Sarkari News

आपका BPL राशन कार्ड तब्दील हो सकता है APL में, 18 लाख कार्डधारकों के पास है 5 एकड़ से ज्यादा जमीन

Now BPL card will be converted into APL :- नमस्कार दोस्तों, देश के छत्तीसगढ़ राज्य से एक बहुत बड़ी खबर आ रही हैं, वहां एक सर्वे के अनुसार 18 लाख गरीबी रेखा कार्डधारकों के पास 5 एकड़ से ज्यादा जमीन हैं| आपको बता दें 5 एकड़ से ज्यादा जमीन और बीपीएल कार्ड एक साथ नहीं हो सकता हैं|

इसके तहत राज्य सरकार सख्त कारवाई करने की योजना बना रही हैं और इन सभी लोगों का बीपीएल कार्ड एपीएल कार्ड मे तब्दील कर दिया जाएगा| इस खबर के बारे मे पुरी जानकारी इस पोस्ट मे प्रदान की गई हैं|

छत्तीसगढ़ राज्य मे भूमिहीन कृषक मजदूरों के सर्वेक्षण मे कई चौकाने वाली बात सामने आई हैं| इस सर्वेक्षण मे एक बात सामने आया हैं की 18 लाख गरीबी रेखा कार्डधारकों के पास 5 एकड़ से ज्यादा जमीन हैं|

खाद्य विभाग के नियमों के अनुसार 5 एकड़ से ज्यादा भूमि वालों को बीपीएल कार्ड की पात्रता नहीं हैं| अब इन सभी पर गाज गिरने वाली हैं गलत जानकारी देकर कार्ड बनवाने वालों का बीपीएल कार्ड एपीएल मे तब्दील होगा|

18 लाख लोगों का BPL कार्ड तब्दील होगा APL मे

जैसा की हमने आपको ऊपर बताया की छत्तीसगढ़ मे 18 लाख लोगों के पास 5 एकड़ से ज्यादा जमीन हैं जो की गलत हैं| खाद्य विभाग को गलत जानकारी देकर बीपीएल कार्ड बनवाने वालों की जानकारी मिली हैं|

इस बारे मे खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा की 5 एकड़ से ज्यादा जमीन और बीपीएल कार्ड एक साथ नहीं हो सकता हैं| जिनके पास बीपीएल कार्ड की अर्हता होगी, उन्हें ही यह कार्ड जारी किया जाएगा|

ऐसे सभी लोगों का कार्ड निरस्त नहीं किए जाएंगे लेकिन अर्हता के मुताबिक बीपीएल कार्ड एपीएल कार्ड मे बदल दिए जाएंगे| यदि आप भी इसमें शामिल हैं तो आप पर भी यह कदम उठाया जाएगा|

तो यदि आप दुसरे राज्य से भी हैं और यदि आपके पास ज्यादा जमीन यहाँ ज्यादा आय स्रोत है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए.

Leave a Comment