Result

जारी हो गया CBSE 10th Result 2020, ऐसे करें ऑनलाइन डाउनलोड

CBSE 10th Result 2020 Today Afternoon: नमस्कार दोस्तों, सीबीएसई कक्षा 10 वीं के परिणाम बुधवार को दोपहर में घोषित किए जाएंगे. तो जैसा की आप सभी को पहले ही बताया गया था की CBSE 10th Result 2020 15 जुलाई को जारी किया जायेगा तो आज वही दिन है और इसे आज दोपहर में जारी किया जायेगा. आपको बता दें कि परिणाम, जो 10 बजे घोषित होने वाले थे, अज्ञात कारणों से देरी हो गई. लेकिन जल्द ही इसे ऑफिसियल साईट पर जारी किया जायेगा.  COVID-19 महामारी के मद्देनजर शेष परीक्षाओं को रद्द करने के बाद बोर्ड एक वैकल्पिक मूल्यांकन योजना के माध्यम से रिजल्ट की घोषणा कर रहा है. आपको पता होगा कि सीबीएसई ने Class 12th का रिजल्ट पहले ही जारी कर दिया है और अब Class 10th का रिजल्ट भी आज जारी किया जा रहा है.

कक्षा 10 वीं सीबीएसई के परिणामों के बारे में घोषणा मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने मंगलवार को साझा की. आप ये रिजल्ट जल्द ही सीबीएसई के ऑफिसियल साईट से चेक कर पाएंगे. हम रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक निचे अपडेट कर रहे हैं.

कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में बैठने के लिए पंजीकृत 18.89 लाख से अधिक छात्रों का परिणाम आज घोषित किया जाएगा. छात्र अपना रिजल्ट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को ट्वीट किया था कि परिणाम 15 जुलाई को घोषित किए जाएंगे और छात्रों को शुभकामनाएं दीं।

CBSE 10th Result 2020 Released Today

तो जैसा की आप सभी को पता है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) में 15 जुलाई को 10 परिणाम वर्ग घोषणा करेंगे cbseresults.nic.in, cbse.nic.in और results.nic.in पर. तो हमें निचे स्टेप बाई स्टेप बता रहे हैं कि कैसे आप इसका रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

आपको पता होगा कि परीक्षाएं फरवरी और मार्च में आयोजित होने वाली थीं, लेकिन कोविद -19 महामारी के कारण इसे बाधित कर दिया गया था. और अब बिना शेष परीक्षा के ही रिजल्ट जारी किया जा रहा है. बोर्ड ने बाद में लंबित परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय लिया और घोषणा की कि इन विषयों का मूल्यांकन उन परीक्षाओं के आधार पर किया जाएगा जो आयोजित की गई थीं.

एक बार घोषित होने के बाद, छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- results.nic.in , cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर परिणाम देख सकते हैं . हमें सभी के लिए डायरेक्ट लिंक निचे दे रहे हैं.

CBSE 10th Result 2020: कैसे चेक करें रिजल्ट

1. सीबीएसई की आधिकारिक परिणाम वेबसाइट cbseresults.nic.in पर विजिट करें.

2 सीबीएसई कक्षा 10 परिणाम 2020 के लिंक पर क्लिक करें

3. अपने क्रेडेंशियल्स और लॉगिन डिटेल्स को यहाँ पर भरें और सबमिट कर क्लिक कर दें.

4. परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जायेगा.

Direct Link >> http://cbseresults.nic.in/class10/Class10th20.htm

इसके अलावे आपको बता दें कि आप DigiLocker मोबाइल ऐप के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं, SMS के जरिये भी रिजल्ट देखा जा सकता है और उमंग एप्प पर भी रिजल्ट प्रकाशित किया जायेगा. मेसेज से रिजल्ट देखने के लिए CBSE10 स्पेस रोल नंबर स्पेस एडमिट कार्ड आईडी टाइप करें ’और इसे 7738299899 पर भेजें.

kvsro

Recent Posts

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 (Released): Check Bhavnagar University Results

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 :- Hello Friends, Bhavnagar University B.Sc Sem 2 Result…

2 months ago

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 (जारी): Check RU BA Part 2 Results

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 :- Hello Friends, Rajasthan University (UNIRAJ) ne BA 2nd…

2 months ago

VKSU UG Admission 5th Merit List डाउनलोड करें @vksuonline.in

VKSU UG Admission 5th Merit List 2023 :- नमस्कार दोस्तों, बिहार की वीर कुंवर सिंह…

2 months ago

Puducherry Police Admit Card 2023 (Released): Constable Exam Call Letter

Puducherry Police Admit Card 2023:- Hello Friends, Puducherry Police ne Constable, Radio Technician & Deck…

2 months ago

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन 2023 ऑनलाइन फॉर्म MSME/ Udyam Registration

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन फॉर्म 2023 :- नमस्कार दोस्तों, यदि आप अपना खुद…

2 months ago

VKSU पार्ट 1 UG एडमिशन 1st Merit List 2023 | ऐसे करें डाउनलोड

VKSU UG Admission 1st Merit List 2023:- नमस्कार दोस्तों, जिन छात्रों ने वीर कुंवर सिंह…

2 months ago