Bihar Board Matric And Inter Exam Form 2021 :- नमस्कार दोस्तों, बिहार बोर्ड के मैट्रिक और इंटर के छात्रों के लिए बड़ी ही महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है| बिहार बोर्ड ने रविवार को एक आधिकारिक सुचना जारी की हैं, जिसमे मैट्रिक और इंटर का परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी हैं| बिहार बोर्ड के सुचना के अनुसार मैट्रिक का 18 से 27 अगस्त तक और इंटर के लिए परीक्षा फॉर्म 19 से 28 अगस्त तक ऑनलाइन भरा जायेगा|
इससे पहले बिहार बोर्ड फॉर्म भी जारी करेगा, ताकि स्टूडेंट्स और स्कूल से कोई गलती न हो|मैट्रिक परीक्षा के लिए फॉर्म सोमवार यानि 10 अगस्त से 17 अगस्त तक मिलेगा| वहीं, इंटर परीक्षा के लिए फॉर्म वेबसाइट पर 11 अगस्त से 18 अगस्त तक उपलब्ध होगा| सभी शिक्षण संस्थानों के प्रधान फॉर्म को वेबसाइट से डाउनलोड कर स्टूडेंट्स को देंगे, फिर स्टूडेंट्स फॉर्म को भरकर स्कूल में जमा करेंगे. फिर स्कूल की ओर से उसे ऑनलाइन भरा जायेगा|
यदि आप भी बिहार बोर्ड के मैट्रिक और इंटर के छात्र हैं और वर्ष 2021 मे होने वाले बोर्ड परीक्षा मे शामिल होने वाले हैं, तो सबसे पहले आपको ऊपर दी गई तिथि के अनुसार एग्जाम फॉर्म भरना होगा| आज के इस पोस्ट मे हमने आपको मैट्रिक और इंटर परीक्षा फॉर्म की पुरी जानकारी प्रदान की हैं कि जैसे की एग्जाम फॉर्म कहाँ से भर सकते हैं और इसका शुल्क कितना हैं| आइए जानते हैं आप कब और कैसे परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं|
बिहार बोर्ड के वेबसाइट पर कल से मिलेगा इंटर का फॉर्म
बिहार बोर्ड के जितने भी छात्र और छात्राएं इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 मे शामिल होने वाले हैं उनके लिए 11 अगस्त से 18 अगस्त तक परीक्षा फॉर्म इस वेबसाइट से http://seniorsecondary.biharboardonline.com/ पर उपलब्ध रहेगा| इस परीक्षा फॉर्म को शिक्षण संस्थानों के प्रधान डाउनलोड करेंगे और छात्रों को भरने के लिए देंगे| आप अपने कॉलेज जाकर यह फॉर्म प्राप्त कर सकत हैं|
आपके द्वारा फॉर्म भरवाए जाने के बाद यह 19 अगस्त से 28 अगस्त तक फॉर्म को ऑनलाइन किया जायेगा| बिहार बोर्ड ने कहा है कि नियमित, स्वतंत्र तथा क्वालीफाईंग कैंडिडेट्स के लिए नया पाठ्यक्रम लागू है| जबकि पूर्ववर्ती, इप्रूवमेंट और कंपार्टमेंटल कोटि के रूप में परीक्षा में शामिल होने के लिए पुराना पाठ्यक्रम ही लागू रहेगा| आप सभी छात्र दिए गए तिथि के अन्दर ही परीक्षा फॉर्म भर सकत हैं|
मैट्रिक का फॉर्म आज से इस वेबसाइट पर होगा उपलब्ध
बिहार बोर्ड के मैट्रिक के छात्रों के लिए भी एक बड़ी खबर हैं, मैट्रिक का परीक्षा फॉर्म बोर्ड के वेबसाइट www.biharboard.online पर सोमवार यानि 10 अगस्त से 17 अगस्त तक उपलब्ध रहेगा| आप यह फॉर्म अपने विद्यालय जाकर प्राप्त कर सकते हैं|
इस फॉर्म को विद्यालय प्रधान डाउनलोड कर अपने विद्यार्थियों को उपलब्ध करायेंगे और 18 तक सभी विद्यार्थियों द्वारा भरे गये परीक्षा आवेदन पत्र को विद्यालय में जमा करते हुए 18 अगस्त से 27 अगस्त तक ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरेंगे एवं शुल्क जमा करेंगे|
इंटर एवं मैट्रिक परीक्षा के लिए आवेदन पत्र शुल्क
बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट के छात्रों को 1220 रुपये का परीक्षा शुल्क देना होगा| पिछले साल की तरह मैट्रिक परीक्षा के लिए सामान्य वर्ग के लिए 830 रुपये और एससी, एसटी, बीसी -1 के लिए 730 रुपये का शुल्क देना होगा| बेटरमेंट और एकल विषय (अंग्रेजी) की परीक्षा के लिए अलग से 200 रुपये देने होंगे|
बेटरमेंट एवं एकल विषय (अंग्रेजी) परीक्षा के लिए अतिरिक्त 200 रुपये
बिहार बोर्ड ने इस साल भरे गए परीक्षा फॉर्म पर सामान्य वर्ग के लिए 830 रुपये और आरक्षित वर्ग के एससी, एसटी, बीसी 1 के लिए 730 रुपये शुल्क रखा हैं| बेटरमेंट और एकल विषय (अंग्रेजी) परीक्षा के लिए प्रति उम्मीदवार निर्धारित परीक्षा शुल्क के अलावा, 200 रुपये के अनुमन्य शुल्क का भुगतान अलग से करना होगा|
परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरने के लिए और परीक्षा शुल्क जमा करने के लिए बोर्ड की वेबसाइट www.biharboard.online पर लॉग इन करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड पहले ही सभी स्कूलों के प्रमुख को उपलब्ध करा दिया गया है| बोर्ड ने कहा है कि भरे हुए परीक्षा फॉर्म के सभी विवरणियों को सही ढंग से भरने की पूरी जिम्मेदारी स्कूल प्रधान की होगी|
परीक्षा फॉर्म की सारी अपडेट आपके मोबाइल नंबर पर मिलेगी
आप सभी को ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने के लिए, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और आधार संख्या को भरना होगा, लेकिन ये तीन चीजें अनिवार्य नहीं हैं| समय-समय पर, जिन छात्रों के मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरे जाएंगे, उन छात्रों को परीक्षा से संबंधित जानकारी उनके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर मिल जाएगी|
साथ ही, जो छात्र अपना आधार नंबर प्रदान करेंगे, उनका प्रमाण पत्र समिति द्वारा डिजीलॉकर में उपलब्ध कराया जाएगा| इसलिए आपको बिहार बोर्ड घर बैठे ही सभी प्रकार की सुविधा देती हैं| आप सभी को बिहार बोर्ड के सभी ऑफिसियल वेबसाइट से भी कई प्रकार की जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं|
आप सभी बिहार बोर्ड के छात्र और छात्राएं दिए गए तिथि के अंतर्गत की परीक्षा फॉर्म भर सकत हैं| अन्यथा आपको वर्ष 2021 मे होने वाली परीक्षाओं से वंचित किया जा सकता हैं| यदि आपको अभी भी परीक्षा फॉर्म से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप अपना सवाल निचे कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते हैं|
sir main picchle saal 2020 mein hi exam dene wala tha but form fillup ka time paar hone ke wajah se main form fill up nhi kr paya tha aur exam se banchit ho gya to kyy main iss baar exam de skta hu form fillup.kr ke
फार्म भरने के लिए क्या सब Document लगेगा।
Ladugaon post office nakita Thana road rajnagar dost madhubani BIHAR pin code 847235
Bijat
सर क्या registration form पुनः भरने का मौका मिल पाएगा?
12th.ka.form.kab.se.vara.jayega
AMARJEET KUMAR Sahni
10 tn
[…] ये भी देखें :- बिहार बोर्ड Matric एवं Inter परीक्षा फॉर्म 2021 | … […]