Sarkari Yojna Hindi

छत्तीसगढ़ एकीकृत किसान पोर्टल kisan.cg.nic.in रजिस्ट्रेशन, आवेदन फॉर्म, Login, पंजीकरण

Chhattisgarh Ekikrit Kisan Portal :- नमस्कार दोस्तों, छत्तीसगढ़ राज्य के किसानों के लिए एक अच्छी खबर है, सरकार द्वारा चलाई जा रही कई प्रकार की योजनाओं का लाभ सीधे किसानों को पहुँचाने के लिए सरकार ने एक नयी योजना बनाई है, इसे एकीकृत किसान पोर्टल के नाम जाना जाता है. सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए सभी किसानों को पंजीकरण करना होता है, जिससे किसानों को बहुत अलग-अलग पंजीकरण करने से परेशानी होती है.

इसलिए छत्तीसगढ़ सरकार ने एक ऐसी पोर्टल को शुरू किया, जिसके जरिये सभी किसानों को हर एक योजना के लिए पंजीकरण करवाना आवश्यक नहीं है, वे सिर्फ इस “एकीकृत किसान पोर्टल” पर पंजीकरण कर सकते है, और सभी योजनाओं का लाभ उठा सकते है. आज हम आपको इस छत्तीसगढ़ एकीकृत किसान पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन, लाभ, उद्देश्य, आवेदन कैसे करें, पात्रता आदि चीजों की जानकारी साझा करने जा रहे है.

लेटेस्ट अपडेट :- Chhattisgarh Ekikrit Kisan Portal पर ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है, राज्य के सभी किसान योजनाओं के लाभ प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है. छत्तीसगढ़ एकीकृत किसान पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने की सभी जानकारी निचे शेयर की गयी है.

छत्तीसगढ़ एकीकृत किसान पोर्टल 2021-22

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के द्वारा इस “एकीकृत किसान पोर्टल” का शुरुआत किया गया है. राज्य के सभी छोटे एवं मध्यम वर्ग के किसानों के लिए यह पोर्टल की शुरुआत की गयी है. इस पोर्टल के जरिये सभी किसानों को बार-बार सभी योजनाओं में पंजीकरण कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि सभी किसान इस एकीकृत किसान पोर्टल पर पंजीकरण करके ही सभी योजनाओं का लाभ उठा सकते है.

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के पास सभी किसानों का दाता एक जगह इस एकीकृत किसान पोर्टल पर पंजीकृत रहेगा, जिससे किसानों को समय और पैसे में बचत होंगी और प्रणाली में पारदर्शिता आयेंगी. यदि आप भी एक किसान है, तो आप जल्द से जल्द इस छत्तीसगढ़ एकीकृत किसान पोर्टल पर पंजीकरण करे, और सभी योजनाओं का लाभ उठायें.

CG Ekikrit Kisan Portal Registration: Overview

आर्टिकल का नामछत्तीसगढ़ एकीकृत किसान पोर्टल
पोर्टल का का नाम“एकीकृत किसान पोर्टल”
शुरू किया गयाछत्तीसगढ़ सरकार द्वारा
लाभार्थीप्रदेश के किसान
योजना का उद्देश्यकिसानों को एक ही पोर्टल पर पंजीकरण की सुविधा देना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटkisan.cg.nic.in

छत्तीसगढ़ एकीकृत किसान पोर्टल 2021-22 उद्देश्य

छत्तीसगढ़ एकीकृत किसान पोर्टल के माध्यम से किसानों को अलग-अलग सरकारी योजना के लिए पंजीकरण करने के लिए कही भी जाने की जरूरत नहीं है. किसानों को केवल इस पोर्टल पर ही पंजीकरण कराना है और इसके बाद वह सरकार की सभी योजनाओं का लाभ उठा सकते है. इस पोर्टल के कारण समय और पैसे दोनों की बचत होंगी और किसानों को सभी योजनाओं का लाभ बिना किसी रूकावट के मिल सकेगा.

