

एलपीजी रिफिलिंग के लिए भुगतान विकल्प

भारत गैस, एचपी गैस और इंडेन गैस द्वारा स्वीकार किए जाने पर, ग्राहक एलपीजी सिलेंडर रिफिल बुक करते समय नीचे दिए गए भुगतान विकल्पों में से किसी का उपयोग कर सकते हैं :-

  • डिलवरी पर नकदी
  • नेट-बैंकिंग के माध्यम से (ऑनलाइन बुकिंग या ऐप बुकिंग के लिए)
  • क्रेडिट या डेबिट कार्ड द्वारा (ऑनलाइन या ऐप बुकिंग के लिए)
  • ई-वॉलेट द्वारा (ऑनलाइन या ऐप बुकिंग के लिए)

ये भी देखें :- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत दी जा रही Free LPG सिलेंडर

kvsro

Recent Posts

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 (Released): Check Bhavnagar University Results

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 :- Hello Friends, Bhavnagar University B.Sc Sem 2 Result…

4 months ago

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 (जारी): Check RU BA Part 2 Results

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 :- Hello Friends, Rajasthan University (UNIRAJ) ne BA 2nd…

4 months ago

VKSU UG Admission 5th Merit List डाउनलोड करें @vksuonline.in

VKSU UG Admission 5th Merit List 2023 :- नमस्कार दोस्तों, बिहार की वीर कुंवर सिंह…

4 months ago

Puducherry Police Admit Card 2023 (Released): Constable Exam Call Letter

Puducherry Police Admit Card 2023:- Hello Friends, Puducherry Police ne Constable, Radio Technician & Deck…

4 months ago

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन 2023 ऑनलाइन फॉर्म MSME/ Udyam Registration

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन फॉर्म 2023 :- नमस्कार दोस्तों, यदि आप अपना खुद…

4 months ago

VKSU पार्ट 1 UG एडमिशन 1st Merit List 2023 | ऐसे करें डाउनलोड

VKSU UG Admission 1st Merit List 2023:- नमस्कार दोस्तों, जिन छात्रों ने वीर कुंवर सिंह…

4 months ago