CBSE Class 10th 12th Date Sheet 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने Class 10th 12th के लिए शेष बची पेपर्स के लिए एग्जाम डेट शीट ऑनलाइन जारी किया है जिसे आप निचे से देख सकते हैं या डाउनलोड कर सकते हैं. आपको बता दें कि lockdown के कारन बहुत सारे पेपर्स जो सीबीएसई के द्वारा लिया जाना था उसे रोक दिया गया था और अब इसे लेने के लिए दुबारा टाइम टेबल जारी किया गया है. इसके घोषणा मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक (HRD Minister Ramesh Pokhariyal Nishank) ने की है. उन्होंने अपने ट्विटर पर इस नए डेट शीट को 10वीं-12वीं के लिए जारी किया है.
CBSE New Date Sheet 2020
तो अब 10th 12th के लिए नया टाइम टेबल जारी कर दिया गया है और इसके अनुसार इसका एग्जाम 1 जुलाई से शुरू होगा. आप पुरे टाइम टेबल को निचे के इमेज में देख सकते हैं. निचे क्लास वाइज टाइम टेबल पब्लिश कर दिया गया है और उसके साथ ही ऑफिसियल ट्वीट भी दिया गया है.
CBSE Class 12th Date Sheet 2020
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) Class 12th के लिए परीक्षा १ जुलाई से शुरू कर रहा है और इसे विस्तार से सब्जेक्ट वाइज निचे के इमेज में देख सकते हैं. परीक्षा की लास्ट तिथि १५ जुलाई है.
प्रिय विद्याथिर्यों,
— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) May 18, 2020
आप सभी से #CBSE की 12वीं की बची हुई परीक्षाओं की डेट शीट साझा कर रहा हूँ।
मैं आप सभी को आगामी परीक्षाओं के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ।#StaySafe #StudyWell@HRDMinistry @mygovindia @PIBHindi @MIB_Hindi pic.twitter.com/NL2LDiJvh6
CBSE Class 10th Date Sheet 2020
इसी प्रकार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने क्लास दसवीं के लिए भी टाइम टेबल जारी कर दिया है और इसके अनुसार इसका भी एग्जाम १ जुलाई से १५ जुलाई तक चलेगा. सब्जेक्ट वाइज डेट शीट आप निचे से देख सकते हैं.
प्रिय विद्याथिर्यों,
— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) May 18, 2020
आप सभी से #CBSE की 10वीं की बची हुई परीक्षाओं की डेट शीट साझा कर रहा हूँ। ये परीक्षाएं केवल उत्तर पूर्वी दिल्ली के विद्यार्थियों के लिए होंगी।
मैं आप सभी को आगामी परीक्षाओं के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ।
All the best 👍#StaySafe #StudyWell pic.twitter.com/iEtJ9vgWXX