एकीकृत किसान पोर्टल kisan.cg.nic.in रजिस्ट्रेशन के लाभ

  • इस पोर्टल के वजह से अब किसानों को हर एक योजना के लिए पंजीकरण करवाने की जरूरत नहीं है केवल इस पोर्टल पर पंजीकरण करके किसान सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते है.
  • इस पोर्टल के माध्यम से किसानों का एक डेटाबेस तैयार होंगा, इस डेटाबेस के द्वारा सरकार सभी योजनाओं को किसानों के पास बड़ी सरलता से पहुंचा सकेगी.
  • इस एकीकृत किसान पोर्टल पर पंजीकरण करवाने के लिए आवेदन पत्र RAEO के माध्यम से भरा जायेंगा.
  • इस पोर्टल के माध्यम से किसानों से सम्बंधित सभी योजनाओं का लाभ मिल सकेंगा.

एकीकृत किसान पोर्टल 2021-2022 के पात्रता

  • आवेदक किसान छत्तीसगढ़ का स्थाई निवासी होना चाहिए.
  • कृषि समस्त श्रेणी के भूस्वामी और वन पट्टाधारी कृषक होना चाहिए.

एकीकृत किसान पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • मोबाईल नंबर,
  • पासपोर्ट साईज फोटो

छत्तीसगढ़ एकीकृत किसान पोर्टल kisan.cg.nic.in रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

यदि आप छत्तीसगढ़ राज्य के किसान है, तो आपको निचे बताये गए तरीके के अनुसार एकीकृत किसान पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना है :-

  • सबसे पहले आपको इस ऑफिसियल पोर्टल kisan.cg.nic.in से एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करना पड़ेगा.
  • एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद इसका प्रिन्ट निकाल लीजियें.
  • अब आवेदक को आवेदन पत्र में पूछी गयी सभी जानकारियों ध्यान पूर्वक भरनी होंगी.
  • आवेदन फॉर्म में :  कृषक का नाम, पिता का नाम, संबंध, वर्ग, जाति, निवास ग्राम का नाम, विकासखंड, जिला, पूरा पता, ग्राम का नाम, पटवारी हल्का नंबर, ऋण पुस्तिका नंबर, बैंक खाते की जानकारी, कुल भारत रक्बा, आदि की जानकारी भरनी होगी.
  • इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म के साथ सभी जरूरी दस्तावेजों की कॉपी को अटैच करना होंगा.
  • अब आपको इस एप्लीकेशन फार्म को RAEO के पास सत्यापन के लिए जमा कराना होगा.
  • इसके बाद आपके आवेदन फार्म को RAEO समिति में भेजा जायेंगा और समिति द्वारा इस फार्म को संसोधित किया जायेंगा.
  • इस प्रकार आपका एकीकृत किसान पोर्टल पर पंजीकरण सफल होगा.

Important Links

एकीकृत किसान पोर्टल रजिस्ट्रेशनयहां क्लिक करें
Download Application FormClick Here
Official Websitehttps://kisan.cg.nic.in/

यहाँ हमने छत्तीसगढ़ सरकार के इस Ekikrit Kisan Portal Yojana के बारे में जानकारी प्रदान किया है. आप बताये गए तरीके के अनुसार एकीकृत किसान पोर्टल के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है. यदि आपको अभी भी इससे सम्बंधित को सवाल पूछना है, तो आप अपना सवाल निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है.

kvsro

Recent Posts

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 (Released): Check Bhavnagar University Results

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 :- Hello Friends, Bhavnagar University B.Sc Sem 2 Result…

4 months ago

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 (जारी): Check RU BA Part 2 Results

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 :- Hello Friends, Rajasthan University (UNIRAJ) ne BA 2nd…

4 months ago

VKSU UG Admission 5th Merit List डाउनलोड करें @vksuonline.in

VKSU UG Admission 5th Merit List 2023 :- नमस्कार दोस्तों, बिहार की वीर कुंवर सिंह…

4 months ago

Puducherry Police Admit Card 2023 (Released): Constable Exam Call Letter

Puducherry Police Admit Card 2023:- Hello Friends, Puducherry Police ne Constable, Radio Technician & Deck…

4 months ago

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन 2023 ऑनलाइन फॉर्म MSME/ Udyam Registration

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन फॉर्म 2023 :- नमस्कार दोस्तों, यदि आप अपना खुद…

4 months ago

VKSU पार्ट 1 UG एडमिशन 1st Merit List 2023 | ऐसे करें डाउनलोड

VKSU UG Admission 1st Merit List 2023:- नमस्कार दोस्तों, जिन छात्रों ने वीर कुंवर सिंह…

4 months ago